General Knowledge

Up Bhu Naksha Kaise Dekhe | Bhu Naksha up | Bhunaksha Uttar Pradesh | Uttar Pradesh Bhu Naksha ?

Uttar Pradesh Bhu Naksha kaise dekhe: भू नक्शा देखने के लिए आपको भू नक्शा की वेबसाइट पर जाकर अपना अपने जनपद, गाँव व् तहसील डाल कर देख सकते है.

Uttar Pradesh Bhu Naksha kaise dekhe: भू लेख नक्शा देखने के लिए आपको up bhlekh की official website पर जाना होगा और उसके बाद आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम यानि की गाँव को चूस करना होगा. इसके बाद आपके सामने आपके जमीन का नक्शा आ जायेगा. ये तो आप सभी को पता ही है की जब भी बात जमीन जायदाद व् पैसे की आती है तो ऐसे में लोग अपनों को भी पराये कर देते है. जिसके चलते ऐसे में अक्सर देखने को मिलता है की कई बार भाई भाई ही जमीन जायदाद के लिए आपस में लड़ाई होती रहती है, क्युकी उनको नही पता है की कौन सी जमीन किसके नाम पर अलोट की गयी है.

जिस कारन ऐसे में लोग इसी समस्या के कारन किसी और के पास जाते है जिससे की वो अपनी अपनी जमीन देख सके की up bhulekh map में कौन सी जमीन किसके नाम पर है. जिस कारन लोगो को अपनी जेब से पैसे भी खर्च करने पड़ते है और उसके साथ ही साथ आपको अपना समय भी बर्बाद करना होता है.

जिसके चलते कुछ लोग गूगल पर खतौनी नकल उत्तर प्रदेश यानि की bhulekh uk gov in की वेबसाइट से up bhulekh naksha कैसे देखे आदि सर्च करते रहते है. ऐसे में यदि आप भी bhunaksha उत्तर प्रदेश नक्शा देखना चाहते हो तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है, इसलिए अप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से upbhunaksha gov in वेबसाइट से भूलेख नक्शा उत्तर प्रदेश 2022 कैसे देखे के बारे में अच्छे से समझा सके.

Up Bhu Naksha Kaise Dekhe
Up Bhu Naksha Kaise Dekhe

Bhu Map up क्या है ?

भू मैप एक नक्शा होता है जहाँ पर हम अपनी खरीदी हुई जमीन व् अपने पूर्वजो की जमीन को देखकर ये पता लगाते है की उनकी कुल कितनी जमीन है यानि की किसके नाम पर कितनी जगह है. जिसे हम भूलेख व् bhu map के नाम से जानते है. ये ठीक इसी प्रकार काम करता है जिस प्रकार आप गूगल मैप का उपयोग कर अपने एरिया के रोड का पता लगाते हो की कौन सी रास्ता कहा को जाता है और यहाँ पर आपको कौन सी जमीन किसके नाम पर है इसके बारे में पता लगाते है.

Uttar Pradesh Bhu Naksha कैसे देखे ?

यदि आप भी upbhulekh naksha देखना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की bhunaksha uttar Pradesh का कैसे देखे या फिर आप किसी भी स्टेट का upbhunaksha देखना चाहते है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते है. जहाँ पर हम आपको up bhunaksha.gov.in की वेबसाइट से bhulekh naksha uttar Pradesh व् bhulekh naksha up कैसे देखे इसके बारे में जानगे.

  • सबसे पहले आपको गूगल पर आकर गूगल के सर्च बार में आपको bhulekh लिख कर सर्च करना है, इसके बाद आपके सामने कई सारे रिजल्ट्स दिखाई देंगे. अब आपको bhulekh की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
bhulekh naksha uttar pradesh
bhulekh naksha uttar pradesh
  • इसके बाद आपको जनपद वाले लिस्ट में से अपने जनपद को choose करना है.
uttar pradesh bhu naksha
uttar pradesh bhu naksha
  • इसके बाद तहसील वाला आप्शन इनेबल हो जायेगा, जहाँ पर आपको तहसील को choose करना है.
bhulekh up naksha
bhulekh up naksha
  • अब आपको अपने ग्राम यानि की गाँव को choose करना है.
upbhunaksha gov in
upbhunaksha gov in
  • अब इसके बाद आपको खसरा सख्या यानि की गाटा संख्या भर कर खोजे वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
bhulekh naksha up
bhulekh naksha up
  • अब आपको खसरा वाले आप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद उद्धरण पर क्लिक करना है.
up bhulekh naksha
up bhulekh naksha
  • अब आपको काप्त्चा कोड enter करना है है और उसके बाद continue button पर क्लिक करना है.
bhu naksha uttar pradesh
bhu naksha uttar pradesh
  • इसके बाद आपके सामने आपके खसरा नम्बर से जुडी सभी डिटेल्स दिख जाएगी. इस प्रकार आप आसानी से किसी के भी खसरा सख्यां का पता कर सकते हो.
up bhu naksha
up bhu naksha

Read More: SMS and Call Bomber Kaise Use Kare, SMS Call Bomber | Sms Bombing ?

Read More: CAPTCHA Code Kya Hai, CAPTCHA Meaning in Hindi, Enter CAPTCHA Meaning in Hindi ?

F&Q in Hindi

प्रश्न 1. Uttar Pradesh Bhu Naksha kaise dekhe ?

उत्तर – भू नक्शा देखने के लिए आप upbhulekh.gov.in की वेबसाइट पर अपना जनपद, तहसील और गाँव डाल कर देख सकते है !

प्रश्न 2. क्या मोबाइल से भू नक्शा देख सकते है ?

उत्तर – जी हाँ, आप मोबाइल से भी भू नक्शा यूपी का देख सकते है.

प्रश्न 3. किसी गाँव का नक्शा कैसे देखे ?

उत्तर – किसी भी गाँव का नक्शा देखने के लिए आपको सीधे अपने जपनद और अपने गाँव का नाम डाल कर देख सकते है.

प्रश्न 4. भूलेख उत्तराखंड का नक्शा कैसे देखे ?

उत्तर – भू लेख का नक्शा देखने के लिए आपको गूगल में भू लेख उतराखंड लिखना है, जिसके बाद आप इस भू लेख उतराखंड की वेबसाइट में अपना उतराखंड का नक्शा देख सकते है.

प्रश्न 5. क्या सभी स्टेट का भू नक्शा देखने के लिए अलग वेबसाइट है ?

उत्तर – जी हाँ, सभी स्टेट का भू नक्शा देखने के लिए अलग अलग वेबसाइट मौजूद है. जहाँ पर आप अपने स्टेट के ही भू नक्शा देख सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Bhu Map up क्या है व् bhulekh up naksha कैसे देखे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button