AppsGhatak AppsHow To

Call History Any Number Details (100% Reality)

Call History Any Number Details: Get call history of any number details by just entering another phone number possible or not let's find out.

किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री निकाले मात्र नंबर डाल कर, तो क्या ऐसा करना संभव है या नहीं, तो आइए जानते है. call history any number details app की 100% Reality वो हिन्दी में.

Call History Any Number Details (100% Reality)

Call Details Kaise Nikale: कॉल डेटेल्स निकालने के लिए सबसे पहले उस सिम का कंपनी कौन सा है, वो पता करना होगा. फिर उस कंपनी का ऑफिसियल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.

मान लीजिए – आपका SIM Airtel, Jio या Vi का है. तो इन सभी सिम का नंबर का कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए आपको अलग-अलग तरीक़ा से नंबर की कॉल डेटेल्स निकाल सकते है. जैसे:

Airtel Number Ki Details Kaise Nikale

एयरटेल नंबर की Call History Details निकालने के लिए आपको उसी नंबर से एक SMS टाइप करके 121 पर भेजना होगा.

SMS या मैसेज कैसे भेजे: स्टेप बाई स्टेप गाइड

  1. सबसे पहले फ़ोन में मैसेज App को Open करे.
  2. नीचे Create Message बटन पर क्लिक करें.
  3. अब Search Conversation की जगह 121 लिखे.
  4. अब मैसेज टाइप करें. EPREBILL <स्पेस यानी ख़ाली जगह> SEP (यानी September महीने का आपको Call Details चाहिए.) और फिर <स्पेस यानी ख़ाली जगह> अपना Email ID लिख कर Send कर देना है.
Call History any number details
  • फिर कुछ देर में आपको एक मेल एयरटेल कंपनी की और से मिल जाएगा. वो भी Airtel Number Ki Call History Details के साथ.
Airtel Number Ki Details Kaise Nikale

Call Details Kaise Nikale Kisi Bhi Number Ka

किसी भी नंबर का कॉल डेटेल्स निकालने के लिए गूगल प्ले स्टोर में Call History App है. जो की यह दावा करती है. की आप सिर्फ़ किसी का भी नंबर डालो और हम उस नंबर का कॉल डेटेल्स आपको दे देंगे.

इसी का जाँच करने के लिए हमने सबसे पहले इस ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल किया. फिर ओपन किया.

स्टेप 1. तो यह App कहेगा कि हम आपको किसी भी नंबर का कॉल हिस्ट्री दे देंगे.

स्टेप 2. अब आपको उसका नंबर यहां पर डालना है. जिसका आप Call History निकलना चाहता है. और आपको यहां पर कंट्री कोड दिखेगा, इंडिया का +91 के साथ.

स्टेप 3. और उसके नीचे आपको किसी का भी नंबर डालने का ऑप्शन दिया जाएगा. जिसका आप Call History Details nikalna चाहते है.

स्टेप 4. 10 डिजिट का नंबर डालते हैं उसके बाद सबमिट में जैसे ही क्लिक करते हैं.

स्टेप 5. तो आपको अब अगला स्टेप में कहा जाता है कि यहां पर आप अपना ईमेल आईडी डालिए.

स्टेप 6. यह ऐप्प आपसे कहती है. की आप अपना ईमेल ID दीजिये हम आपका कॉल हिस्ट्री है इस मेल आईडी पर आपको भेज देंगे.

स्टेप 7. अब जैसे ही आप अपना ईमेल आईडी डालकर सबमिट के ऊपर क्लिक करते हैं.

स्टेप 8. इसके बाद यहां पर आपसे पूछा जाता है कि आप क्या निकालना चाहते हैं.

  • कॉल हिस्ट्री
  • व्हाट्सएप हिस्ट्री
  • SMS History
  • या फिर इनमे से सभी.

स्टेप 9. Call History को सेलेक्ट करके मैंने जैसे ही आगे स्टेप बढ़ाया.

तो ये App मेरे फ़ोन में PhonePe App ओपन कर दिया और ₹413 का मुझे पैकेज लेने को बोलने लगा, की इतना पैसा दो फिर हम आपको आपका कॉल हिस्ट्री निकाल कर दे देंगे.

Call History App (हमारी जांच में Fake साबित हुई)

Note: ऐसी App खुद का ही सिर्फ पेट भरते और आपसे पैसे लेकर आपको कोई भी हिस्ट्री नहीं मेल पर भजेंगे आप इंतज़ार करते रहिएगा और ये पैसे लेकर ऐस करते रहेंगे.

रियलिटी टेस्ट वीडियो (Call History of Any Number Details)

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button