
Geekreveals: गीकरीविल्स एक वेबसाइट है, जहाँ पर आपको टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी देखने को मिलती है. जिसका उपयोग करके आप अपने मोबाइल और टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी ले सकते हो.
इस बदलते युग के साथ ही साथ हमारे जरूरतों में भी काफी बदलाव देखने को मिले है, जबकि पहले जब किसी चीज़ के बारे में कुछ जानना होता था तो ऐसे में किसी होशयार व्यक्ति के पास जाते थे, जिसके पास हमारे से ज्यादा जानकारी हो लेकिन अब हम किसी के पास बजाये, ऑनलाइन ही गूगल की मदद से वो सभी चीज़े जान लेते है.

जिस कारन अब इस डिजिटल यूग में हजारो ब्लॉग आ चुके है, जोकि ऑनलाइन घर बैठे लोगो तक सही जानकारी पहुचाने का काम करते है और उसी में से Geekreveals Com भी है. अगर आपको फिर भी Geekreveals क्या है और इसका ओनर कौन है, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम Geekreveals Com से जुडी सभी जानकारी जानने वाले है. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आपको भी गीकरीविल्स को लेकर किसी भी प्रकार की कोई confussion न हो.
Contents
Geekreveals Kya Hai?
गीकरीविल्स एक डिजिटल ब्लॉग/वेबसाइट है, जहाँ पर आप डिजिटल वर्ल्ड में रहते हुए ही घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल, इन्टरनेट और टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है.
Geekreveals के पोपुलर ब्लॉग पोस्ट?
गर्लफ्रेंड की कॉल कैसे सुने ? | Link Here |
मोबाइल Dailer Pad में फोटो कैसे लगाये? | Link Here |
Instagram Reels Download Kaise Kare? | Link Here |
Geekreveals Com Info:
Name | Jatin Kumar |
geekreveals@gmail.com | |
GeekReveals | |
GeekReveals | |
Website | Visit |
Created Website Year | 2019 |
Read More: HD Movies Hub South Hindi Dubbed | HD Movie Hub Download | HD Hub 300MB Movie Download?
Geekreveals Download Apk Latest Version?
जैसा की हमने आपको पहले ही बता दिया है की गीकरीविल्स नाम का कोई भी app नहीं है लेकिन गीकरीविल्स वेबसाइट अपने ब्लॉग के अंदर आपकी समस्या का समाधान जरुर देता है और उसके लिए इस्तेमाल किये जाने वाले app को वो अपनी उसी पोस्ट में ऐड कर देता है. जिससे की यूजर को कही और जाना ही ना पड़े और वो उस app को वही से डाउनलोड कर सके.
Geekreveals Download
यदि आपको फिर भी गीकरीविल्स ब्लॉग से ऐप डाउनलोड करना है तो आपको गीकरीविल्स की वेबसाइट में जाना है और सर्च बार पर क्लिक करके आपको कौन सा app चाहिये, उसको सर्च करना है. यदि वो app उस वेबसाइट की किसी भी पोस्ट में avilable होगा, तो आपके सामने आ जायेगा. जहाँ से आप app को डाउनलोड कर सकोगे.
अगर आप गीकरीविल्स जैसे Simmler Website चाहते हो तो आप Sikhe All in Hindi और Naya App को भी try कर सकते हो. जहाँ पर आपको गीकरीविल्स जैसी ही जानकारी देखने को मिलेगी और इन वेबसाइट की खास बाते ये है की इन वेबसाइट में आपको जो भी Steps बताये गये है वो 100% Working है और उसके साथ ही साथ आपको Screenshot भी देखने को मिलेगें. जिससे की आप अच्छे से समझ सकोगे.
F&Q in Hindi
गीकरीविल्स एक डिजिटल ब्लॉग है. जिसके उपर टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है.
गीकरीविल्स कोई ऐप नहीं है बल्कि ये एक वेबसाइट है, जिसके उपर टेक्नोलॉजी से जुडी पोस्ट शेयर किये जाते है. जिसके अंदर आपको उसी पोस्ट से related apps देखने को मिलते है. जिससे की यूजर को किसी भी app के लिए इधर उधर ना भटकना पड़े.
गीकरीविल्स एक वेबसाइट/ब्लॉग है. लेकिन आपको इसके अंदर कई app देखने को मिल जाते है.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Geekreveals Kya Hai और Geekreveals Apk Download for Android से जुडी जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में आपकी मदद करेगें.