आज कर हर कोई WhatsApp पर स्टेटस लगाते है. लेकिन आप में से कई लोग परेशान रहते है, की WhatsApp Se Video Download Kaise Karte Hain या किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें. तो आप बिलकुल सही पोस्ट तक पहुँच चुके है आज मैं आपको इस पोस्ट में बताऊँगा की WhatsApp Status Download Kaise Kare Hindi.
Contents
WhatsApp Status Download Kaise Kare
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड कैसे करें: इसके लिए मैंने आपको इस पोस्ट में दो तरीक़ा बताया हूँ. आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए मैं आपको WhatsApp Status Download App और Apk बताऊँगा को बिना ऐप के भी बताऊँगा की गैलरी में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे सेव कर सकते है.
किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे डाउनलोड करें?
किसी के भी स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से WAPro App को डाउनलोड करना होगा. और फिर इस ऐप को ओपन करना है. इसी ऐप में एक फीचर है Download WhatsApp Status इसके ऊपर क्लिक करना है. और कुछ पारमिशन यह ऐप माँगेंगी, उन्हें allow कीजिए. और इसके बाद आपका WhatsApp status अपने आप download यहाँ हो जाएगा. जैसे ही आप उस स्टेटस को WhatsApp में देख लेंगे तब.
व्हाट्सएप स्टेटस को गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?
WhatsApp स्टेटस को गैलरी में डाउनलोड करने के लिए पहले WAPro ऐप को अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड एंड Install कर लीजिए.
- अब अपने WhatsApp को ओपन कीजिए.
- जिस स्टेटस को अपने फ़ोन के गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है उसे आप पहले WhatsApp में View या देख लीजिए.
- इसके बाद WAPro App को ओपन कीजिए.
- और जिस स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते है.
- उसपर क्लिक कीजिए. आपको एक Save का बटन दिखेगा. उसपर क्लिक कर स्टेटस को अपने गैलरी में डाउनलोड कर लीजिए.
मैं बिना ऐप के गैलरी में व्हाट्सएप स्टेटस कैसे सेव कर सकता हूं?
जी हाँ. आप बिना ऐप के गैलरी में व्हाट्सएप स्टेटस को सेव कर सकते है. इसके लिए Steps 1. आपको फ़ोन में File Maneger ऐप को ओपन कीजिए.
Steps 2. Internal Storage के ऑप्शन पर टैप कीजिए.
Steps 3. Android Folder को ओपन कीजिए.
Steps 4. अब Media फोल्डर पर टैप कीजिए.
Steps 5. इसके बाद com.whatsapp फोल्डर को ओपन करें.
Steps 6. फिर WhatsApp » Media » और ऊपर आपको तीन डॉट का एक ऑप्शन है. इसी के ऊपर टैप करें.
Steps 7. अब settings के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Steps 8. इसके बाद Show hidden system files को On कीजिए.
Steps 9. फिर Back करेंगे तो आपको .Statuses का folder मिलेगा.
Steps 10. इसी के अंदर आपके WhatsApp के Status मिल जाएँगे और फिर आप इसी से आप इन सभी स्टेटस को किसी और फोल्डर में कॉपी करके उन्हें डाउनलोड कर सकते है.
क्या व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है?
जी हाँ. आप WhatsApp स्टेटस से वीडियो डाउनलोड कर सकते है. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से WAPro App को install करना होगा. और इसी ऐप से आप की हेल्प से व्हाट्सएप स्टेटस से वीडियो डाउनलोड किया जा सकता है.
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए कौन सा ऐप है?
व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए WAPro App सबसे बेस्ट ऐप है.
WhatsApp Status Download Kaise Kare Hindi
- WhatsApp Status Download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में WAPro App को ओपन करना होगा और उसके बाद आपको Status Saver वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब इसके बाद आपको allow वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको एक परमिशन देनी होगी, जिसके लिए आपको GRANT वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपको फोल्डर को सेलेक्ट करके use this folder वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है और उसके बाद फिर से allow बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपको सामने आपके WhatsApp में लोगो द्वारा लगाये हुए सभी status आ जायेगें. अब आपको जिस भी status को डाउनलोड करना है आपको उसके उपर क्लिक करना है.
Read More: Disappearing Messages Meaning in Hindi, गायब होने वाले संदेश क्या है?
Read More: WhatsApp Companion Mode क्या है, Linked Device Beta कैसे Use करे
- अब इसके बाद आपको save वाले आइकॉन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपका WhatsApp status डाउनलोड हो जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से किसी का भी WhatsApp status डाउनलोड कर सकते हो.
निष्कर्ष: WhatsApp Status Download Kaise Kare
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को WhatsApp Status Download Kaise Kare: तो किसी के भी स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से WAPro App को डाउनलोड करना होगा. फिर आप इस ऐप से WhatsApp Status डाउनलोड कर सकते है. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
4 Comments