How ToJio

Jio Ka Number Kaise Nikale | Jio Ka Number Kaise Nikale USSD Code

Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ का नंबर निकालने के लिए 5 Best तरीक़ा है. 1. Miss Call, 2. SMS, 3. Mobile सेटिंग, 4. MyJio App 5. कॉल करके.

Jio Ka Number Kaise Nikale – जिओ सिम का नंबर निकालने के लिए सबसे आसान तरीक़ा एक नहीं पांच हैं. तो अगर आप सभी को भी अपने जिओ सिम का नंबर निकालना है या फिर चेक करना है USSD Code के माध्यम से या फिर Code के माध्यम से तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ते रहिए.

Jio Ka Number Kaise Nikale

जिओ का नंबर निकालने के लिए 5 Best तरीक़ा है.

  1. अपने जिओ नंबर से 1299 पर miscall करके,
  2. SMS करके,
  3. MyJio App से,
  4. Mobile की Settings से,
  5. किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके.

Jio Ka Number Kaise Nikale USSD Code

जिओ का नंबर निकालने के लिए USSD Code: *1# पहले सिम के लिए एवम् *2# दूसरे नंबर के सिम के लिए है. लेकिन यह दोनों Code काम नहीं करते है. तो आप अपना समय बर्बाद ना करें. इसी लिए मैंने ख़ुद से इन दोनों कोड का जाँच किया, तो पाया कि ये दोनों कोड working नहीं है.

Jio Ka Number Kaise Nikale USSD Code

#1. Jio Number Check Kaise Kare

Miss Call करके Jio का नंबर कैसे निकाले: जिओ नंबर चेक करने के लिए अपने जिओ SIM से 1299 पर Miss Call कीजिए फिर उधर से रिप्लाई में आपको आपके Jio Number के साथ आपका Plan का Details भी आ जाएगा. तो इस तरह से आप अपना जिओ नंबर चेक कर सकते है.

जिओ नंबर चेक कैसे करें

#2. Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

SMS या मैसेज भेज कर जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले: जिओ SIM का नंबर निकालने के लिए अपने Jio Number से 199 पर BAL लिखकर मैसेज भेजना है. फिर JE-JioBal की तरफ़ से आपका जिओ नंबर का Plan डेटेल्स एवम् आपका जिओ सिम का नंबर भी आपको पता चल जाएगा. इस तरह से आप मैसेज भेज कर अपना जिओ सिम का नंबर निकाल सकते है.

Jio Sim Ka Number Kaise Nikale

#3. Jio Ka Number Kaise Dekhe

मोबाइल की setting से जिओ का नंबर कैसे देखे: Jio का नंबर देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग में जाये. फिर Connection के ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर इसके बाद Sim मैनेजर के ऊपर टैप करे. अब आपका Jio का नंबर दिख जाएगा.

Jio Ka Number Kaise Dekhe

#4. My Jio App से जिओ नंबर कैसे पता करें

जिओ सिम का मोबाइल नंबर पता करने के लिए My Jio App को ओपन करे और फिर थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर आपका जिओ मोबाईल नंबर दिख जाएगा. इसी तरह से आप बिना किसी कोड के आप अपना जिओ नंबर निकाल सकते है.

 My Jio App से जिओ नंबर कैसे पता करें

#5. किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके. अपना मोबाइल नंबर जाने

जी हाँ. दोस्तों यह सबसे आसान तरीक़ा है. अपना किसी भी Sim का नंबर पता करने के लिए चाहे वो Jio, Airtel, idea, Vodafone या VI ही क्यों ना हो आप किसी दूसरे नंबर पर कॉल करके अपना नंबर पता कर सकते है.

निष्कर्ष: Jio Ka Number Kaise Nikale

जिओ का नंबर निकालने के लिए 5 Best तरीक़ा है. 1. Miss Call से, 2. SMS से, 3. Mobile सेटिंग से, 4. MyJio App से 5. कॉल करके.

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button