Whatsapp Se Ghadi Ka Nishan Kaise Hataye – (घड़ी चिन्ह ) Watch Symbol
हेल्लो दोस्तो आज हम बताऊंगा कि अपना WhatsApp में घड़ी/Watch की निशान कैसे हटा सकते हैं तो जानने के लिऐ लॉस्ट तक बने रहे.
अगर आप सभी के पास एकस्मार्टफोन यूज करते होंगे. तो आप WhatsApp app का भी जरूर यूज करते ही होंगे. और गलती से आपके WhatsApp chat के DP के निचे घड़ी के निशान आ चूका होगा या फिर watch का तो आप WhatsApp se gadi kaise hataye चाहते है.
तो इसे हटाने के लिऐ तीन तरीका बताऊंगा कि WhatsApp dp par watch kaise hataye तो आप आज बिलकुल सही जगह पर है. आज हम आपको इस पोस्ट में यही जानकारी देने जा रहे हैं. की WhatsApp mein ghadi ka chinh kaise hataye हम आपको बताएंगे तो आप हमारे साथ बने रहे.
Contents
WhatsApp Par Ghadi Lagane Se Kya Hota Hai
व्हाट्सएप पर घड़ी लगने से आपके मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिनों में अपने आप गायब होता है. जब आपके दोस्त के WhatsApp DP पर Watch का Symbol आता हैं उसके बाद से ही मैसेज गायब होने वाला सेटिंग On हो जाता हैं. फिर उस समय अंतराल में आपके मैसेज खुद व् खुद डिलीट हो जाते हैं, चाहे वो, फोटो, वीडियो ऑडियो या मैसेज सब आपका गायब हो जायेगा. 24 Hours, 7 Days या 90 दिनों में.
तो अब हम जानते हैं कि अगर आप भी whatsapp me watch ka nishan kaise hataye यह चाहते हैं, तो हम अभी इसके लिए तीन तरिके सीखेंगे जिनसे की हम व्हाट्सएप पर घडी निशान हटा सके.
WhatsApp Mein Ghadi Ka Chinh Kaise Hataye
व्हाट्सएप में घड़ी का चिन्ह हटाने के लिए तीन तरीके हैं
- WhatsApp DP से Disappearing Messages को Off करके.
- You Turn on Disappearing Messages WhatsApp वाला मैसेज पर टैप करके.
- Disappearing Messages Settings से.
Video Example: Whatsapp Se Ghadi Ka Nishan Kaise Hataye
पहला तरीका WhatsApp Par Gadde Ka Nishan Kaise Hataye
व्हाट्सप्प पर गड्ढे का निशान हटाने के लिए सबसे पहले आप WhatsApp ओपन करें.
स्टेप 1. अब आपको यहां पर उस चैट के DP पर क्लिक करें. जिससे आप घड़ी का चिन्ह हटाना कहते हैं.
स्टेप 2. इसके बाद में आपको यहां (i) आइकन दिख रहा है उस पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आपको यहां पर थोड़ा सा नीचे आना है Disappearing massages का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4. अब उसके बाद में यहां पर 4 ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा तो आपको off पर क्लिक करना हैं.
इतना करते ही आपका WhatsApp mein ghadi ka chinh हट चूका होगा. अगर यह तरीका आपको ज्यादा मुश्किल लग रहा है. और आप नहीं कर पा रहे हैं. तो आइये अब हम You Turn on Disappearing Messages WhatsApp वाला मैसेज पर टैप करके. Disappearing Messages off करने सीखते हैं.
दूसरा तरीका WhatsApp Se Gadi Ka Symbol Kaise Hataye
व्हाट्सएप से घड़ी का सिंबल हटाने के लिए स्टेप 1. सबसे पहले आपको उस Chat पर क्लिक करना हैं. जिससे आप घड़ी का सिंबल हटाना चाहते हैं.
स्टेप 2. अब आपको यहां पर घड़ी के निशान “You Turn on Disappearing Messages WhatsApp” वाले मैसेज पर क्लिक करें.
स्टेप 3. क्लिक करने के बाद में यहां पर 4 ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. तो आपको off पर क्लिक करना है.
अब आप जैसे ही Back कीजियेगा तो आपका घड़ी के निशान हट चूका होगा लेकिन दूसरा तरीका करने के बाद भी आपका घड़ी का निशान या symbol चिन्ह नए चैट को मैसेज करते ही आ रहा हैं तो आप तीसरा तरीका जरूर सीखिए क्युकी हम पुरे whatsapp के लिए Disappearing Messages सेटिंग को off करने वाले है.
यह पोस्ट भी पढ़े – How to remove 30 Sec limit in WhatsApp – Full Video Status Uploader
तीसरा तरीका व्हाट्सएप पर घड़ी निशान कैसे हटाए
स्टेप 1. सबसे पहले आप तीन डॉट पर क्लिक करें.
स्टेप 2. अब उसके बाद में सेटिंग्स पर क्लिक करें.
स्टेप 3. यहां पर बहुत सारा ऑप्शन दिखाई देगा पर privacy पर क्लिक करें.
स्टेप 4. फिर से Disappearing massage का ऑप्शन दे रहा होगा उस पर क्लिक करें.
स्टेप 5. क्लिक करने के बाद में यहां पर फिर से 4 ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, तो आपको off पर क्लिक पर करें.
जब आप वापस चैट वाले ऑप्शन में आएंगे तो आपका whatsapp DP par watch हट गया होगा.
अब हम उम्मीद करते हैं कि WhatsApp Se Ghadi ( घड़ी ) Watch Symbol Ka Nishan Kaise Hataye आप इन तीनो तरीको से अच्छे से सिख चुके होंगे, लेकिन अगर आपके पास कोई और सवाल है. तो निचे जरूर कमेंट करके बताईयेगा.
One Comment