WhatsAppWhatsApp News in Hindi

You Need the Official WhatsApp to Use This Account Problem | This Account Cannot Use WhatsApp

You Need the Official WhatsApp to Use This Account Problem - इस समस्या को solve करने के लिए आपको WhatsApp Support Team को कांटेक्ट करना होगा.

You Need the Official WhatsApp to Use This Account Problem – आपको google में आकर WhatsApp Support लिख कर WhatsApp Support के पेज पर आ जाना है और उसके बाद आपको अपना country code और mobile number ऐड करना है और उसके बाद आपको अपना mail भी ऐड कर देना है. अब इसके बाद आपको अपने डिवाइस को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको Please enter your massage bellow वाले सेक्शन में अपनी समस्या बतानी है की आपको WhatsApp में क्या समस्या देखने को मिल रही है और उसके बाद Send Question पर क्लिक करके अपनी समस्या को सबमिट कर देना है.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग WhatsApp का इस्तेमाल भरपूर कर रहे है ऐसे में वो चाहे पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल हो. इस WhatsApp की डिमांड को देखते हुए नए नए Mode WhatsApp मार्किट में आ चुके है, जिसमे आपको Official WhatsApp से कही ज्यादा फीचर देखने को मिल रहे है और ऐसे में लोग ज्यादा फीचर क कारन Mode WhatsApp का इस्तेमाल कर लेते है और किसी कारन बाद में ये वापस से ऑफिसियल WhatsApp पर शिफ्ट होते है तो ऐसे में इनको WhatsApp You Need The Official WhatsApp To Use This Account जैसा error देखने को मिल रहा है.

This Account Cannot Use WhatsApp

इसका मतलब की जिस नंबर से आप अपना WhatsApp अकाउंट बना रहे है. वो नंबर आपका Ban हो चुका है. और अब आप इस नंबर से पुनः व्हाट्सएप नहीं बना सकते है. लेकिन अगर आपको This Account Cannot Use WhatsApp को ठीक करने के लिए आपको WhatsApp को बताना होगा की इसे पुनः चालू कीजिए. और इसके लिए आपको WhatsApp Support Team से बात करना होगा. जो की मैंने आपको नीचे स्टेप बाई स्टेप बताया हूँ.

You Need the Official WhatsApp to Use This Account

अगर आपको भी You Need the Official WhatsApp to Use This Account का error देखने मिल मिल गया है या फिर अभी भी आ रहा है और आपको समझ नही आ रहा है की इसको कैसे फिक्स करे, जिसके चलते आप आय दिन google पर You Need The Official WhatsApp To Use This Account Problem Solution 100% working In Hindi for Android WhatsApp & iPhone/iOS WhatsApp या फिर You Need Official WhatsApp to Use This Account को कैसे सही करे आदि लिख कर सर्च कर रहे हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है.

जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में बताएगें की Official WhatsApp Problem को कैसे सही करे. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की आप खुद से ही Redmi Note 5 Pro WhatsApp Not Working यानि की You Need the Official WhatsApp to Use This Account वाली समस्या को solve कर सकते हो.

You Need the Official WhatsApp to Use This Account समस्या क्यों देखने को मिल रही है ?

ये समस्या आपको तभी देखने को मिलती है, जब आप अपने Official WhatsApp को यूज़ करने से पहले किसी Third Party Mode WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हो और उसके बाद आप पुनः Official WhatsApp पर शिफ्ट हुए हो तो ऐसे में आपके नंबर को आपका official WhatsApp deduct कर लेता है, जिस कारन आपको इस प्रकार का error देखने को मिल रहा है. इसको Solve करने के लिए आप WhatsApp Business का इस्तेमाल कर सकते हो. यदि आपकी समस्या फिर भी solve नही होता है तो ऐसे में आप निचे वाले स्टेप को फॉलो कर सकते हो.

WhatsApp You Need The Official WhatsApp To Use This Account ?

यदि आपके भी WhatsApp में This Account Cannot Use WhatsApp का error देखने को मिल रहा है और ऐसे में आपको समझ नही आ रहा है की You Need the Official WhatsApp to Use This Account Problem को कैसे फिक्स करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step follow कर सकते हो. जिससे की आप आसानी से खुद से ही Official WhatsApp Problem को फिक्स कर सकोगे.

Note – आपको अपने Mode WhatsApp को हटा कर Official WhatsApp का इस्तेमाल करना होगा, जोकि आपको google play store पर आसानी से देखने को मिल जायेगा. यदि Official WhatsApp में भी आपको समस्या देखने को मिलती है तो ऐसे में आप WhatsApp business को Try कर सकते हो.

You Need the Official WhatsApp to Use This Account Problem

  • यदि अभी भी You Need the Official WhatsApp to Use This Account वाली समस्या देखने को मिल रही है तो ऐसे में आपको अपने Chrome Browser में आ जाना है और उसके बाद आपको WhatsApp Support लिख कर सर्च करना है.
  • अब आपको Official WhatsApp के Contact WhatsApp के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको सबसे पहले अपनी Country को सेलेक्ट करना है की आप कहा के रहने वाले हो, Country को सेलेक्ट करते ही आपके Country Code लग जायेगा.
  • अब इसके बाद आपको उसी के निचे दिए गये सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर ऐड कर देना है.
This Account Cannot Use WhatsApp
  • इसके बाद Email Address वाले सेक्शन में अपना Live Active Mail ऐड करना है और उसके बाद आपको फिर से आपको अपने Confirm Email Address वाले सेक्शन में अपने mail को Re-Enter कर देना है.
  • अब आपको How do you use WhatsApp वाले सेक्शन में आपको अपने उस डिवाइस को सेलेक्ट करना है, जिसके अंदर आप WhatsApp को चला रहे है, जैसे की हम अपने WhatsApp को Android Phone में चला रहे है तो ऐसे में हमे Android को सलेक्ट करना है.
  • इसके बाद आपको Please enter your massage bellow वाले सेक्शन में आपको अपनी समस्या बतानी होगी की आपको WhatsApp में क्या problem आ रही है.
WhatsApp You Need The Official WhatsApp To Use This Account
WhatsApp You Need The Official WhatsApp To Use This Account
  • अब आपको अपनी समस्या describe करके आपको Send Question वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • इसके बाद Whatsapp Support Team की तरफ से आपके नंबर को वेरीफाई किया जायेगा और उसके बाद आपकी समस्या को जल्द से जल्द solve कर दिया जायेगा. इस प्रकार आप आसानी से अपने WhatsApp के You Need to Official WhatsApp to Use This Account वाली समस्या को हल कर सकते हो.
This Account Cannot Use WhatsApp
This Account Cannot Use WhatsApp

निष्कर्ष:

में आशा करता हूँ, आप सभी को You Need Official WhatsApp to Use This Account व् You Need The Official WhatsApp To Use This Account Problem Solution 100% working In Hindi for Android WhatsApp & iPhone/iOS WhatsApp के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Read More: Truecaller App Country | Truecaller Which Country App | Truecaller Kis Country Ka Hai | Spotify Kis Desh Ka Hai

Read More: Monetization Apply Kaise Kare | 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time Hone Ke Baad Kya Kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button