AppsGhatak AppsHow ToTech News

Facebook Story Download | फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें ?

Facebook Story Download Online - स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको Snaptube में अपना Facebook लॉग इन करके स्टोरी पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो. इसके अलावे भी कई उपाय है जो इस पोस्ट में बताया हूँ.

Facebook Story Download Online कैसे करे – फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए आपको snaptube में आकर अपने फेसबुक को लॉग इन कर लेना है और उसके बाद आपको जिस भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करना है आपको उसके उपर क्लिक करना है और उसके ही निचे आपको डाउनलोड बटन वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब इसके बाद आपको विडियो क्वालिटी को choose करना है और उसके बाद आपकी फेसबुक स्टोरी डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी.  इस प्रकार आप किसी की भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हो.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते है और ऐसे में लोग तरह तरह की फेसबुक स्टोरी को लगाते रहते है. ऐसे में कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी स्टोरी देखने को मिलती है जोकि हमे बहुत ही अच्छी लगती है और उसको हम डाउनलोड करना चाहते है लेकिन हमे नही पता होता है की फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें या फिर फेसबुक स्टोरी वीडियो कैसे सेव करें.

facebook story download online
facebook story download online

जिस कारन हम गूगल पर सर्च करते रहते है की Facebook Story Downloader से फेसबुक स्टेटस को डाउनलोड कैसे करे या फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में फेसबुक स्टोरी स्टेटस डाउनलोड कैसे करे के बारे में बारीकी से बताएगें. जिसकी मदद से आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से ही किसी की भी फेसबुक स्टोरी वीडियो को डाउनलोड कर सकोगे.

Google से Facebook Story Download कैसे करे ?

यदि आप फेसबुक स्टोरी सेवर की मदद से फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की फेसबुक की वीडियो गैलरी में कैसे लाएं यानि की फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने कंप्यूटर की मदद से Facebook Story Download कैसे करे के बारे में बताया है.

  • फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आपके फेसबुक को ओपन कर लेना है और उसके बाद आप जिस भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हो आपको उस स्टोरी के उपर क्लिक कर देना है !
  • अब इसके बाद आपको उस स्टोरी का लिंक कॉपी कर लेना है.
facebook story downloader
facebook story downloader
  • इसके बाद अब आपको गूगल में आकर facebook story downloader लिख कर सर्च करना है.
  • अब आपको snapsave.app की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.
फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें
फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें
  • इसके बाद अब आप वेबसाइट के homepage में आ जाओगे, जहाँ पर आपको एक Link Pest करने वाले आप्शन अपनी फेसबुक स्टोरी का लिंक पेस्ट करके Download बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक नोटिस आ जायेगा, जहाँ पर आपको एक एरर दिखाई देगा और उसी के साथ ही साथ आपको एक लिंक Facebook Private Video Downloder देखने को मिलेगा. आपको उसके उपर क्लिक करना है.
फेसबुक की स्टोरी गैलरी में कैसे लाएं
फेसबुक की स्टोरी गैलरी में कैसे लाएं

जिसका Fb Story Download करना है उसका story वाले पेज में आ जाना है.

  • इसके बाद आपको वापस से अपने वही facebook story वाले पेज में आ जाना है, जिस स्टोरी को आप डाउनलोड करना चाहते हो और उसके बाद आपको माउस से राईट बटन क्लिक करके View Page Source वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
facebook story download
facebook story download
  • अब इसके बाद आपके कोड आएगा. आपको उस पुरे कोड को कॉपी कर लेना है. जिसके लिए आप CTRL + C Shortcut Keys का इस्तेमाल कर सकते हो.
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है
फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है
  • अब इसके बाद आपको यहाँ पर Enter the URL of the Private Facebook Video that you want download वाले सेक्शन में अपनी वही फेसबुक स्टोरी का लिंक पेस्ट करना है.
  • अब वापस से Facebook Private Video Downloder वाले पेज में आ जाना है और उसके बाद आपको Paste the video page source into the input box below and click  download. वाले सेक्शन में अपने फेसबुक स्टोरी के View Page Source वाले पुरे कोड को पेस्ट कर देना है और उसके बाद आपको download button पर क्लिक कर देना है.
फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें
फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें
  • अब इसके बाद आपके सामने स्टोरी की क्वालिटी देखने को मिलेगी. अब आपको जिस भी क्वालिटी में विडियो डाउनलोड करना है आपको उसके उपर क्लिक कर लेना है. इसके बाद आपकी विडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप किसी के भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हो.
facebook story download online
facebook story download online

Snaptube से फेसबुक स्टोरी स्टेटस डाउनलोड कैसे करे ?

यदि आप भी स्टोरी डाउनलोड फेसबुक करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की facebook story downloader से फेसबुक स्टेट्स डाउनलोड कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में फेसबुक स्टोरी वीडियो कैसे सेव करें? के बारे में बारीकी से बताया है.

  • फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में snaptube को ओपन कर लेना है, यदि आपके पास snaptube app नही है तो अप इसको google play store से डाउनलोड कर सकते हो.
  • अब इसके बाद आपको snaptube app में अपनी facebook id को लॉग इन करना होगा, जिसके लिए आपको सीधे facebook वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Read More: WhatsApp Status Download App | WhatsApp Status Download Kaise Kare Hindi

Read More: CAPTCHA Code Kya Hai, CAPTCHA Meaning in Hindi, Enter CAPTCHA Meaning in Hindi ?

  • अब आपको अपनी facebook id के user name और उसका पासवर्ड ऐड करके लॉग-इन बटन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग-इन हो जाओगे. जहाँ पर आपको फेसबुक स्टोरी देखने को मिलेगी. अब आप यहाँ  पर जिस भी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करना चाहते हो आपको उस फेसबुक स्टोरी के उपर क्लिक करना है.
फेसबुक स्टोरी वीडियो कैसे सेव करें?
फेसबुक स्टोरी वीडियो कैसे सेव करें?
  • अब इसके बाद आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने विडियो क्वालिटी देखने को मिलेगी. अब आपको अपने हिसाब से अपनी फेसबुक स्टोरी को जिस भी क्वालिटी में save करना है. आपको उस क्वालिटी के उपर क्लिक करना है. इसके बाद आपकी फेसबुक स्टोरी डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप अपने मोबाइल से फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हो.
फेसबुक स्टोरी वीडियो कैसे सेव करें?
फेसबुक स्टोरी वीडियो कैसे सेव करें?

प्रश्न: फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है ?

यदि आप फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए बेस्ट App की तलाश कर रहे हो तो ऐसे में आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ सकते हो. जहाँ पर हमने आपको फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने वाले Apps के बारे में बताया है.

Facebook से वीडियो डाउनलोड करने वाले ये 5 Best apps है.

  1. Snaptube
  2. Vidmate
  3. Story Saver
  4. All Status and Stories Saver
  5. FB Story & Video Downloader

QnA in Hindi

प्रश्न 1. क्या मैं किसी की फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कर सकता हूं?

उत्तर: जी हां, आप snaptube की मदद से किसी की भी फेसबुक स्टोरी डाउनलोड कर सकते हो. जिसके लिए आपको snaptube में अपनी फेसबुक लॉग-इन करना होगा और उसके बाद आपको जिस भी स्टोरी को डाउनलोड करना है उसके उपर क्लिक करना है. अब आपको उसी के निचे डाउनलोड का बटन देखने को मिलेगा. आपको उसके उपर क्लिक करके अपनी फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हो.

प्रश्न 2. किसी की फेसबुक स्टोरी कैसे रिकॉर्ड करें?

यदि आप किसी भी फेसबुक स्टोरी को record करना चाहते हो तो ऐसे में आप A to Z Screen Recorder का इस्तेमाल कर सकते हो. जिसमे आपको Audio और Video दोनों ही record करने की फैसिलिटी दी जाती है.

प्रश्न 3. क्या मैं फेसबुक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता हूं?

जी हां, आप फेसबुक स्टोरी को record कर सकते हो, जिसके लिए आप अपने मोबाइल में by defalt screen recorder का इस्तेमाल कर सकते हो. यदि आपके मोबाइल में कोई स्क्रीन रिकॉर्डिंग आप्शन नही है तो ऐसे में आप इसके लिए अलग से स्क्रीन रिकॉर्डर जैसे की A to Z Screen Recorder डाउनलोड कर सकते हो.

प्रश्न 4. Facebook से वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप कौन सा है ?

फेसबुक स्टोरी को डाउनलोड करने के लिए अप vidmate या फिर snaptube app का इस्तेमाल कर सकते हो. जोकि फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट है.

निष्कर्ष: Facebook Story Download Online

फेसबुक स्टोरी डाउनलोड करने के लिए आपको Snaptube में अपना Facebook लॉग इन करके स्टोरी पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो. मैं आशा करता हूँ, आप सभी को facebook story download online कैसे करे या फिर फेसबुक की स्टोरी गैलरी में कैसे लाएं के बारे में जानकारी अच्छे से मिल सकी होगी. यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई हो तो आप इसको अपने फैमली फ्रेंड्स के साथ share करना न भूले. इसके अलावा यदि आपके मन में किसी भी प्क्रार का कोई भी सवाल हो तो अप हमें कमेंट्स बता सकते है. हम आपके सभी सवालों का जवाब जरुर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button