2023 Shayari

Happy New Year 2024 Shayari, New Year Wishes 2024 in Hindi

New Year Wishes 2024 in Hindi: हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले, 2023 जाने के बाद. नव वर्ष की हार्दिक बधाई. Happy New Year 2024 Shayari - नया साल आने वाला है. वर्ष 2023 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर Shayari हिंदी में.

आज हम इस पोस्ट में Happy New Year 2024 Shayari in Hindi के बारे में जानगे. नया साल एक ऐसा दिन होता है, जिस दिन के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार करते है. और उस दिन लोग अपने दोस्तों व् फैमली के साथ मिलकर जश्न मनाते है. इसके साथ ही साथ अपने दिल के करीबी लोगो को नए साल की बधाई भी देते है. और दुआ करते है की उनका नया साल पिछले साल से बहुत ही बेहतर हो. जिसके चलते लोग पहले से ही greeting card आदि की तैयारी आदि में लग जाते है.

ऐसे में यदि आप भी अपने लिए सबसे बेस्ट शायरी की तलाश कर रहे हो, जिसके चलते आप गूगल पर नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी व् Happy New Year Quotes in Hindi आदि लिख कर सर्च कर रहे हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आपकी पसंद के हिसाब से Happy New Year Status Hindi के बारे में बताएगें. जिसको आप अपने फैमली, फ्रेंड्स आदि के साथ शेयर करके उनको saal mubarak wishes कर सकते हो.

happy new year quotes in hindi
happy new year quotes in hindi

Happy New Year Ki Shayari

नया साल हो तुम्हारे लिए खास,

हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,

सपने हो जाएं पूरे.

 इस वर्ष में हो ऐसी बात.

Happy New Year 2024

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,

दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,

ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,

करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,

जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है.

Happy New Year 2023 Shayari, New Year Wishes 2023 in Hindi
Happy New Year 2024 Shayari, New Year Wishes 2024 in Hindi

अब तो शाम-ओ-शहर मुझे, रहता है बस खयाल तेरा,

जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,

और क्या मांगे खुदा से हम,

बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा.

नए साल की शुभकामनाएं

यह पोस्ट भी पढ़े – Love Shayari, Love Shayari in Hindi for GirlFriend

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई,

नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई.

न्यू शायरी 2024

फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायगी,

जिन्दगी जुल्फें नहीं, जो फिर से संवर जायगी,

नए साल में थाम लो हाथ उसका, जो प्यार करे तुमसे,

ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं, जो गुजर जायेगी.

आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे,

ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए,

इसी दुआ के साथ आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे, आपका नाम होगा,

आपके हर कदम पर, दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना, यही हमारी दुआ है,

की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा.

ये साल की हार्दिक शुभकामनायें

यह पोस्ट भी पढ़े – Happy New Year Wishes in Hindi, Happy New Year 2024 Status in Hindi

नया साल ये लाये, सुख बारम्बार अपार,

नया साल बेशुमार मुबारक हो आपको बार-बार.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

नया साल मुबारक हो 2024

हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को,

 नए साल की हार्दिक शुभकामनायें,

ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए.

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,

पहला दिन हैं नये साल का आनन्द लीजिए.

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश,

पुराने साल को अलविदा हैं भाई,

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष.

नववर्ष की शुभकामनायें.

Naya Sal Per Shayari

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,

नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास न हो,

करो खुशियों के साथ नए साल को मंज़ूर.

आई हैं बहार नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई,

नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई.

new year quotes in hindi
new year quotes in hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको नया साल,

हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है.

Happy New Year 2024 Shayari

Happy New Year 2024 Shayari – नया साल आने वाला है. वर्ष 2023 को खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं. हम सभी नव वर्ष 2024 के आगमन को लेकर उत्साहित हैं. दिसंबर से जनवरी आने से केवल महीना ही नहीं बदलता, बल्कि पूरा का पूरा कैलेंडर ही बदल जाता है. इसलिए हम आपके लिए दिल को छू जाने वाली हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 लेकर आये है.

ये SMS नहीं एक प्यार भरा पन्ना हैं,

आपको नया साल मुबारक हो, ये मेरी तमन्ना हैं.

पापा को आज नए साल पर क्या उपहार दूँ,

तोहफे दूँ फूलों के या गुलाबो का हार दूँ,

मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,

जी करता है में आज ही आपके उपर अपनी जिंदगी को वार दूँ.

इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो,

हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो,

कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा,

नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार हमेशा.

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,

चमको तुम जैसे फागुन का महिना,

पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना.

New Year Shayari 2024

हर साल कुछ देके जाता है

हर नया साल कुछ लेके आता है

चलो इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये

नववर्ष आपसे बस यही चाहता है.

नए साल आये बनके उजाले,

खुल जाये आप की किस्मत के ताले,

हमेशा आप पर रहे मेहरबान उपरवाले,

चाँद तारे भी आप पर ही रौशनी डाले.

हर साल कुछ देके जाता है,

हर नया साल कुछ लेके आता है,

चलो इस साल कुछ अच्छा करके दिखाये,

जोभी आपका दिल चाहता है.

new year quotes 2023 in hindi
new year quotes 2024 in hindi

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.

Happy New Year 2024 Hindi

बीत गया जो साल भूल जाये,

इस नये साल को गले लगाये,

करते है हम दुआ रब से सर झुका के,

इस साल के सारे सपने पुरे हो आपके.

इस नए साल में, छोड़कर ये जहां कहीं दूर चले,

मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,

मैं दिल में बसा लूं तुझे और तू छुपा ले.

मुझको अपनी पलकों के तले.

इस साल भी बनी रहे दोस्ती हमारी,

आपस में प्यार की बढती रहे खुमारी,

एक दूजे के सुख-दुःख में रहें साथकभी,

ना छुटे ए दोस्त तेरा और मेरा साथ.

सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे,

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,

दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे.

happy new year ki shayari
happy new year ki shayari

Happy New Year 2024 Shayari in Hindi

हो आपको हर शाम मुबारक,

हर चांदनी की रात मुबारक,

इस नव वर्ष 2024 का,

हर एक पल हो आपको मुबारक.

चलता रहेगा ये ज़िन्दगी का कारवाँ यूँही साल गुजरते जायेंगे

मगर वो लम्हे जो संग आपके बिताये है हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे.

फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,

प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,

दिसम्बर नए साल की याद दिलाता है,

नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है.

ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,

दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही खयाल है,

ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,

करते है तेरा इंतजार हम आज भी देखो,

जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है.

New Year 2024 Shayari

फूल हैं गुलाब का सुगंध लीजिए,

पहला दिन हैं, नये साल 2024 का आनन्द लीजिए.

happy new year 2023 shayari in hindi
happy new year 2024 shayari in hindi

भुला दो बिता हुआ कल,

दिल में बसाओ आने वाला कल,

हँसो और हँसाओ जो भी हो पल,

खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल.

नव वर्ष में नयी पहल हो,

आने वाला ऐसा लम्हा हो,

मुश्किल रास्ता तुम्हारी आसान हो,

उलझी जा रही जो तुम्हारी पहेली,

इस नए साल में, उसका भी सुन्दर हल हो.

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं, कोई हम से,

पहले विश न कर दे आपको,

इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

Happy New Year 2024 Wishes in Hindi

नववर्ष का पत्र खोलने से पहले आपको,

मेरा नमस्ते, ऊँगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना,

बूलबूल की जिंदगी है पेड़ो की डाल पर,

नया साल मुबारक हो इस ग्रीटिंग कार्ड पर.

नयी सुबह नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी मुस्कराहट के साथ,

आपको नया साल मुबारक हो,

ढेर सारी दुआओं के साथ.

रब करे ये साल आपको रास आ जाये,

जिसे आप चाहै, वो आपके पास आ जाये,

आप इस साल कुंवारे न रहे,

आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये.

जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है,

इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है,

हर रोज़ नया कुछ सीखते रहिये,

कभी न कभी तो काम आएगा,

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.

हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024

New Year Wishes 2024 in Hindi: हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले, 2023 जाने के बाद. नव वर्ष की हार्दिक बधाई.

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” 2024
के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,

मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार

मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का,

दीदार खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष का.

नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,

हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष,

आप और आपके परिवार को,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये नया साल रहे सबसे कूल,

माफ़ कर गलतिया जाओ भूल,

नाराजगी का ना रहे कोई नाम,

2024 में आपके बने सारे काम.

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,

क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,

हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,

लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो.

आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए,

होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही,

 गुम हो गए आलम यह है, देखते,

ही देखते ज़िन्दगी के सालों में,

एक और साल कम हो गए.

Happy New Year 2024 Status in Hindi

सूरज निकलता हैं पूरब की ओर से,

नया साल मुबारक हो आपको मेरी ओर से.

एक खूबसूरती, एक ताज़गी, एक सपना, एक सच्चाई,

एक कल्पना, एक एहसास, एक आस्था, एक विश्वास,

यही है एक अच्छे साल की शुरुआत,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

दिन को रात से पहले चांद को सितारों से पहले,

दिल को धड़कन से पहले और आपको सबसे पहले.

रात का चाँद  सलाम करें आपको,

परियों की आवाज़ आदाब करे आपको,

सारी दुनिया को खुश रखने वाला ख़ुदा,

नए साल के हर पल में खुश रखे आपको.

2024 Happy New Year

भुलाकर सारे दुःख भरे पल,

दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,

क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल.

कुछ सुख और कुछ गम देकर टल गया,

ज़िन्दगी का एक और सुनहरा साल निकल गया.

ना होटल जाएगे ना डिस्को जाएगे,

भगवान MAHAKAAL के भक्त हैं,

उनके चरणो में नया साल बनाएगे.

नव वर्ष की यही कामना, न काँटे हो तेरी राहो में,

चाँद सितारे सूरज सारा, जहाँ हो तेरी बाहों में.

New Year Wishes 2024 in Hindi

जिंदगी का फैसला भी कितना अजीब हैं,

शामें कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं,

और हम इस Happy New Year पर भी आपको सही समय पर पाए है.

नए वर्ष की नई प्रभा में,

सपने सजाओ जीवन में,

सपनों को पूरा करके दिखाओ,

हर दिन को जियो जीवन में.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश,

पुराने साल को अलविदा हैं भाई

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,

बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,

और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर”

के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरत नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जायेंगे,

आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.

भुलाकर सारे दुःख भरे पल,

दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ कल का चाहे जो भी हो पल,

क्युकी आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल.

सबके दिल में हो सबके लिए प्यार,

आने वाली हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,

न्यू इयर को हम सब करें वेलकम.

जो गुजरे साल हुआ इस साल ना हो,

उन का इकरार हो इनकार ना हो,

मेरी बाहों मे उनकी बाहें हो,

खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो.

2024 हैप्पी न्यू ईयर

हॅसते हैं तो भी आँखों में नमी आ जाती हैं,

ना जाने ये कैसी यादें हैं जो दिल में बस जाती हैं,

करते हैं दुआ इस नए साल के अवसर पर,

 मेरे दोस्तों के लबों पर सदा मुस्कान रहे,

क्युकी उनकी हर मुस्कराहट हमे,

ख़ुशी दे जाती हैं. हैप्पी न्यू ईयर,

दोस्तों, तुम मेरी जान हो दोस्तों.

ये कैसा तेरा ख्याल है जो,

हमारा हाल बदल देता,

तू उस दिसंबर की तरह है,

जो पूरा साल बदल देता है.

भवरें झूमेंगे जब तक फूलों की डाल पर,

देता रहूँगा शुभकामनाएँ तुम्हें

हर नए साल पर.

प्यार अगर सच्चा हो तो कभी नहीं बदलता

पुराना साल नए साल के लिए कभी रुकता नही.

happy new year quotes in hindi
happy new year quotes in hindi

ग्रीटिंग कार्ड हैप्पी न्यू ईयर Shayari

भुला कर सारे दुःख भरे पल,

दिल में बसा लो आने वाले कल को

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,

क्युकी आ रहा हैं नया साल लेकर खुशियों के पल.

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई,

नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई.

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.

जब तक तुमको ना देखूं,

मेरे दिल को करार ना आएगा,

तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,

नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा.

Happy New Year 2024

सप्ताह के 7 दिन हों मंगलकारी,

बारह महीनों के 365 दिन हों शुभ फलकारी,

सुख-समृद्धी, सफलताएँ चुमें कदम तुम्हारी,

नववर्ष में है यह शुभकामनाएँ हमारी.

काल करे सो आज कर,

आज करे सो अब, Network Busy हो जाएगा,

तो Wish करेगा कब,

इसलिए सभी को Advance में नव वर्ष

 की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

आप जहाँ जाए वहां से करें फ्लाई आल टियर,

सब लोग आपको ही माने अपना डिअर,

आपकी हर राह हो ऑलवेज क्लियर,

और ऊपर वाला दे आपको एक झक्कास न्यू इयर.

 

यह वक्त भी गुजर जायेगा,

कुछ ही वक्त में नया साल आ जायेगा,

आज ही आपको ‘Happy New Year’ कह दूँ,

वरना मुझसे पहले बाज़ी कोई और मार ले जायेगा.

नए साल की शायरी 2024 की

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

भुलाकर सारे दुःख भरे पल,

दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,

क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल,

नव वर्ष की शुभकामनायें.

जनवरी का महीना आया है,

साथ में खुशियां लाया है,

साल आपका अच्छा जाए,

यही हमने रब से दुआ मांगी है.

अनगिनत महुब्बते और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ,

आपको नया साल मुबारक हो ढेर सारी दुआओं के साथ.

2024 Happy New Year Sayari

नव वर्ष की पावन बेला में हैं

यही शुभ संदेश,

हर दिन आए आप के जीवन में

लेकर ख़ुशियाँ विशेष,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

happy new year 2023 wishes hindi
happy new year 2024 wishes hindi

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल,

तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल,

खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट,

तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,

पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म,

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई.

नव वर्ष 2024 की बहुत बहुत बधाई.

Happy New Year Shayari 2024

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,

खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,

आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,

महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष.

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ.

आया नया साल हँसाने वाला,

हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी,

हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वाला,

नए साल की हार्दिक शुभकामनाए.

बीत गया जो साल भूल जाएं,

नए साल को हंस कर गले लगाएं,

करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,

इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.

Happy New Year 2024 Wishes Hindi

मेरी दुआ है कि आपको आने वाले साल में सभी खुशियां मिले,

52 हफ्ते कामयाबी मिले और 365 दिन मजेदार रहे,

मेरे अलावा आपके उपर किसी और की नज़र न लगे.

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,

जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,

नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,

हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं.

हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को,

नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनायें ,

ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए.

आशा है यह नया साल आपके लिए

ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए,

नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं.

New Year Wishes in Hindi 2024

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,

और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.

happy new year 2023 quotes in hindi
happy new year 2024 quotes in hindi

आपकी राहों में फूलों को,

बिखराकर लाया है नववर्ष,

महकी हुई बहारों की,

खुशबू लाया है नववर्ष.

नववर्ष की शुभकामनायें

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,

क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,

बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,

करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर.

आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

2024 Ki Shayari

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,

चमको तुम जैसे फागुन का महिना,

पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना.

भुलाकर सारे दुःख भरे पल,

दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल,

क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल.

नव वर्ष की शुभ कामनायें.

एक खूबसूरती, एक ताज़गी,

एक सपना, एक सच्चाई,

एक कल्पना, एक एहसास,

एक आस्था, एक विश्वास,

यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत.

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,

क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,

हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,

लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो.

Naya Sal Per Shayari

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,

क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,

बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,

करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर.

happy new year status hindi
happy new year status hindi

रातें हैं अँधेरी लेकिन दिन में है उजाला,

दुआ करता हु आप का हर दिन हो निराला,

सो मेरे प्यारे कभी भी न डरना जिंदगी सेे,

मुबारक हो आपको नया साल पुरे दिन से.

जब से ये नया साल आया,

जुबा पे तेरा नाम लाया,

छुपते – छुपते मिलना हैं होता,

मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया.

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

न्यू इयर 2024 को हम सब करें वेलकम.

नया साल मुबारक हो 2024

देखो नूतन वर्ष हैं आया,

धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,

एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,

एक विश्वास एक सपना,

एक सच्चाई एक कल्पना,

यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.

नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

आशा है यह नया साल आपके लिए,

ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए.

नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,

और इश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.

इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

सुख, समृद्धि और शांति हो,

नववर्ष में आपकी खूब तरक्की हो,

इस नए साल में सभी पूरी हो आशायें,

इस नए साल के साथ आपको और मेरी खूब सारी मस्ती हो.

न्यू शायरी

कोई दुःख न हो कोई गम न हो,

कोई आंख कभी भी नम न हो,

कोई दिल किसी का न तोड़े,

कोई साथ किसी का न छोड़े,

बस प्यार का दरिया बहता हो,

ये काश 2024 ऐसा हो.

मुबारक हो आपको नए वर्ष का महिना,

चमको तुम जैसे तारो का नगीना,

पतझड़ न आये आपकी जिन्दगी में,

यही है बस दोस्त अपने दिल कि तम्मना.

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से.

“नया सवेरा नयी किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,

आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें,

ढेर सारी दुआओं के साथ.

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,

आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,

मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार.

new year status in hindi
new year status in hindi

इस नए साल खुशियों की बरसात हों,

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,

रंजिशें नफरतें मिट जाये सदा के लिए,

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों.

जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,

हर गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले,

ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया,

सबको माफ कर देना न्यू ईयर से पहले,

क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले,

इसलिए दिल को साफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले,

कही कोई ये मैसेज न भेज दे हमसे पहले,

इसलिए मैसेज भेजा हमने न्यू ईयर से पहले.

पुराना साल सब से हो रहा है दूर,

क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास ना हो तूम,

करो खुशियों के साथ नया साल को मंजूर.

सूरज की तरफ चमकती रहे आपकी जिंदगी,

और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,

इन्ही दुआओं के साथ आपको,

नए साल की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं.

कुछ इस तरह से नए साल की शुरुआत होगी,

चाहत अपनों की सबके साथ होगी,

न फिर गम की कोई बात होगी,

क्योकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

न जरुरत है चाँद सितारों कि,

न जरुरत है फाल्तू यारों की,

एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा,

जो खाट लगा दे हज़ारों की.

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर

क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर

पुरानी यादे सोचकर उदास न हो तुम

नया साल आया है चलो

धूम मचाले, धूम मचाले धूम

हर वर्ष एक नया नववर्ष आता है,

और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है,

ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है,

आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है.

जब से ये नया साल आया,

जुबा पे तेरा नाम लाया,

छुपते – छुपते मिलना हैं होता,

मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया.

खुशियों के लिये तैयार हो जाये,

मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये,

आने वाली है जो नए साल की शाम,

उस शाम के लिए तैयार हो जाये.

पुराना साल सबसे हो रहा है अब दुर,

क्या किया जाये यही है कुदरत का दस्तूर,

बीतें लम्हे सोच कर उदास न हो तुम्,

मिलके करते हैं खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.

आने वाले खास लम्हे मुबारक,

आँखों में सजने वाले नए ख्वाब मुबारक,

नया साल जो लेकर आएगा,

खुशियाँ हज़ार मुबारक.

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,

चाहत अपनों की सबके साथ होगी,

न फिर गम की कोई बात होगी,

क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी.

saal mubarak wishes
saal mubarak wishes

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,

खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको,

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,

बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,

हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,

1 जनवरी का इंतजार नहीं करते.

नया साल मुबारक हो

फूल खिलते रहे जीवन की राह में,

ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,

हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,

ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको.

लम्हां-लम्हां वक्त गुजर जाएगा,

एक दिन बाद नया साल आएगा,

आज ही आपको विश कर देता हूँ,

वरना आपको बधाई देने का हक,

हमसे पहले कोई और ले जायेगा.

भुला दो बिता हुआ कल,

दिल बसाओ आने वाला कल,

हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,

खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल.

नये वर्ष की नयी किरण नया तुम्हें उपहार मिले,

रहें आप चाहे जितनी दूर आपको मेरा प्यार मिले.

नए वर्ष की नई प्रभा में, सपने सजाओ,

जीवन में सपनों को पूरा करके दिखाओ,

हर दिन को जियो जीवन में,

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द आपके सहते हैं,

कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,

इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी.

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,

आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,

हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,

हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी होगा आपका.

मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,

की खुद को उनके लिए निसार कर दू,

करू मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,

और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.

इस नए साल खुशियों की बरसात हों,

प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,

रंजिशें नफरतें मिट जाये सदा के लिए,

सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों.

नया साल आए बनके उजाला,

खुल जाये आपकी किस्मत का ताला,

हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,

यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला.

नववर्ष का पत्र खोलने से पहले आपको मेरा नमस्ते,

ऊँगली में अंगूठी, अंगूठी में नगीना,

बूलबूल की जिंदगी है पेड़ो की डाल पर,

नया साल मुबारक हो इस ग्रीटिंग का.

नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ तेरे ही नाम,

होगी चाहत की एक अलग मुकाम,

करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम.

happy new year in hindi language
happy new year in hindi language

सदा दूर रहो ग़मों की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाईयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से.

सोचो मत जिंदगी कैसी होगी,

सुबह के बाद शाम भी होगी,

ना डरना अंधेरे से, जीते नही तो क्या हुआ,

हार के अनुभव से जीत भी होगी,

नए साल की शुभकामनाओं के साथ खुशियाँ भी होंगी.

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,

क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,

करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी,

आओ मिलकर मनाये जश्न नयी साल की ख़ुशी के साथ,

नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.

आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी,

ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट रिस्क हैप्पी हैप्पी.

वैरी हैप्पी न्यू इयर

साल की है ये आख़री रात, सुबह के नए दिन के साथ,

करनी है दिल की बात, लेके हाथो में तेरा हाथ,

भूल जाओ बीता हुआ कल दिल में बसा लो,

आने वाली पल खुशियां लेकर आएगा,

आने वाला कल Happy New Year 2024 जब हमारे साथ है.

तेरी दुनिया में कोई गम न हो,

तेरी खुशियां कभी कम न हों,

ऐ खुदा मेरे दोस्तों को इस नये साल ऐसी GF दे,

जो सन्नी लियोनी से कम न हो.

नए साल में गुलाब ढ़ेरों खिलाने है,

रूठे हुए दोस्त सारे मनाने है,

बंद आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,

पलकों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं.

पुराना साल सब से हो रहा है दूर,

क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,

बीती यादें सोच कर उदास ना हो तूम,

करो खुशियों के साथ नया साल को मंजूर.

हम आपके दिल में रहते है,

सारे दर्द आपके सहते है,

कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,

इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते है.

इस रिश्ते को यू ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का,

बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना.

जनवरी गयी, फरवरी गयी, गये सारे त्यौहार,

नये साल की बेला पर झूं रहा संसार,

अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,

मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल.

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,

नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया.

भूल जाओ बीते हुए कल को,

दिल में बसा लो आने वाले कल को,

मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,

खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल.

happy new year 2023 images in hindi
happy new year 2024 images in hindi

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,

न्यू इयर को हम सब करें वेलकम,

नए साल कि शुभकामनाये

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना,

चमको तुम जैसे फागुन का महिना,

पतझड़ ना आये तेरी जिन्दगी में,

यही हैं दोस्त अपनी तम्मना.

आपके सारे गम मेरी खुशियों से तोल दूँ,

अपने सारे राज आपके सामने खोल दूँ,

कोई मुझसे पहले न बोल दें,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूँ.

इस साल आपके जीवन में रहे खुशियों का धमाल,

दौलत की न हो कमी और आप हो जाए मालामाल,

मुस्कुराते रहो हमेशा और ठीक रहे सदा आपका हाल,

तहे दिल से मुबारक हो आपको आपका ये नया साल.

दिल से निकली दुआ है हमारी,

जिंदगी में मिले आपको खुशियाँ सारी,

गम न दे खुदा आपको कभी,

चाहे एक खुशी कम कर दे हमारी.

हैप्पी न्यू ईयर 2024

हर नया साल आएगा,

हर पुराना साल जाएगा,

पर तेरा यह यार तुझको,

कभी भुला ना पाएगा.

I Αm sorry एक बुरी खबर है मुझे भूल जाना प्लीज,

मैं कुछ दिनों के बाद तुम्हे हमेशा के लिए,

छोड़ कर चला जाऊंगा. तुम्हारा अपना प्यारा 2024.

जो गुज़रे साल हुआ इस साल ना हो ,

उनका इक़रार हो इनकार ना हो,

मेरी बाहों में उनकी बाहें हो ,

भगवान् कुछ ऐसा ही नया साल हो.

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,

क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,

बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,

करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर.

हमें यकीन है नया साल बहुत सारी खुशियाँ लाएगा,

हमारी शुभकामनाएँ कबूल कीजिए,

नए साल की वरना ये मौका फिर अगले साल ही आएगा.

नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,

नया साल मुबारक 2024 आपके नाम हो.

रात का चाँद सलाम करे आपको,

परियो की आवाज़ आदाब करे आपको,

सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,

न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको.

खुशियों के लिये तैयार हो जाये,

मस्ती और नई उमंग के लिए तैयार हो जाये,

आने वाली है जो नए साल की शाम,

उस शाम के लिए तैयार हो जाये.

इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,

दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,

बहुत प्यारा सफर रहा 2023 का,

बस ऐसा ही साथ 2024 में भी बनाये रखना.

जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ,

फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ.

naya sal ka shayari
naya sal ka shayari

ये फूल बाग़ बहारे, तुम्हे मुबारक हो,

गगन के चाँद सितारे तुम्हे मुबारक हो,

जंहा भर की दुआएं और खुशिया तुमको मिले,

इस नव वर्ष की फिजायें तुम्हे मुबारक हो.

इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,

दौलत की ना हो कमी आप हो जायें मलामाल,

हसते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल.

आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान,

सब लोग आपको ही माने अपना प्यार,

आपकी हर राह हो हमेशा साफ़,

और खुदा दे आपको एक झकास नया साल.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को काफी पसंद आई होगी. यदि आपको इससे व् किसी और टॉपिक से जुडी कोई भी जानकारी व् सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स करके पूछ सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Back to top button