Apps

Carefast Dating Apps Download, Carefast Dating Apps

Carefast Dating Apps Download - डेटिंग एप्स, ये 18+ उम्र के लड़के व लड़कियों के लिए बनाए गए ऐप्स है. Popular Dating apps on play store: (1) Tinder, (2) Bumble, (3) Happn...ऑनलाइन डेटिंग ऐप है.

Carefast Dating Apps Download – आज कुछ नया जानते है. डेटिंग ऐप्स के बारे में जिसके माध्यम से आप अपने पार्टनर्स को ऑनलाइन डेट कर सकते है. तो चलिए शुरु करते हैं.

ऑनलाइन डेटिंग ऐप

आज के दौर में इन्टरनेट पे हर कोई अपनी पहचान बनाने में व्यस्त हैं. आप भी इंटरनेट पे उपलब्ध नई सोच के ऐप्स के बारे में जिनका यूज करके अपने फ्रेंड्स व पार्टनर्स को ढूढ सकते हैं. इस पोस्ट में हम यही जानेंगे इंटरनेट के वायरल डेटिंग ऐप्स के बारे में , कोन से ऐप्स है ये , और कहा पे उपलब्ध है?कैसे इनका यूज करे? क्या फायदे है इन ऐप्स को यूज करने में , और क्या क्या जरूरी है इनके यूज के लिए , क्या सभी लोग इसका उपयोग कर सकतें है। ऐसे बहुत से प्रश्न होगे आपके मन में तो आईए आपको विस्तार से इनके बारे में बताते है।

केयरफास्ट डेटिंग एप्स क्या है?

डेटिंग एप्स, ये 18+ उम्र के लड़के व लड़कियों के लिए बनाए गए ऐप्स है. इस ऐप्स का मुख्य उद्देश्य अपने दोस्त व पार्टनर, साथी को इस ऐप्स के माध्यम से खोजना है. ये ऐप्स आमतौर पे 18+ के लिए ही बनाए गए है मगर आप भी इस आप का उपयोग कर सकते है. इस ऐप्स पे आप किसी को भी ऑनलाइन डेट, मैसेज कर सकते है, विडियोज व फोटोज सेंड कर सकते हैं. वॉइस या वीडियो कॉल का भी इस आप के माध्यम से लाभ उठा सकते हैं. हालाकि ये भी ऐप्स बाकी ऐप्स के तरह ही होते हैं. अब ये जानते है की इन ऐप्स को डाउनलोड वा इसका उपयोग कैसे करें।

यह पोस्ट भी पढ़े – 92 Kaha Ka Code Hai, 92 Country Code WhatsApp Message, + 92 Which Country Code

Carefast Private Number App, प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें

Carefast Dating Apps Download

बहुत सारे डेटिंग ऐप्स प्ले स्टोर पर भी मौजूद है. जिसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पे जाना पड़ेगा. वहा पे आप डेटिंग ऐप्स सर्च कर ले. बहुत से डेटिंग ऐप्स आपको मिल जायेगे, वहा से आप कोई भी डेटिंग एप्स इंस्टॉल कर सकते है. ऐप्स इंस्टाल करने के बाद
आप ये स्टेप्स फ़ॉलो करें ताकि सफलतापूर्वक आप अपना अकाउंट ऐप्स पर बना सकें.

  1. Log in process

अपने फोन नंबर या फिर फेसबुक अकाउंट से ऐप में लॉग इन करें. फेसबुक से लॉग इन करना एक अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इससे यूजर की फ्रेंड लिस्ट, फोटो और प्रोफाइल की अन्य जानकारी आसानी से उपलब्ध हो जाती है.

  1. Profile प्रोफाइल आइकन पर जांए, ऐप सेटिंग में गियर के आइकन पर टैप करें. अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें बदलाव करें.
  2. Discovery menu

सेंटिंग्स में जाकर लोकेशन, इंट्रेस्ट, डिस्टेंस और उम्र का चयन करें. इसमें आप अपनी पसंद का लोकेशन या फिर डिफॉल्ट लोकेशन भी रख सकते हैं. ‘शो मी’ सेक्शन में अपनी पसंद का जेंडर का चयन करें. एज(उम्र) और डिस्टेंस के के सेक्शन में अपनी जरूरत के हिसाब से एज की रेंज और डिस्टेंस सेट करें. यूजर्स इसमें प्रोफाइल अड्रेस को वेब प्रोफाइल ऑप्शन से कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

  1. App setting इसके ऐप सेंटिंग सेक्शन में Notification और Contact Us का सेक्शन होता है. Notification से आप पुश नोटिफिकेशन की सेटिंग बदल सकते हैं और Contact Us सेक्शन में यूजर्स के हेल्प और सपॉर्ट उपलब्ध होता है.

Profile Edit

अपने प्रोफाइल को एडिट करने के लिए प्रोफाइल ऑप्शन पर जाएं और Edit info पर टैप करें। यहां पर आप प्रोफाइल पिक्चर के आलावा जॉब टाइटल, कंपनी, स्कूल आदि का चयन भी कर सकते हैं।

  1. Matching इस ऐप में यूजर्स की सेटिंग के अनुसार प्रोफाइल उसे दिखाइ देते हैं। इन्हें यूजर्स लाइक, रिजेक्ट और सुपर लाइक कर सकते हैं। ‘X’ बटन के द्वारा आप किसी प्रोफाइल को रिजेक्ट, हर्ट की डिजाइन वाले बटन से लाइक और ‘*’ वाले बटन से सुपरलाइक कर सकते हैं। इसमें आप लेफ्ट स्वाइप से किसी प्रोफाइल को रिजेक्ट और राइट स्वाइप करके भी सुपर लाइक कर सकते हैं।
  2. Send Message

जैसे ही आपकी प्रोफाइल किसी के साथ मैच करेगी, आप मेसेज आइकन पर टैप करके अपने साथ मैच करने वाले प्रोफाइल्स के बारे में पता कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी प्रोफाइल पर टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं।

Membership – Carefast Dating Apps Download

कुछ डेटिंग apps पर आप 12 घंटे में केवल 100 लाइट स्वाइप या लाइक कर सकते हैं। इसपर फ्री यजूर्स के लिए कई अन्य पाबंदियां भी हैं। इन पाबंदियों से छुटकारा पाने के लिए आप टिंडर गोल्ड या फिर टिंडर प्लस की मेंबरशिप ले सकते हैं।

हालाकि दोस्तो इंटरनेट पे उपलब्ध सभी डेटिंग ऐप्स को use करने के लिए आपको मेंबरशिप लेना ही पड़ता है क्योंकि कोई भी डेटिंग ऐप्स आपको सिर्फ 2 या 3 sms को ही सेंड करने के अनुमति देता है

आइए दोस्तो अब ये जानते है। की कोन कोन से डेटिंग ऐप्स प्ले स्टोर पे उपलब्ध है जिनको हम फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

Carefast Dating Apps Download

Popular Dating apps on play store

(1) Tinder
(2) Bumble
(3) Happn
(4) Aisle
(5) OkCupid
(6)TrulyMadly
(7) Badoo
(8) QuackQuack
(9) Woo
(10)Hing
(11) Arike
(12) Tantan
(13) Coffee Meets Bagel
(14) PURE Hookups
(15) Moco

निष्कर्ष – Carefast Dating Apps Download

दोस्तो मैं आशा करता हु की आप लोग के मन में डेटिंग ऐप्स को लेके जो भी डाउट्स या प्रश्न थे वो सब क्लियर हो गए होगे। हमेशा कुछ नया सीखते रहने के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहे। अपने रिव्यू और सुझाव जरूर कमेंट्स करें।

Hritik Pandey

Hey! Guys I'm Hritik Pandey Content Writer at TechFdz.com ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button