Breaking News

Poonam Pandey News in Hindi: Cervical Cancer Kya hota hai, Symptoms, Poonam Pandey Death, Husband, Biography and more

इस पोस्ट में जानते हैं Poonam Pandey News in Hindi और साथ में Cervical Cancer Kya hota hai, Symptoms, Poonam Pandey Death, Husband, and more.

Poonam Pandey News in Hindi: सिनेमा जगत से एक बेहद बुरी और आहत करने वाली खबर आई है. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री और शोशल मीडिया स्टार पूनम पांडे अब इस दुनिया में नही रही. यानि पूनम पांडे की मृत्यु हो चुकी है. 32 साल की युवा एक्ट्रेस का अचानक इस तरह से डेथ होना काफी आश्चर्य जनक है. कहा जा रहा है कि उनकी मृत्यु सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुआ है. आइए इस पोस्ट में जानते हैं Poonam Pandey News in Hindi, Poonam Pandey Biography in Hindi के साथ ही What is Cervical Cancer in Hindi और Cervical Cancer Symptoms in Hindi.

What Happened to Poonam Pandey

पूनम पांडे के टीम ने आज सुबह poonam pandey instagram इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से बताया कि उनकी मृत्यु सर्वाइकल कैंसर के कारण हो गई. उन्होंने अपने लिखा की “आज की सुबह उनके लिए बेहद कठिन है. यह बताते हुए काफी दुःख हो रहा है कि हमने अपने प्रिय पूनम को सर्वाइकल कैंसर की वजह से खो दिया. उन्होंने अब तक हर किसी के साथ प्यार और खुशी के साथ रहा. हम इस दुःख की घड़ी में प्राइवेसी के लिए प्रार्थना करते हैं.”

Poonam Pandey News in Hindi

उसके बाद पूनम पांडे के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई. उन्होंने सहानुभूति और शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि इतने कम उम्र में सर्वाइकल कैंसर का शिकार होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उनके कई चाहने वाले लोग ये विश्वास तक नही कर पा रहे कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नही है.

Poonam Pandey Husband

साल 2020 में सैम बॉम्बे से बिल्कुल अनेक्सपेक्टड तरीके से शादी करके इस युवा अभिनेत्री ने सभी को चौंका दिया था. इसके लिए भी पूनम पांडे खूब चर्चा में रहीं. हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नही टिक पाई और डोमेस्टिक वायलेंस (मारपीट) को लेकर तलाक हो गया.

Poonam Pandey News in Hindi: Cervical Cancer Kya hota hai, Symptoms, Poonam Pandey Death, Husband, Biography and more
Poonam Pandey News in Hindi: Cervical Cancer Kya hota hai, Symptoms, Poonam Pandey Death, Husband, Biography and more

Poonam Pandey Death News

पूनम पांडे मनोरंजन के क्षेत्र में अपने कंट्रीब्यूशन के लिए जानी जाती थीं. उन्होने कंगना रनौत के Lock Upp के पहले सीजन से लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग हासिल की. लेकिन
आज यानि 2 फरवरी 2024 को 32 वर्षीय इस अभिनेत्री की सर्वाइकल कैंसर से लड़ते हुए मृत्यु हो गई. जिसके बाद Poonam Pandey passed away काफी तेजी से इंटरनेट पर फैल गई.

यह पोस्ट भी पढ़े: Paytm Payments Bank Ban News, Why Paytm Bank Banned, RBI Ban On Paytm Payments Bank.

Poonam Pandey Biography in Hindi

पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था.
इन्होंने मॉडलिंग के जरिए अपने करियर को शुरू किया था. कई फैशन मैगजीन में भी कवर पर पूनम पांडे रहीं. मॉडलिंग के साथ इन्होंने एक्टिंग में भी कदम रखा.

पूनम पांडे बॉलीवुड और भारतीय सिनेमा की एक अभिनेत्री थी. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. हालांकि उन्हें एक्टिंग में ज्यादा सफलता नहीं मिली. शुरुआती दौर में ट्विटर पर अपने कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने पॉपुलैरिटी हासिल की. वो पहली पर उस समय फेमस हुई जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 वर्ल्ड कप जीतने पर स्ट्रिप देने का वादा किया था. बाद में वो अपने वायदे से मुकर गई लेकिन इसके जरिए वो लाइमलाईट में आ गई.

बाद में इन्होंने में बॉलीवुड फिल्म Nasha (2013) से डेब्यू किया और Aa Gaya Hero, The Journey of Karma (2018) जैसे फिल्मों में काम किया. इन्होंने एक दो कन्नड़ और तेलुगू फिल्म में भी काम किया.
अभिनेत्री पांडे रियलिटी शो Fear Factor: Khatron Ke Khiladi 2011 में भी फीचर किया था.

What is Cervical Cancer in Hindi?

सर्वाइकल कैंसर ऐसा कैंसर है जो महिला के गर्भसाय के निचले हिस्से गर्भासय ग्रीवा कोशिकाओं में शुरू होता है. गर्भाषय ग्रीवा की परत (लेयर) में असामान्य कोशिकाओं के बढ़ने और उनके अनियंत्रित विभाजन को सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है. Cervical Cancer, मुख्यतः HPV वायरस के संक्रमण से होता है. जो सेक्सुअल कॉन्टैक्ट (यौन संबंध) के कारण फैलता है.
शरीर के किसी भी हिस्से में जब अनियंत्रित रूप से कोशिकाएं बढ़ने लगती है और एक परत बन जाती है. तब व्यक्ति को कैंसर होता है. और जिस जगह पर ये प्रक्रिया शुरू होती है, उसी अंग से उस कैंसर का नाम होता है. Cervical Cancer गर्भाशय ग्रीवा (Cervix) में शुरू होता है. इसीलिए इसे सर्वाइकल कैंसर कहा जाता है. सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होता है.

Cervical Cancer Symptoms in Hindi

शुरूआती दौर में सर्वाइकल कैंसर के लक्षण दिखाई नहीं देते है. लेकिन बढ़ते समय साथ महिला के शरीर में ये गंभीर होने पर निम्न प्रकार के सिम्पटम्स दिखाई देते हैं.

  • अनियमित रूप से पीरियड्स आना
  • ज्यादा रकस्त्राव होना
  • पैरों में सूजन होना
  • यूरीन एक्सक्रीट करने में परेशानी होना
  • संभोग के दौरान काफी दर्द महसूस होना
  • बिना कारण के थकान लगना
  • वजन कम होना
  • हड्डियों में दर्द
  • भूख में कमी

ऐसे लक्षण होने पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से जरूर सलाह लें. जरूरी नहीं है कि ये सारे लक्षण सर्वाइकल कैंसर होने पर ही दिखें. कोई और बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं.

Conclusion:- उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से अपने अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे डेथ न्यूज को लेकर सभी जानकारी प्राप्त कर ली होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button