WhatsApp Cover Photo Kaise Lagaye: व्हाट्सएप कवर फोटो लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने whatsapp business में आ जाना है. और उसके बाद आपको top में right side 3 dot पर click करना है. इसके बाद आपको Business Tools वाले option पर click करके Business Profile पर click करना है. अब इसके बाद आपको आपकी profile दिखाई देगी और उसके हो side में आपको एक पेंसिल आइकॉन दिखाई देगा. अब आपको उसके उपर click कर उस photo को select कर लेना है, जिस भी photo को आप अपने whatsapp में लगाना चाहते है और उसके बाद bottom में दिखाई दे रहे done button पर click कर देना है. इसी प्रकार आज के समय सभी लोग अपनी profile पर photo update करते है. जिससे की सामने वाला हमारी profile को देखकर हमें पहचान सके.
क्युकी कई बार हमारे जानने वाले हमें अपने new number से contact कर देते है जोकि उन्होंने new लिया है या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जिसकी आपको आगे जरुरत पड़ सकती है लेकिन ऐसे में हम फिर भी कई बार number save नही करते है जिसके चलते जब कई दिन बाद आपको वापस से उस व्यक्ति से साथ contact करना होता है ऐसे में आपको याद नही होता है की उसका WhatsApp number क्या है, जिसके चलते हमे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यदि आपके WhatsApp profile व् cover photo लगी होगी तो सामने वाला व्यक्ति आपको आसानी से पहचान लेगा और आपसे contact कर सकेगा.
Whatsapp Se Ghadi Ka Nishan Kaise Hataye – (घड़ी चिन्ह ) Watch Symbol
Contents
WhatsApp Par Cover Photo Kaise Lagate Hain
ऐसे में यदि आप भी अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल कवर फोटो लगाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की व्हात्सप्प कवर फ़ोटो कैसे लगाये तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की व्हाट्सप्प पर कवर फ़ोटो कैसे लगते हैं और आप खुद से आसानी से WhatsApp cover image size को सेट कर सकोगे.
व्हाट्सएप कवर फोटो कैसे लगाये? WhatsApp Cover Photo Kaise Lagaye
यदि आप व्हाट्सएप कवर फोटो लगाना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की व्हाट्सएप में कवर फोटो कैसे लगाते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में व्हाट्सएप में कवर फोटो कैसे लगाये इसके बारे में बारीकी से समझाया है.
- व्हाट्सएप में कवर photo लगाने के लिए सबसे पहले आपके पास व्हाट्सएप business होना चाहिये, यदि आपके पास business WhatsApp नही है. तो ऐसे में आपको सबसे अपने mobile में बिजनेस व्हाट्सएप को download कर लेना है, जोकि आपको play store पर आसानी से मिल जायेगा.
- इसके बाद आपको अपने इस व्हाट्सएप को open करके अपना account बना लेना है और उसके बाद आपको top में right side दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Business Tools वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page page open होगा, जहाँ पर आपको और भी कई option देखने को मिलेगें.
- अब आपपको यहाँ पर Business Profile वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक और new screen open होगी, जहाँ पर आपको आपकी profile दिखाई देगी.
- यदि अब आप अपने व्हाट्सएप profile में cover photo add करना चाहते हो तो ऐसे में आपको WhatsApp profile के side में दिखाई दे रहे पेंसिल वाले icon पर click करना है.
व्हाट्सएप में कवर फोटो कैसे लगाये
- इसके बाद आपके सामने एक popup screen open होगी, add or edit cover photo वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने 2 option दिखाई देते है, जिसमे से पहला camera और दूसरा gallery है. अब आपको यहाँ पर gallery option पर click करना है.
- इसके बाद आप अपने phone को gallery में redirect हो जाओगे, जहाँ पर आपको उस photo को select करना है, जिस photo को आप अपने व्हाट्सएप की कवर profile photo बनाना चाहते हो.
- photo select करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको सबसे पहले अपनी cover photo सही से adjust कर लेना है और उसके बाद आपको bottom में दिखाई दे रहे done button पर click कर देना है. अब आपकी व्हाट्सएप cover photo सफलतापूर्वक लग चुकी है.
2nd तरीका
- यदि आप चाहो तो आप चाहो तो shortcut तरीके को भी अपना सकते हो, जिसके लिए आपको सबसे पहले right side top में दिखाई दे रहे 3 dot पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको settings वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको simple profile के उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने आपकी profile आ जाएगी, अब आपको अपने whatsapp की cover photo update करने के लिए simple पेंसिल वाले icon पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको add or edit cover photo वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपको gallary option दिखाई देगा आपको उपर click करना है और उसके बाद आपको जिस भी photo को लगाना चाहते हो आपको उस photo पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा select की हुई photo open हो जाएगी. अब आपको simple bottom में दिखाई दे रही done button पर click कर देना है. done button पर click करते ही आपकी cover photo लग जाएगी.
व्हाट्सप्प पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाये
- अपने व्हाट्सएप पर profile photo update करना चाहते हो तो ऐसे में आपको व्हाट्सएप profile photo के उपर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने आपकी photo full screen में आ जाएगी, जहाँ पर आपको top में एक पेंसिल icon भी दिखाई देगा. आपको उसके उपर click करना है.
- पेंसिल पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको gallary वाले option पर click करना है.
- इसके बाद आपको उस photo को select करना है, जिस भी photo को आप अपने व्हाट्सएप profile photo में सेट करना चाहते हो.
- photo select करने के बाद आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको bottom में done button दिखाई देगा. आपको उसके उपर click कर देना है. done पर click करते ही आपके व्हाट्सएप profile photo सेट हो जाएगी.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को व्हाट्सएप पर प्रोफाइल फोटो कैसे लगाये व् व्हाट्सएप कवर फोटो कैसे लगाये अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
3 Comments