Monetization Apply Kaise Kare | 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time Hone Ke Baad Kya Kare
Monetization Apply Kaise Kare – कल मैं 17 जुलाई 5:31 PM पे अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाया था और यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई किया था और अभी 18 जुलाई 9:24 PM पे मेरा चैनल मोनेटाइज हो गया.
Contents
YouTube Channel Monetization Kaise Kare 2023
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए सबसे पहले आपको YT स्टूडियो App पे क्लिक करना होगा. अब यहां पे आपको और EARN के ऑप्शन पे क्लिक करना होगा, अब यहां पे आप सभी को तीन स्टेप Complete करना होगा. तब जाकर आपका चैनल मोनेटाइज हो जाएगा.
YouTube Channel Monetize Kab Hota Hai
जब आपके Channel पे 365 दिन में 4000 घन्टे का watch time पूरा होगा और साथ में 1000 Subscribers पूरे होगे ये watch time और सब्सक्राइबर एक साल (Last 12 months) पूरे होने चाहिए.
यूट्यूब चैनल Monetize करने के लिए 4 main चीज़ Complete होती है तब YouTube Channel Monetize हो जाता है.
- सबसे पहला चीज की आपके चैनल पे 1000 सब्सक्राइबर कंप्लीट हो जाना चाहिए. तब आप इसके लिए एलिजिबल हैं.
- दूसरा आपके चैनल पे 4000 घंटे का वॉच टाइम भी कंप्लीट होना चाहिए. तब आप इसके लिए एलिजिबल हैं.
- और तीसरा आपके ईमेल आईडी पे टू स्टेप वेरीफिकेशन ऑन होना चाहिए.
- और चौथा आपके चैनल पे कोई भी कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक नहीं होना चाहिए.
अगर आप सभी का ये चारों चीज एकदम ग्रीन है तो यहां पे आपको अप्लाई नाव (Apply Now) का ऑप्शन मिल जाएगा.
Monetization Apply Kaise Kare
YouTube Channel Monetization Apply करने के लिए आपको YouTube Monetization की सभी Policies के अनुसार ही Videos Upload करना होगा. इतना ही नहीं 1 साल में आपके 4,000 Hours Watch Time और कम से कम 1,000 Subscribers होने आवश्यक है, एवं 2-step verification आपके Email Id में Enable और आपके चैनल पर कोई भी Community guidelines की strike नहीं होनी चाहिए. तभी YouTube आपके Channel के Monetization Option को Enable करता है, उसके बाद ही आपका Channel Monetize होता है.
तो अब आप जान चुके है की चैनल मोनेटाइज करने के लिए क्या करना पड़ता है. इसके लिए 1000 subscribers and 4000 watch time hours complete hone ke baad अपने YT Studio या studio.youtube.com पर जाकर Apply करना होता है.
Channel Monetize Apply Kaise Kare 2023
- 2023 में Youtube channel Monetize करने के लिए अपने YT Studio App या गूगल में studio.youtube.com में जाना है.
- फिर Monetization वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगर आपका apply to the youtube partner program ऐसा लिखा हुवा आ रहा है, तो अब आप अपने youtube चैंनल को monetization के लिए भेज सकते है.
- अब Apply के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने 3 Steps दिख जाएँगे. इन तीनों Steps को आपको complete करना है. फिर आपका channel Monetize के लिए Apply हो जाएगा.
1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time Hone Ke Baad Kya Kare
1 हज़ार सब्सक्राइबर्स 4000 घंटे का वाच टाइम होने के बाद channel को Monetization के लिए भेजना होता है. और अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज़ करने के लिए youtube partner program के 3 Steps को आपको complete करना होता है.
Step 1. Review Base Terms: इसको Complete करने के लिए Start के Option पर क्लिक करें. फिर I Accept the youtube partner programe terms को Check box में tick लगा देना है. फिर Accept वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस तरह से आप इस स्टेप्स को कम्पलीट कर सकते है.
Step 2. Sign up for Google AdSense: इसे Complete करने के लिए Start के Option पर क्लिक करें. फिर आपसे पूछेगा कि Do you have an AdSense account तो अगर आप अपने पुराने AdSense के साथ इस नये यूट्यूब Channel को भी Connect करना चाहते है तो Yes, I have an AdSense account पर क्लिक करें. और अगर आपके साथ मेरी तरह कोई भी Adsense नहीं है तो No, I Need to Create One के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Apply for Adsense YouTube
- अब Next के स्टेप के ऊपर हम क्लिक करना है. तो यहां पे ऑटोमेटेकली आपका ब्राउज़र खुल जाएगा.
- फिर यहां पे आपको वो ईमेल आईडी सेलेक्ट करना है जिससे आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है.
- अब यहां पे गूगल ऐडसेंस आपके मोबाइल के अंदर ओपन हो जाएगा. यहां पे आपके यूट्यूब चैनल का लिंक ऑटोमेटिक आ चुका है.
- इसके बाद आपको अपना कंट्री को सेलेक्ट करना है, कि आप किस देश में रहते हैं. इंडिया को हमने सेलेक्ट कर लिया.
- Again आपको इस बार ऐडसेंस (AdSense) का टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करना है.
- बॉक्स के ऊपर टिक कर देना है.
- अब इसके बाद क्रिएट अकाउंट के ऑप्शन के ऊपर आपको क्लिक करना है.
- तो देखिए अब आपका AdSense अकाउंट क्रिएट हो चुका है.
Personal Details फील करना है.
- अब आपको यहाँ पर अपना Personal Details फील करना है.
- सबसे पहले आपको नाम देना है.
- फिर यहां पे एड्रेस देना है.
- सेकंड एड्रेस देना है,
- सिटी डालना है.
- और यहां पे आपको अपना जो पिन कोड डालना है,
- और फिर आपके मोबाइल नंबर डाल देना है.
- अब इसके बाद सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है.
इसके बाद आपको एक Adsense की और से आपको एक मेल आएगा की आपका एक Adsense आकाउंट में आपका एड्रेस चेंज हो चुका है तो ये आपको इग्नोर कर देना है. फिर आगे के स्टेप्स पर ध्यान देना है.
YouTube Channel Ko Adsense Account Kaise Link Kare 2023
यूट्यूब चैनल को एडसेंस अकाउंट से लिंक करने के लिए ऊपर के स्टेप्स से पहले Adsense अकाउंट Create कर लेना है.
- फिर जब ऐडसेंस Redirect करेगा तो वापस से YT स्टूडियो ऐप को ओपन करना है.
- फिर से स्टार्ट वाले ऑप्शन पे क्लिक करना है.
- और अब फिर से मेरा गूगल Email Select कर लेना है. जो पिछली बार Select किए थे.
- फिर से आपका Google adsense ओपन हो जाएगा और आपका Address show होगा
- और जब आप नीचे आएँगे तो आपको Accept Association पर क्लिक कर देना है.
- और इतना करते ही आपका यूट्यूब चैनल, गूगल एडसेंस अकाउंट से लिंक हो जाएगा.
और फिर जब आप अपना Studio.YouTube.Com पर जाएँगे वापस या YT Studio App में तो आपको देखने को मिलेगा. 2nd step in progress adsense तो फिर आप समझ जाइए की आपका सफलता पूर्वक YouTube Adsense से कनेट या लिंक हो चुका है.
यह पोस्ट भी पढ़े : YouTube Par Video Kaise Upload Kare | YouTube Par Video Kaise Dale ?
2nd Step in Progress Adsense
Studio.YouTube.Com या YT Studio App में 2nd Step in Progress Adsense लिखा हुवा आ रहा है तो समझ लीजिये की आपका Address और अकाउंट डिटेल जो आपने Adsense बनाते समय दिये है. वो चेक हो रहा है. और आपको घबराना नहीं है. ये steps आपका भी मेरी तरह 8 से 9 घंटे में Complete हो जाएगा.
Monetization Step 3 in Progress Kitna Time Lagta Hai
YouTube Channel Monetization 3 Steps इन प्रोग्रेस को पूरा होने में 28 घंटे का समय या टाइम लगता है. क्यूकी मैंने जब अपना चैनल Monetization के लिए Apply कल मैं 17 जुलाई 5:31 PM पे अपना ऐडसेंस अकाउंट बनाया था और यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई किया था और अभी 18 जुलाई 9:24 PM पे मेरा चैनल मोनेटाइज हो गया. तो अगर आपने भी सही से अपना चैनल मोनेटीज़ेशन के लिये भेजा है तो आपका भी हो जाएगा. वैसे google एवम् youtube इसके लिए 1 महीने का Time Limit रखे है. इस बीच आपका कभी भी हो सकता है channel monetize.
निष्कर्ष: Monetization Apply Kaise Kare
Monetization Apply Kaise Kare: YouTube चैनल मोनेटाइज़ Apply करने के लिए 3 Steps एवम् 1000 Subscribers 4000 H Watchtime कम्प्लीट करना होता है. फिर आपका चैनल मोनेटाइज़ हो जाएगा.
One Comment