
Contents
Instagram Dark Mode
Yes दोस्तों इंस्टाग्राम में आ चूका है Dark Mode, लेकिन आपको इसे अपने Phone में Instagram को Dark mode, night mode या Dark Theme enable कैसे करेंगे आज हम जानेंगे इस पोस्ट में वो भी Hindi में ।
Instagram me Dark Theme Kaise Enable Kare ?
आज कल Dark mode को लोग बड़ा ही ज्यादा पसंद कर रहे है और लोग इसके लिए बहोत ही उटेजित रहते है कि काश हम भी इस feature को अपने फोन में इस्तेमाल कर पाते तो दोस्तो आज हम जानेंगे की हम अपने किसी भी Android phone में Instagram me dark mode kaise enable kare? Or How to get Instagram dark mode in Hindi.
Dark Mode क्या है
Dark Mode White Background को गहरे Black shade में बदलकर किसी भी Apps में एक बड़ा बदलाव लाता है। उस Apps के लुक में अंतर के अलावा, Apps पर Dark Mode OLED Screen वाले फोन में बैटरी बचाने के लिए भी जाना जाता है। और अगर आप अपने फ़ोन के सभी apps को डार्क मोड या नाईट मोड में इस्तेमाल करेंगे अगर देर रात तक आप होने use करते है तो इससे आपके आखो को जायदा तकलीफ नहीं होगी और आप Dark Mode का इस्तेमाल करते है तो आपके आखो को भी आराम मिलेगा।
इसे भी पढ़े
WhatsApp No Double Tick Settings | WhatsApp Single Tick Only
How to Change WhatsApp Theme | WhatsApp Dark Theme
How to get dark mode on Instagram android
जी है दोस्तों Instagram में आ चूका है Dark Mode, लेकिन इंस्टाग्राम के official app के के अंदर आपको कोई भी option नहीं दिया गया है की आप इंस्टाग्राम को डार्क मोड में चेंज कर सके इसके लिए आपको फ़ोन के सेटिंग्स में जा कर करना होगा तभी आपका Instagram dark mode में होगा।
How to turn on dark mode on Instagram android
- सबसे पहले फ़ोन के सेटिंग्स में जाइये
- Display के option में जाइये
- Dark Mode के ऑप्शन पर click कीजिये
- और अपने फ़ोन में dark mode settings को on कर दीजिये
- दोस्तों अब आपका पूरा फ़ोन dark theme में change हो जायेगा और साथ ही Instagram भी dark theme में change हो जायेगा
Android 9.1 or 10 में Instagram Dark Mode
ये जो आप ऊपर तरीका जाने इंस्टाग्राम में डार्क मोड़ ऑन करने का वो सभी फोन में काम नहीं करेंगे ये उन्हीं फोन में काम करेगा जो Android 9.1 or 10 updated Phone में होगा, दोस्तो यह feature आपको Xiaomi के फोन में भी देखने को मिलेगा जो फोन MIUI 11 होगा या उससे ज्यादा ।
दोस्तों अगर आपके फ़ोन में Dark mode settings नहीं है तो अब आप कैसे इंस्टाग्राम को डार्क मोड में बदलेंगे तो इसके लिए आपको एक app इनस्टॉल करना होगा जिससे आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम के अंदर डार्क मोड आ सके।
Android 8 Instagram Dark Mode
दोस्तों अगर आपके फ़ोन में Dark mode settings नहीं है तो अब आप कैसे इंस्टाग्राम को डार्क मोड में बदलेंगे तो इसके लिए आपको एक app इनस्टॉल करना होगा जिससे आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम के अंदर डार्क मोड आ सके।
इसे भी पढ़े
PUB Gfx Tool Free🔧 for PUBG mobile App Download
2 SECRET Settings on Mobile, 2 Secret Option on Android Phone
How to Enable Instagram DarkMode in Android 8
- तो सबसे पहले Dark Mode App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कीजिये
- Dark Mode App को Open किजीये
- आपको तीन option दिखेगा Day Mode, Night Mode और Auto Mode
- तो इस app आप Night मोड़ें को select कर लीजिये
- और दोस्तों अब आप अपना इंस्टाग्राम ओपन करेंगे तो आपका Instagram dark theme में change हो जायेगा
End Point
तो इस तरह से आप अपने किसी भी फोन में चाहे वो Android 8, 8.1, Android 9, 9.1 or Android 10 ही क्यू ना हो आप इन सभी फोन में Instagram Dark Mode enable कर सकते है अगर आपको यह Article पसंद आया तो निचे हमे Comment करके जरूर बताये और और आप हमे Follow कर सकते है Facebook, Twitter, Instagram पर।
Thanks for Such an amazing and informative article….