How ToWhatsApp

Hide WhatsApp DP or Lock Kaise Kare, WhatsApp पर DP कैसे छुपाए

WhatsApp DP Hide Lock Kaise Kare, WhatsApp पर DP कैसे छुपाए, WhatsApp DP Hide WhatsApp Profile Lock, How to Hide WhatsApp DP in Hindi

WhatsApp DP Hide Lock Kaise Kare, WhatsApp पर DP कैसे छुपाए
आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगी की WhatsApp पर DP कैसे छुपाए, WhatsApp use करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है users के साथ ही साथ दुरुपयोग भी होता जा रहा है।

WhatsApp DP Hide WhatsApp Profile Lock

ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते हैं कि WhatsApp DP Hide या Lock kaise kare तो आप सभी लोग इस पोस्ट की मदद से बहुत ही आसानी से WhatsApp DP कैसे छुपाए यह सीख सकते हैं।

दोस्तों इसके लिए आपको अपने WhatsApp में कुछ बदलाव करने होंगे तब जाकर आप अपने में WhatsApp DP Hide या Profile Photo Lock कर सकते है आईये हम जानते है Step by Step की ये सब हम अपने WhatsApp में कैसे करेंगे

इसे भी पढ़े WhatsApp Chat Kaise Kare – WhatsApp मैसेज से जानकारी कैसे लें

How to Hide WhatsApp DP in Hindi

Step 1. WhatsApp पर DP छुपाने के लिए सबसे पहले आप अपना फोन में WhatsApp Open करेंगे फिर ऊपर दिए गए Menu Option (तीन लाइन) करके दिया हुआ है तो आप 3 लाइन पर click करें मेनू open होने के बाद आप setting पर click करें।

Step 2. Account ऑप्शन पर क्लिक करें,

Step 3. अब आप privacy ऑप्शन को click करें,

Step 4. अपना DP Lock Hide करने के लिए profile photo पर click करें,

Step 5. profile photo पर क्लिक करते ही आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे

  1. Everyone: अगर आप इसे सेलेक्ट करेंगे तो आपका DP हर कोई व्यक्ति देख सकते
  2. My Contact: अगर आप इसे सिलेक्ट करते हैं तो आपका DP को सिर्फ contact मे जो save हुवे लोग ही देख पाएंगे
  3. Nobody: अगर आप इसे सिलेक्ट करते हैं तो आपका WhatsApp DP कोई नहीं देख पाएंगे।

Step 6. जैसे ही आप अपना WhatsApp DP lock करने के लिए nobody ऑप्शन पर click करेंगे तो वैसे ही दूसरे लोगों के phone में आपके DP blank show करने लगेगा

Step 7. तो वहीं पर आप अपना डीपी सिर्फ अपने contact से जुड़े दोस्तों को दिखाना चाहते हैं तो nobody की जगह my contact click कर सकते हैं। तो दोस्तों इस छोटी सी WhatsApp Privacy Settings से अपना WhatsApp DP Hide Lock कर सकते है।

How to hide your profile picture from anyone

  1. Open WhatsApp
  2. 3 Dot Menu
  3. Settings
  4. Profile
  5. Profile Photo
  6. Select Nobody or My Contact

End

उम्मीद करती हूं कि आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से WhatsApp privacy setting से WhatsApp पर DP कैसे छुपाए। जरूर पसंद आया होगा अगर आप लोगो को इस पोस्ट को लेकर जो भी मन में सवाल आया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं । इस Post को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले।

धन्यवाद

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button