CEOInternet

Google Ka CEO Kaun Hai, Sundar Pichai Monthly Salary, सुंदर पिचाई सैलरी

सुंदर पिचाई सैलरी: सुंदर पिचाई की कुल नेटवर्थ 1.13 बिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में देखें तो वो हर घंटे 19.50 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. वही सुंदर पिचाई की 1 दिन की कमाई करीब चार अरब अड़सठ करोड़ है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है जिनकी मंथली इनकम/सैलरी लगभग 20 लाख डॉलर है Indian Rupees में ₹1.5 अरब है.

सुंदर पिचाई सैलरी 1 महीने, 1 दिन एवं 1 घंटे की सैलरी कितनी है?

Google Ke CEO Kaun Hai – सुन्दर पिचाई गूगल के सीईओ है और इनकी मंथली सैलरी 20 लाख डॉलर प्रति महिना है. ये तो आप सभी को पता ही है की जब भी हमे कोई ऑनलाइन काम करना होता है तो ऐसे में हम गूगल का ही उपयोग करते है जिससे की हम अपने दिल के सवालों के जवाब को आसानी से ढूंड लेते है.

ऐसे में कई बार आपके दिल में ये सवाल तो जरुर उठता ही होगा की Google Ke CEO कौन है और Sundar Pichai Salary per Day कितनी है जिसके चलते आप गूगल पर हमेशा सर्च करते रहते हो की google ka co kon hai और sundar pichai monthly salary कितनी है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में गूगल के सीईओ कौन है और उस सीईओ की मंथली सैलरी कितनी है इसके बारे में जानगे. इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगें की Google Ka CEO की सैलरी कितनी है.

सुंदर पिचाई सैलरी, Google Ka CEO Kaun Hai
Google Ka CEO Kaun Hai

Google Ka CEO Kaun Hai ?

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है जिन्होंने गूगल को 2004 में ज्वाइन किया था, उस समय ये गूगल में एक छोटी से टीम के साथ काम कर रहे थे लेकिन ये जरुरत पड़ने पर गूगल में हर एक समस्या को काफी बारीकी से समझने की कोशिश करते थे जोकि ये धीरे धीरे उनको बाकि से अलग बनाती गयी.

Sunder pichai Google के सीईओ कैसे बने ?

जब इन्होने गूगल को ज्वाइन किया था तब गूगल सिर्फ google toolbar search engine  के उपर में नही काम करता था क्युकी उस समय गूगल के अपने कुछ और प्रोडक्ट थे जैसे की जीमेल आदि, उस समय के शुरूआती दौर में internet explorer,  mozila firefox आदि हुआ करते थे, उस समय सुंदर पिचाई का कहना था की एक दिन माइक्रोसॉफ्ट भी अपना एक डिफाल्ट मोड पर अपना ब्राउज़र लांच कर देगी लेकिन उस समय गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई नही हुआ करते थे इसलिए उनकी बातो को इग्नोर कर दिया गया.

एक दिन उनकी कही हुई बाते सच हो गयी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना ब्राउज़र लॉच कर दिया, जिसने bing को internet explorer का डिफाल्ट ब्राउज़र स्थापित कर दिया. जिससे गूगल की मार्किट खतरे में आ गयी थी और उसने एक ही झटके में 300 million customer खो दिए और समय के साथ ही साथ bing user काफी हद तक बढ़ने लगे.

इसके बाद गूगल के फाउंडर को सुंदर पिचाई की बात समझ आ गयी और उन्होंने तुरंत सुन्दर पिचाई को बुलाया और instent solution के लिए Google toolbar launch करने को कहा. ऐसे में जब भी कोई internet यूज़ करता था तो ऐसे में internet explorer user के पास एक notification आ जाता था की आप अपने internet explorer में गूगल को डिफाल्ट ब्राउज़र के रूप में सेट कर सकते है. इसके बाद धीरे धीरे गूगल ने अपने सारे कस्टमर वापस पा लिए. इसके साथ ही साथ गूगल के फाउंडर को इस भारतीय लड़के की असल कीमत समझ आ चुकी थी और उसके बाद 2012 में इनको senior vice president बना दिया गया.

2015 में इनको गूगल का सीईओ बना दिया गया.

इसके बाद इन्होने धीरे धीरे एंड्राइड आदि को धीरे धीरे नम्बर वन पर ले आये और इस बिच सुंदर पिचाई ने नोकिया को एंड्राइड का ऑफर दिया गया लेकिन नोकिया ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इस बिच गूगल में अपने एंड्राइड os को बहुत ही कम कीमत पर 5 बिलियन से ज्यादा लोगो तक पहुचा दिया गया.  जोकि ये सुन्दर पिचाई के बिना संभव नही था. इसलिए समय के साथ साथ इनकी पोस्ट भी बदलती गयी और 2015 में इनको गूगल का सीईओ बना दिया गया.

Read More: Spider-Man No Way Home Full Movie Download in Hindi ?

Read More: WhatsApp Community Admin, How to Make Community Admin in WhatsApp

Google CEO Salary Per Month कितनी है ? – सुंदर पिचाई सैलरी

Sundar Pichai Salary 2019 में लगभग 6 लाख डॉलर के करीब थी जोकि इंडियन करेंसी के हिसाब से 4 करोड़ 94 लाख 5 हज़ार 300 होता है और 2020  के आते आते इनकी मंथली सैलरी 6 लाख से बढ़ कर 20 लाख डॉलर कर दी गयी है, यदि हम इसको इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करे तो 20 लाख डॉलर के हिसाब से मंथली इनकम 16 करोड़ 48 लाख 4 हज़ार 1 सौ रूपये है.

सुंदर पिचाई की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

पिचाई की 1 महीने की सैलरी जहां 2019 में 6.5 लाख डॉलर थी, वही अब 2022 में इनकी बेसिक सैलरी 2019 के मुकाबले 3 गुना बढ़ाकर 20 लाख डॉलर कर दी गई है. यानी की सुंदर पिचाई की 1 महीने की सैलरी ₹1.5 अरब (₹1,64,84,10,000.00) भारतीय रुपया होती है.

सुंदर पिचाई की 1 दिन एवं 1 घंटे की सैलरी कितनी है

Sundar Pichai की 50वी Birthday तक: सुंदर पिचाई की कुल नेटवर्थ 1.13 बिलियन डॉलर है. भारतीय रुपये में देखें तो वो हर घंटे 19.50 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. वही सुंदर पिचाई की 1 दिन की कमाई करीब चार अरब अड़सठ करोड़ है.

F&Q in Hindi

प्रश्न 1. गूगल किस देश की कंपनी है ?

उत्तर – गूगल अमेरिका की कंपनी है.

प्रश्न 2. गूगल को कब लॉच किया गया था ?

उत्तर – गूगल को 4 सितम्बर 1998 को लॉच किया गया था.

प्रश्न 3. Google के founder कौन है ?

उत्तर – Google के फाउंडर larry page और sergey brin है.

प्रश्न 4. Google CEO कौन है ?

उत्तर – Google CEO सुंदर पिचाई है.

प्रश्न 5. Sundar Pichai Income  कितनी है ?

उत्तर – Google CEO Salary लगभग 20 लाख Doller है, जोकि इंडियन करेंसी के हिसाब से लगभग ₹1.6 अरब है.

ध्यान दे: ये सभी जानकारियां इंटरनेट से ली गयी है. इसमें कुछ त्रुटि हो सकती है. अगर आपके पास सही जानकारी हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Google Ka CEO Kaun Hai व् Google CEO Salary in Rupees 2021 में कितनी है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button