अगर आप Instagram Online Hide Kaise Kare ये चाहते हो या Instagram Online कैसे छुपाये या फिर Instagram Online Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe यह चाहते हो तो आज की पोस्ट आप लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि आज मैं आपको यही चीज बताऊंगा कि इंस्टाग्राम में ऑनलाइन हाइट कैसे करें
Contents
Instagram Par Online Hide Kaise Kare
- इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन हाईड करने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम App को ओपन करें.
- प्रोफाइल पर क्लिक करे, अब ऊपर तीन लाइन ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके Settings and Privacy को ओपन करें.
- थोड़ा सा नीचे की ओर थोड़ा स्क्रॉल करें Messages and story replies इसके ऊपर टैप करें.
- यहां से Activity Status को ऑफ (Off) कर दें.
- इतना करते ही अब आप अपने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुवे भी ऑफलाइन दिखेंगे.
How to Hide Instagram Active Now
तो इसके लिए मैं आपको दो तरीके बताऊंगा
1. Instagram Online Hide Kaise Kare
2. Instagram Last Seen Message Turn Off
Instagram Dark Mode | Instagram me Dark Theme Kaise Enable Kare
Instagram Online Hide Kaise Kare – How to Hide Instagram Online/ Active Now
Step 1. सबसे पहले अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें
Step 2. अब 3 लाइन के ऊपर क्लिक करें
Step 3. नीचे सेटिंग के ऊपर क्लिक करें
Step 4. प्राइवेसी सेटिंग के ऊपर क्लिक करें
Step 5. एक्टिव स्टेटस इसके ऊपर क्लिक करें
Step 6. अब इस सेटिंग को बंद कर दीजिए
तो कुछ इस तरीके से आप अपने इंस्टाग्राम के अंदर Active Now / Instagram Online Hide ऑनलाइन छुपा सकते हैं
अब बात आती है कि आप उसके मैसेज भी पढ़ लो लेकिन फिर भी उसे सीन का मैसेज ना जाए उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन Download करना होगा जिसका लिंक मैंने दे रखा हूं
डाउनलोड कर लीजिएगा उसे इंस्टॉल कीजिएगा पूरा का पूरा सेटअप कर लीजिएगा अगर आपको सेटअप करने में कोई परेशानी हो तो नीचे मैंने वीडियो का भी लिंक दे रखा हूं उस पर क्लिक करके आप वीडियो भी देखकर सेटअप कर सकते हैं
Instagram Last Seen Message Turn Off
अब जब भी कोई आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज आएगा तो आप आप अनसीन App के अंदर भी उस मैसेज को आप देख पाएंगे इससे होगा क्या कि आप उसके मैसेज को Seen कर लोगे फिर भी उसे Seen मैसेज नहीं जाएगा
Final App Download Link
तो कुछ इस तरह आप Instagram Last Seen Message Turn Off कर सकते है और आप सीख चुके होंगे कि Instagram Online Hote Hue Bhi Offline Kaise Dikhe और Instagram पर कब Online आए कब Offline गए किसी को कुछ पता नहीं चलेगा मैसेज पढ़ लोगे तब भी नहीं।
6 Comments