How To Create Group In Instagram – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में हम जानगे की how to make a group on instagram, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सबसे ज्यादा use होने वाला social media platform instagram ही है ! क्युकी इसने सभी creator व् normal public का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है ! जिसके चलते आप सभी अपना अधिक से अधिक समय instagram पर बिताते हो ! यदि आप एक creator हो या फिर कोई influencer हो तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत खास होने वाली है !
क्युकी बहुत से ऐसे लोग होते है जिनके बहुत सारे followers होते है जिसके चलते creator instagram पर अपना personal group बना कर उसमे अपने सभी followers को add करना चाहते है ! ऐसे में यदि आप भी अपने followers के लिए instagram group बनाना चाहते हो, परन्तु आपको नही पता है की how to create group in instagram तो ये post खास आपके लिए ही है ! क्युकी यहां पर हम आपको आसान शब्दों में instagram group कैसे बनाये इसके बारे में समझायेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सके how to create group in instagram
Instagram क्या है ?
Instagram एक social media platform है, जो आज के समय सबसे बड़ा social platform बन चूका है ! जहां पर आपको फोटो sharing के साथ ही साथ आपको video sharing, video calling, SMS आदि सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करता है ! जिसके चलते ये instagram platform सभी लोगो के लिए काफी लोकप्रिय होता जा रहा है ! क्युकी इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है
जिसके चलते कोई भी new user इस app को आसानी से use कर पाता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में कहे तो instagram एक social community को maintain करना आसान बनता है ! जहां पर आपको instagram में chat, photo sharing, reels आदि की सुविधा के साथ ही साथ एक अच्छा influencer बनने का मौका भी प्रदान करता है ! जिसके चलते आप बहुत ही आसनी से international के साथ भी connect हो सकते है !
यह पोस्ट भी पढ़े – Instagram Online Hide & Instagram Last Seen Message Turn Off
How to make group on instagram
यदि आप instagram group बनाना चाहते परन्तु आपको नही पता की how to make a group on instagram, तो आप हमारे द्वारा दिए गये steps को follow करके आसानी से instagram group kaise बनाये इसके बारे में जान सकते हो !
- सबसे पहले आपको instagram में जाना होगा और top bar में right side में आपको arrow (तीर निशान) का option दिखाई देगा, आपको उसके उपर click कर देना है !
- अब आपके सामने new page खुलेगा, जहां पर आपको SMS Chat section दिखाई देगा !
- अब आपको Top Bar में right side में plus icon (+) पर click करना होगा !
- अब आपको यहां अपने followers को select करना होगा, जिनके साथ मिलकर आप अपना instagram group बनाना चाहते है !
- अपने followers को select करने के बाद आपको Top में right side में chat का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click करना होगा !
- Chat पर click करते ही आपका instagram group बन चूका है !
- यदि अब आप अपने group name व् profile photo change करना चाहते है, तो आपको वापस से अपने group के नाम पर click करना होगा !
- अब आपको अपने instagram group की profile picture को change करने के लिए change group photo पर click करे !
- change group photo पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलेगी ! जहां पर आपको 3 option दिखाई देंगे ! अब आपको यहां choose from library पर click करना है !
- choose from library पर click करते ही आप अपने gallery में आ जायेगा ! यहां आपको उस फोटो को select करना है, जिसको आप अपने group की profile पर set करना चाहते है !
- उसके बाद आपको right side में दिखाई दे रहे arrow पर click करना होगा, arrow पर click करते ही आपके group पर profile picture लग चुकी है !
- यदि आप group का नाम change करना चाहते है तो आपको profile picture के निचे दिए हुए option पर click करना है और नाम अपनी पसंद का रख के उपर top में right side में done पर click कर देना है !
- इसके अलावा यदि आप किसी और को अपने group में add करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Add People पर click करना होगा !
- Add People पर click करते ही आपके सामने new screen दिखाई देगी ! जहां पर आपको उपर search bar में उस व्यक्ति का नाम सर्च करना है जिसको आप अपने group में add करना चाहते है !
- उस व्यक्ति को select करने के बाद आपको top bar में right side दिखाई दे रहे done पर click कर देना है ! इस प्रकार से आप किसी को भी add कर सकते है !
Instagram Group से Members kaise remove kare ?
यदि आपके group में कोई ऐसा व्यक्ति है जो हर किसी के साथ बुरा पेश आता है या फिर तंग करता है तो ऐसे में आप उस व्यक्ति को अपने instagram group से बहुत ही आसानी से remove कर सकते है ! यदि आपको नही पता की तंग करने वाले members ko kaise remove kare तो आप निम्नलिखित steps को follow कर सकते है ! जिसकी मदद से आप किसी भी members को आसानी से remove कर पाओगे !
- Instagram group से members remove करने के लिए सबसे पहले आपको अपने instagram में आ जाना है ! अब आपको अपने group को select करना है !
- Group को select करते ही आप group के अंदर आ जाओगे, जहां पर आपको See group members पर click करना है !
- See group members पर click करते ही आपके सामने members list दिखाई देगी ! अब आपको यहां जिस members को remove करना है !
- उस members के सामने 3 dot दिखाई देंगे ! आपको उन 3 dot पर click करना है !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने एक popup screen खुलेगी ! जहां पर आपको remove user का option दिखाई देगा, आपको उस remove user option पर click कर देना है !
- Remove user पर click करते ही वो user आपके group से instant remove हो जायेगा ! इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति को आसानी से remove कर सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को how to create a group in instagram व् instagram group कैसे बनाये अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
One Comment