News

Bhagalpur Station Viral Video, Bhagalpur Railway Station Viral Video Download

Bhagalpur Railway Station Viral Video Download Link – भागलपुर रेलवे स्टेशन वायरल वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर पर जाना है.

Bhagalpur Railway Station Viral Video Download Link – बिहार में आए दिन अलग अलग कांड होते रहते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां बेहद शर्मशार करने वाली घटनाएं हो रही है। फिलहाल में ही पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ऐसी घटना देखने को मिली थी। जिसके बाद आज फिर एक बहुत ही शर्मनाक घटना Bhagalpur station पर देखने को मिली है। और पूरे न्यूज, सोशल मीडिया इत्यदि पर हैशटैग Bhagalpur station viral video ट्रेंड कर रहा है।

Bhagalpur Railway Station Viral Video Download

पटना जंक्शन पर वायरल हुए पोर्न वीडियो वाली क्लिप के घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था। ऐसा ही कुछ bhagalpur railway station पर सोमवार को रात 8 बजे देखने को मिला। किसी भी पब्लिक प्लेस पर इस तरह के विडियोज या कोई भी गंदी हरकत कतई बर्दास्त नही है। इस तरह के घटना से पूरे समाज में गलत मैसेज जाति है और बहुत बुरा असर पड़ता है। तो आइए अब ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर बिहार के भागलपुर स्टेशन पर कौन सी घटना हुई है जिसके बाद गूगल पर bhagalpur railway station viral video download सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है और इसे डाउनलोड कैसे करना है।

Bhagalpur Railway Station Viral Video Download Link

Bhagalpur Station Viral Video Twitter

दरअसल, सोमवार को Bhagalpur railway station पर विज्ञापन स्क्रीन पर रात 8 बजे अचानक अश्लील वाक्य लिखा डिस्प्ले होने लगा। उस विज्ञापन स्क्रीन पर जो लिखा हुआ था उसने पूरे बिहार को घृणित करने का काम किया है। जिसे देखने के बाद लोग चौक गए हैं।
उस विज्ञापन स्क्रीन ने लिखा हुआ था “कॉलगर्ल के लिए यहां पर संपर्क करें”. फिर क्या था जैसे ही लोगों ने इसे नोटिस किया, पूरे न्यूज चैनल, सोशल मीडियाज़ पर इसका वीडियो वायरल होने लगा। कुछ घंटों के अंदर ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर ये वीडियो फैल गया और ट्वीटर पर ट्रेंडिंग में आ गया। जिसके बाद लोग Bhagalpur station viral video twitter सर्च मारकर वीडियो को खोजने लगे। ऐसे में यदि आप भी उसी वीडियो को खोज रहे हैं और Bhagalpur railway station viral video download करना चाहते हैं तो आइए अब देखते है कि उस वीडियो को कहां से डाउनलोड करना है।

Bhagalpur Railway Station Viral Video Download

स्टेशन पर अफरातफरी मच गई जब वहां गोलंबर पर लगी भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के पास लगा विज्ञापन स्क्रीन पर अचानक आपत्तिजनक मैसेज डिस्प्ले होने लगा. हालांकि थोड़ी देर बाद प्रशासन को इसकी सूचना मिली तो उस विज्ञापन स्क्रीन के डिस्प्ले को तुरंत बंद करवाया गया और उस विज्ञापन कंपनी को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया। Bhagalpur railway station viral video download आप नीचे दिए हुए प्रोसेस को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. Bhagalpur Railway Station Viral Video Download Link करने के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर पर जाना है.
  2. Twitter App ओपेन करने के बाद आपको नीचे सर्च बार दिखेगा उसपर क्लिक करना है.
  3. अब आपको सर्च बार में #BhagalpurRailwayStation लिखकर सर्च करना है.
  4. जिसके बाद आपको bhagalpur railway station viral video मिल जायेगा.
  5. यहां से आप बिल्कुल आसानी से इस वायरल वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

Bhagalpur Station

विज्ञापन वाला इलेक्ट्रिक बोर्ड भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने लगा था। ऐसी घटनाओं का पब्लिक प्लेस होना निश्चित तौर पर पूरी तरह से गलत है.

Bhagalpur Railway Station Viral Video Download Link

यह पोस्ट भी पढ़े – Patna Junction Viral Video Download Link यहाँ है.

निस्कर्ष:-

उम्मीद है कि आपको bhagalpur station viral video और bhagalpur railway station viral video download कैसे करना है ये पता चल गया होगा। आप ट्विटर पर जाकर #bhagalpurrailwaystation सर्च करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button