AppsWhatsApp

WhatsApp Status Kaise Dekhe Bina Seen Kiye | WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe ?

WhatsApp Status Kaise Dekhe Bina Seen Kiye – ह्वाट्सऐप स्टेटस बिना सीन किए देखने के लिए आपको ह्वाट्सऐप की सेटिंग में आकर Read Receipts को बंद करना होगा फिर आप किसी का भी Status देखो सामने वाले को पता नहीं चलेगा.

WhatsApp Status Kaise Dekhe Bina Seen Kiye:- WhatsApp स्टेटस बिना Seen किए देखने के लिए आपको व्हात्सप्प में आकर 3 डॉट पर क्लिक करके Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है. और उसके बाद आपको Privacy पर क्लिक करके Read Receipts को disable कर देना है. और उसके बाद आप किसी का भी व्हात्सप्प स्टेटस देख सकते हो वो भी बिना उसको पता लगे. क्युकी Read Receipts ऑफ करने के बाद सामने वाले को आपका स्टेटस सीन बताएगा ही नही.

WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe

आज का समय डिजिटल युग है, जहाँ पर लोग अपनी एक्टिविटी को सोशल मीडिया जैसे व्हात्सप्प पर स्टेटस लगा कर अपने करीबी लोगो के साथ connect रहते है. दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जोकि चाहते है की वो सामने वाले का व्हात्सप्प स्टेटस को देख ले लेकिन फिर भी सामने वाले को पता न लगे की उस व्यक्ति ने उसका स्टेटस देखा है. इसी लिये आज हम इस पोस्ट में आपको बतायेंगे स्टेप बाई स्टेप बताऊँगा की WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe.

यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो जोकि WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की किसी का स्टेटस कैसे देखे कि उसे पता न चले, जिसके चलते ऐसे में अआय दिन गूगल पर Kisi Ka WhatsApp Status Kaise Dekhe वो भी बिना समाने वाले को पता लगे तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बताएगें की आप किसी का स्टेटस कैसे देखे कि उसे पता न चले, तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप आसानी से दुसरे के व्हात्सप्प स्टेटस देख सकोगे बिना उसको पता लगे.

WhatsApp Status Kaise Dekhe Bina Seen Kiye

यदि आप सामने वाले को बिना पता लगे ही उसका व्हात्सप्प स्टेटस देखना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की WhatsApp Status Bina Seen Kiye Kaise Dekhe तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को Step by Step Follow कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में बताया है की व्हात्सप्प स्टेटस कैसे देखे बिना सीन किये.

  1. दुसरे का व्हात्सप्प स्टेटस उसके बिना पता लगे देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हात्सप्प में आ जाना है.
  2. और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना है.
  3. फिर Settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  4. अब इसके बाद आपको Privacy वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  5. इसके बाद आपको Read Receipts वाले इनेबल आप्शन को disable कर देना है.
  6. और उसके बाद आपको लोगो का स्टेटस देखना है.
  7. ऐसे में सामने वाले को पता नही लगेगा की आपने उस व्यक्ति का स्टेटस देखा है या नही.

Note: यदि आप Read Receipts setting को disable कर देते हो और उसके बाद आप खुद व्हात्सप्प स्टेटस लगाते हो तो ऐसे में सामने वाला आपके व्हात्सप्प स्टेटस को देख लेगा लेकिन फिर भी आपको नही पता लगेगा की सामने वाले व्यक्ति ने आपके व्हात्सप्प स्टेटस को देखा है.

Read Receipts बंद करने से क्या नुक़सान है.

Problem 1. यदि आप चाहते हो की आपको पता लगे की आपके WhatsApp Status को किस-किस ने देखा है तो ऐसे में आपको Read Receipts को इनेबल करना होगा. जिसके पश्चात ही आपको पता लग सकेगा की आपका व्हात्सप्प स्टेटस किस किस ने देखा है. अगर Read Receipts on करने से पहले ही आपके लगे हुए व्हात्सप्प स्टेटस को किसी अन्य व्यक्ति ने देख लिया है और आप उसके बाद अपने Read Receipts को on करते हो तो ऐसे में भी उसका WhatsApp Status View Count नही होगा.

Read Receipts बंद करने के बाद Problem 2.

यदि आपके व्हात्सप्प में Read Receipts Settings को Disable कर रखा है. और आप किसी को Massage करते हो तो सामने वाले आपके Massage को देख लेगा फिर भी आपको नही पता लगेगा की सामने वाले ने आपके Whatsapp Massage को देखा है या नही, ठीक उसको भी आपके WhatsApp Massage seen करने पर Blue Tick नही Show करेगा.

क्युकी Read Receipts ऑफ होने के कारन आपको Double Blue Tick नही Show होंगे. यदि आप चाहते हो की सामने वाले के massage seen करते ही आपको Blue Tick Show हो तो ऐसे में आपको Read Receipts को पुनः इनेबल करना होगा.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Whatsapp Status Kaise Dekhe Bina Seen Kiye या फिर किसी का स्टेटस कैसे देखे कि उसे पता न चले के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पाई होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button