AI 3D Photo Kaise Banaye Free Mein | Google Gemini Prompt

आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि गूगल gemini का इस्तेमाल करके आप कैसेए 3 डी इमेज बना सकते हैं. जो कि एकदम से रियलिस्टिक होते हैं और वो एक कंप्यूटर डेस्क के सामने पड़े हुए रहते हैं,
तो अगर आप भी इस तरीके के नॉर्मल से फोटो को 3D फोटो में कन्वर्ट करना चाहते हैं और बनाना चाहते हैं तो आपको एक प्रॉन्प्ट की जरूरत होगी और उसे प्रॉन्प्ट का कॉपी लिंक नीचे है.
आप उसे डायरेक्ट कॉपी कीजिए और कॉपी करने के बाद अपने फोन के अंदर गूगल gemini ऐप को ओपन कीजिए
और ओपन करने के बाद फिर आप सभी को वहां पर Banana इमेज के ऊपर सेलेक्ट करना है
और उसके बाद फिर आपको वह प्रॉन्प्ट को पेस्ट करना है
और तुरंत ही आप सभी को 1 से 2 मिनट में गूगल gemini आपका नॉर्मल इमेज को एक 3D इमेज में बना सकता है
और फिर जब आपका इमेज बन जाए तो उसे आप डाउनलोड कीजिए और जहां मर्जी वहां पर आपसे शेयर कीजिए

प्रॉन्प्ट का कॉपी लिंक आपको नीचे
Create a 1/7 scale highly detailed and realistic figurine based exactly on the reference photo, placed on a modern computer desk in a real office environment.
The figurine stands on a round transparent acrylic base (without any text or logos).
On the computer monitor screen, display the ZBrush modeling process of the same figurine, showing the 3D sculpting software interface in progress.
Next to the monitor, place a BANDAI-style toy packaging box with detailed and colorful printed artwork, designed professionally and realistically.
The environment should include typical office elements (keyboard, mouse, pens, papers) with realistic lighting, making the scene immersive and natural.
The final image should be in realistic photographic style, with sharp focus on the figurine and packaging, and slight depth of field effect.