
Gmail Account delete kaise kare: Gmail account डिलीट करने के लिए आपको अपने gmail app में आ जाना है और उसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करके Help & Feedback पर क्लिक करना है. अब Delete your Google Account पर क्लिक करके Go to your Google Account में जाकर Data & Personalization पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Delete a service or your account में Delete your account पर क्लिक करके अपने मेल का पासवर्ड ऐड करके अपनी मेल को परमानेंट डिलीट कर देना है.
ये तो आप सभी को पता ही है आज के समय सभी के उनका मोबाइल फ़ोन जरुर ही होती है, जिसके चलते ऐसे में सभी के पास उनकी mail id भी होती ही है और कई बार ऐसे में हमारे पास एक से अधिक मेल हो जाती है. जोकि हम यूज़ भी नहीं करते है. जिसके चलते ऐसे में हम उस मेल को डिलीट करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता होता है की Mobile SE Gmail Account Kaise Delete Kare.

जिस कारन आप आय दिन गूगल पर Google Account Delete Kaise Kare या फिर Mobile SE Gmail Account Kaise Delete Kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में Gmail Account डिलीट कैसे करे इसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने. जिससे की आपके दिल में Gamil Account Delete को लेकर किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल ना रहे.
Contents
Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare ?
यदि आपको Google Account Delete करना है लेकिन आपको नहीं पता है की Google Account Delete Kaise Kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Mobile SE Gmail Account Kaise Delete Kare के बारे में बारीकी से बताया है. जिससे की आप भी खुद से Delete Gmail Account कर सकोगे.
- Mail ID Delete करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Gmail app के अंदर आ जाना है.
- और उसके बाद आपको 3 लाइन पर क्लिक करके Help & Feedback वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Delete your Google Account पर क्लिक करना है.

- इसके बाद आपको Go to your Google Account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Data & Personalisation के उपर क्लिक करके Delete a service or your account वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद Delete your account के उपर क्लिक करना है.

- उसके बाद आपको अपनी Mail ID का Password Add करके Next Button पर क्लिक करना है.
Read More: Your Personal Messages Are End to End Encrypted Meaning in Hindi
Read More: Part of Computer | Part of Computer Name | Basic part of computer
- अब आपको सभी Term and Condition को Check Box के उपर क्लिक करना है.
- फिर Accept कर लेना है और उसके बाद आपको Delete Account वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
- अब इसके बाद आपका G-Mail Account Permanent के लिए डिलीट हो जायेगा. इस प्रकार आप अपने E-Mail ID को डिलीट कर सकते हो.

F&Q in Hindi
जी हाँ, यदि आप अपने जीमेल अकाउंट को 2 साल तक लॉग इन नहीं करते हो तो ऐसे में आपके मेल अकाउंट को डिलीट कर दिया जायेगा.
आप बिना मेल के पासवर्ड के अपना जीमेल अकाउंट डिलीट नहीं कर सकते हो.
गूगल आपकी हिस्ट्री लगभग 18 महीने तक की रखता है.
एक अच्छा जीमेल अकाउंट पासवर्ड के लिए आपको एक Capital Latter, एक Small Latter, Special Character के साथ ही साथ के Number होना जरुरी है. जोकि एक सबसे सेफ पासवर्ड माना जाता है. जिसको हम Complex Password के नाम से भी जानते है.
बिना पासवर्ड और मोबाइल नंबर के जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें?
- आप बिना नंबर और मेल के अपने अकाउंट को रिकवर ही नहीं कर सकते हो,
- क्युकी आपको मेल को रिकवर करने के लिए या तो आपको अपने मेल का पासवर्ड याद होना जरुरी है.
- या फिर आपके पास आपका मेल का मोबाइल नंबर होना जरुरी है.
- तभी आपक जाकर अपने मेल को पुनः रिकवर कर सकते हो.
अपनी ईमेल आईडी कैसे डिलीट करें?
- अपनी Mail ID डिलीट करने के लिए आपको गूगल अकाउंट में आना है.
- फिर आकर Data & Personalisation पर क्लिक करना है.
- अब Delete a service or your account के जरिये Delete your account आप्शन पर आ जाना है.
- और उसके बाद आपको अपने मेल के पासवर्ड को ऐड करके परमानेंट के लिए अपनी मेल को डिलीट कर देना है.
निष्कर्ष: Gmail Account Delete Kaise Kare
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Google Account Ko Delete Kaise Kare या फिर Gmail Account Delete Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
2 Comments