How ToiOSiPhone

Block Number Unblock in iPhone, Block Number Ko Unblock Kaise Kare

आज मैं आपको बताऊंगा Block Number Ko Unblock Kaise Kare in iPhone, Block Number Unblock in iPhone वो भी हिंदी में की How to Unblock Blocked Numbers on iPhone in Hindi.

How to Unblock Blocked Numbers on iPhone in Hindi

आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप अपने iPhone के अंदर अपने ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं और ब्लॉक नंबर पर कॉल कैसे कर सकते हैं

दोस्तों यह चीज करना काफी मुश्किल काम है अगर सामने वाले ने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है तो जब भी आप उसके नंबर पर कॉल लगाते हैं तो आपको एक ही मैसेज आता है कि जिस नंबर से आप बात करना चाहते हैं वह अभी व्यस्त है और इसी के कारण आप उस व्यक्ति से बात नहीं कर पाते हैं,

Block Number Ko Unbock Kaise Kare in iPhone

इसके लिए आपको एक App अपनी आईफोन के अंदर App Store से डाउनलोड करना होगा उसका डायरेक्ट लिंक मैंने आपको नीचे दे रहा हूं जहां से आप उस आपको अपने आईफोन के अंदर इंस्टॉल कर सकते हैं

यह App सभी iPhone के अंदर Support करता है तो आपको टेंशन लेने की बात नहीं है

तो इस App की खास बात यह है कि आपको इसमें किसी भी प्रकार से कोई भी साइन अप या साइन इन नहीं करना है बिना अकाउंट बनाए ही आप किसी को भी उसका नंबर डालकर यहां से कॉल कर सकते हैं कॉल कैसे करना है आगे मैं आपको बताता हूं,

Block Number Par Call Kaise Kare iPhone Me

Step 1. सबसे पहले आपको App ओपन करना है

Step 2. अब आपको अपना कंट्री कोड सेलेक्ट ( Like for India +91 ) कर लेना है

Step 3. जिसने भी आपको ब्लॉक किया है उसका नंबर ( Example +91 XXX XX XXXXX )आप यहां पर इंटर कीजिए

Step 4. Call के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए

Step 5. यहां पर आपको कॉलिंग रेट बताएगा और वापस से कॉल का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए

Step 6. अब कुछ ही देर में आपका Call Blocked Number पर कॉल लग जाएगा

तो कुछ इस तरीके से आप अपने आईफोन से किसी भी Blocked Number पर Call कर सकते हैं इसका मतलब जिसने भी आपके नंबर को ब्लॉक किया होगा, उस नंबर पर आप इस App के द्वारा कॉल लगा सकते हैं और ब्लॉक नंबर पर वापस से बात कर सकते हैं इसी तरीके से हम आपके लिए और भी तरीके लाते रहते हैं तो आप हमें फॉलो कर सकते हैं

The app was not found in the store. 🙁

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button