How To

My Activity Google Com Delete All Search History | My Activity Google Com Delete | myactivity.google.com | My Activity Google Delete कैसे करे?

My Activity Google Com Delete करने के लिए google management account में आकर अपने स्पेसिफिक प्लेटफार्म की history डिलीट कर सकते हो.

My Activity Google Com Delete करने के लिए आपको अपने मोबाइल / कंप्यूटर में browser को ओपन कर लेना है. और उसके बाद आपको google account लिंक पर click करके आपको अपने google account में आ जाना है. और उसके बाद आपको Data & Privacy पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको Web & App Activity पर क्लिक करना है या फिर आप सीधे My Activity पर भी क्लिक कर सकते है. इसके बाद आपको आपके फ़ोन की सभी activity देखने को मिलेगी. जिसके साथ में दिए गये cross icon पर क्लिक करके आप अपनी activity को डिलीट कर सकते हो.

यदि आप चाहते हो की एक साथ आप अपने स्पेसिफिक पुरे प्लेटफार्म की activity को डिलीट करे तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस प्लेटफार्म को सेलेक्ट करना होगा, जिसकी आप activity डिलीट करना चाहते हो और उसके बाद आपको Manage history पर क्लिक करके आपको Delete वाले आप्शन पर क्लिक करके Delete all time वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा और उसके बाद फिर Delete Button पर क्लिक करना है. अव आपकी google activity डिलीट हो जाएगी.

myactivity.google.com क्या है.

उत्तर – myactivity.google.com यह एक गूगल की वेबसाइट है. और इस वेबसाइट में आपकी हर वो जानकारी है, जो आपने अपने फ़ोन में सर्च किए है. देखे है. या फिर आपने कही घूमने गये है. तो आपकी लोकेशन की history है. सीधा कहु तो आपका वो सारा कला चिटा है, जो आपने फ़ोन नया लेने के बाद Google में कुछ में use किए है. उन सभी का history आपको यहाँ मिलेगा जिसे आप अपने से Delete कर सकते है.

ये तो आप सभी को पता ही होगा की आज के समय हम सभी लोग मोबाइल व् कंप्यूटर के उपर पूरी तरह निर्भर हो चुके है, ऐसे में चाहे हमे कुछ सीखना होता है या फिर हमे अपना टाइम पास करना होता है तो ऐसे में हम अपने डिवाइस का ही सहारा लेते है, जिसके अंदर हमारा google account होता है, जोकि हमारी सभी activity को रिकॉर्ड करके रखता है और हम अपनी history डिलीट करके समझते है की अब हमारा डाटा google के पास available ही नही है, जोकि बिलकुल आप गलत हो.

My Activity Google Com Delete
My Activity Google Com Delete

क्युकी google आपकी सभी activity को अपने पास रिकॉर्ड करके रख लेता है, जिससे की वो आपके interest के हिसाब से ही आपको आपके YouTube और google में results दिखा सके. ऐसे में अगर आप भी अपने my activity history को डिलीट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की my activity google com delete कैसे करे या फिर my activity google com delete all search history को कैसे रोके, जिससे की आप कभी भी उसको एक्सेस कर सके तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बताएगें की delete my activity automatically कैसे करे. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

My Activity Google Delete कैसे करे ?

यदि आप भी चाहते हो आपके मोबाइल या कंप्यूटर में लोग my activity google की history न देख सके, जिसके चलते ऐसे में आप उस my activity को डिलीट करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की my activity google com को डिलीट कैसे करे तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको My Activity Google Delete कैसे करते है के बारे में बारीकी से बताएगें.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको google account लिख कर सर्च करना है.
  • इसके बाद आपको google account के ऑफिसियल लिंक पर क्लिक करके google account की प्रोफाइल पर आ जाना है.
  • अब आपको Data & Privacy पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Web & App Activity वाले आप्शन पर क्लिक करना है यदि आप चाहो तो सीधे My Activity वाले आप्शन पर भी क्लिक कर सकते हो.
My Activity Google Delete
My Activity Google Delete
  • आपके सामने आपके फ़ोन की पूरी history दिखाई देने लग जाएगी, ऐसे में वो चाहे कोई YouTube हो या फिर google या फिर कोई location ही क्यों न हो. आपके सामने सब कुछ आ जायेगा.
  • यदि आप किसी स्पेसिफिक history हो डिलीट करना चाहते हो तो ऐसे में आपको history के साइड में cross icon पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको delete पर क्लिक करना है.
My Activity Google
My Activity Google

YouTube History Delete

  • यदि आप चाहते हो की स्पेशल YouTube की history को डिलीट करना है या देखना चाहते हो तो ऐसे में आपको सीधे YouTube History वाले आप्शन पर क्लिक करना है
  • अब Manage history पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने आपके सिर्फ YouTube की ही history दिखाई देंगी, अगर आपको कोई सिंगल history डिलीट करनी है तो आपको उस हिस्ट्री के कार्नर में cross icon पर क्लिक करना होगा.
My Activity Delete
My Activity Delete
  • यदि आप चाहते हो की एक साथ आपके YouTube की पूरी history डिलीट हो जाये तो ऐसे में आपको DELETE वाले DROPDOWN आप्शन पर क्लिक करके Delete all time को choose करना है और उसके बाद आपको delete वाले बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपकी YouTube Activity डिलीट हो जाएगी.
My Activity Google Com Delete All Search History

Web History Delete

  • ठीक इसी प्रकार यदि आप सिर्फ web history डिलीट करना चाहते हो तो ऐसे में आपको YouTube history डिलीट करने वाले प्रोसेस को ही follow करना होगा. बस आपको starting में YouTube की जगह web को सलेक्ट करना होगा.

Read More: Truecaller App Country | Truecaller Which Country App | Truecaller Kis Country Ka Hai | Spotify Kis Desh Ka Hai

Read More: You Need The Official WhatsApp To Use This Account Problem Solution

My Activity Google Com Delete न होने के लिए क्या सेटिंग्स ON करे ?

यदि आप चाहते हो की आपके google की किसी भी प्रकार की कोई भी activity delete न हो तो ऐसे में आप उसको off करना चाहते हो, जिससे की एक स्पेसिफिक टाइम के बाद भी आपकी google activity को देख सके तो ऐसे में आपको निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे की आप my activity delete करने से रोक सकोगे.

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में google को ओपन करके google account में लॉग इन हो जाना है, अब आपको Data & Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको History Settings के निचे दिए गये Web & App Activity वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब Manage all Web & App Activity पर क्लिक करना है.
Delete My Activity Automatically
Delete My Activity Automatically
  • इसके बाद आपको Auto delete (On) वाले आप्शन के निचे दिए गये Deleting activity older than 36 months वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको Don’t Auto Delete Activity वाले आप्शन को सेलेक्ट करना है और उसके बाद next button पर क्लिक कर देना है.
My Activity Google Com
  • अब फिर से आपको Confirm Button पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके google की activity automatic कभी भी डिलीट नही होगी और आप जब चाहे तब एक्सेस कर सकते हो.
myactivity.google.com

Note: यदि आप चाहते हो की आपके फ़ोन की किसी भी activity को google track न करे तो ऐसे में आपको google Activity को off करना होगा, जिसके लिए आपको History Settings के अंदर ही Turn Off का आप्शन देखने को मिलेगा, जिसको आपको बंद कर देना है, जिसके बाद आपकी google आपके फ़ोन की activity को track नही कर सकेगा.

निष्कर्ष: My Activity Google Com Delete

My Activity Google Com Delete करने के लिए google ऐप को ओपन करना है. फिर Personal Info के ऑप्शन में आकर Manage Your Data & Privacy पर क्लिक करना है. फिर Web एंड App Activity पर क्लिक करके यहाँ से आप अपने All Search History को बड़े आराम से डिलीट कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को My Activity Google Com Delete व् My Activity Google Com Delete All Search History के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button