WhatsApp

WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye | WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye ?

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye - WhatsApp में लॉक लगाने के लिए आपको 3 डॉट पर क्लिक करके privacy पर क्लिक कर फिंगरप्रिंट पर क्लिक करना है.

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye – whatsapp lock करने के लिए आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है और उसके बाद सेटिंग वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको privacy आप्शन पर क्लिक करने फिंगरप्रिंट वाले आप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपनी फिंगरप्रिंट को लगाना है और आपका whatsapp लॉक एक्टिव हो जायेगा.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग whatsapp का उपयोग करते है जोकि हमे हमारे लोगो के पास होने का एहसास करवाता है. इसके साथ ही साथ ये उसे करना भी इतना सिंपल है की इसको आज के समय हर कोई व्यक्ति उसे कर सकता है. जिसके चलते इस whatsapp ने मार्किट में अपनी मोनोपोली creat कर रखी है. whatsapp एक ऐसा app है जोकि आपको सभी smartphone यूजर के मोबाइल में देखने को मिल जायेगा. ऐसे लोग अपने whatsapp में लॉक लगा लार रखते है. जिससे की कोई और व्यक्ति उनके whatsapp की चैट को देख न सके.

ऐसे में यदि आप भी अपने whatsapp में लॉक लानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Lock Kaise Kare, जिस कारन से आप आय दिन गूगल पर  WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye Bina App Ke व् WhatsApp Chat Lock Kaise Kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye के बारे में बता सके. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare
WhatsApp Chat Lock Kaise Kare

Read More: Talk to me in Hindi Meaning, Don t Talk to me Meaning in Hindi

Read More: WhatsApp Companion Mode क्या है, Linked Device Beta कैसे Use करे

Whatsapp Lock क्या है ?

लॉक नाम शब्द से तो सभी लोग ही वाकिफ होंगे, यदि आपको नही पता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की लॉक एक ऐसा ताला होता है, जिसको बिना key व् पासवर्ड के open नही किया जा सकता है. ठीक इसी प्रकार whatsapp को सिक्योर करने के लिए whatsapp में ये lock फैसिलिटी प्रदान की गयी है. जिसके चलते कोई भी अन्य व्यक्ति आपके whatsapp चैट को आपकी बिना इज़ाज़त के ना देख सके. जिसके चलते हम अपने whatsapp में लॉक लगाते है.

WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye ?

व्हाट्सएप में लॉक लगाने के लिए आपको 3 डॉट पर क्लिक करके privacy पर क्लिक कर फिंगरप्रिंट पर क्लिक करना है. फिर लॉक सेटिंग को ऑन कर देना है. पूरा स्टेप बाई स्टेप नीचे पढ़े. यदि आप whatsapp पर लॉक लगाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye Bina App Ke तो ऐसे में अप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से WhatsApp Chat Lock Kaise Kare के बारे में समझा सके.

व्हाट्सएप में लॉक कैसे लगाए

  • WhatsApp Lock लगाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में whatsapp को open करना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है.
  • अब इसके बाद आपको settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको privacy आप्शन पर क्लिक करना है.
WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye
WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye
  • इसके बाद आपको स्क्रीन को स्क्राल करके लास्ट में आ जाना है, जहाँ पर आपको fingerprint lock आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको disable बटन को enable क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब आपको आपकी फिंगर लगाने को कहा जायेगा. आपको अपनी फिंगर लगाना है.
  • इसके बाद अब आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपसे आपके whatsapp को आटोमेटिक लॉक करने के लिए टाइम पूछेगा.
  • अब आपको अपने हिसाब से टाइम को सेलेक्ट कर लेना है और उसके बाद आपको वापस बेक आ जाना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने whatsapp में लॉक लगा सकते हो.
WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye
WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye

Note: यदि आप whatsapp lock ऑफ करना चाहते हो तो ऐसे में आपको whatsapp लॉक कैसे लगाये वाले प्रोसेस को फॉलो करना है और उसके बाद आपको last में आकर Fingerprint Lock वाले आप्शन पर क्लिक करके enable button को disable कर देना है. इस प्रकार आप आसानी से अपने whatsapp lock को ऑफ कर सकते हो.

निष्कर्ष:

मैं आशा करता हूँ, अआप सभी को WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye व् WhatsApp Me Lock Kaise Lagaye Bina App Ke के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button