AppsWhatsApp

5 Ghatak Apps 2022 | Hidden Apps on Play Store

आज के इस पोस्ट में मैं आपको 5 Ghatak Apps 2022 के बारे में बताऊंगा और इन Hidden Apps on Play Store के बारे में आपको डिटेल में बताऊंगा भी की कौन सा अप्प किस काम के लिए है आपको मैंने 2020 में भी 5 Ghatak Apps 2020 | Hidden Apps on Play Store के बारे में बताया था लेकिन आज 2022 New Year आ चूका है और ये 5 Ghatak Apps 2022 में एकदम नया अप्प्स है।

1. Device Info: System & CPU Info

सबसे पहला एप्लीकेशन है Device Info: System & CPU Info इस ऐप से आप सभी अपनी पूर्ण के बारे में पूरा डिटेल देख सकते हो जैसे की CPU, RAM, OS, Sensors, Storage, Battery, SIM, Bluetooth, Network, Installed Apps, System Apps, Display, Camera, Thermal और इत्यादि के बारे में आपको इस App में जानने को मिलेगा इस App से आप अपने फ़ोन में कितना RAM है अभी वो भी जान सकते है।

2. Voiceliner App

दूसरा ऐप है वॉइस लाइनर Voiceliner ऐप इसकी मदद से आप सभी अपने फोन के अंदर वॉइस नोट बना सकते हो और यह नोट आप सभी अपने फोन के अंदर सिर्फ बोलकर बना सकते हो और मान लीजिये आप ठीक से वो शब्द लिख नहीं सकते तो आप इस App में आकर Hold & Record बटन पर क्लिक करो और अपना Voice Note बना लो फिर वो app आपका नोट को text में भी कन्वर्ट कर देगा और recorded भी सेव कर देगा आप कभी भी इसे सुन और पढ़ सकते है।

3. WAPro App – Offline Chat, Status

दोस्तों तीसरा App है WAPro इस app के अंदर एक Feature है Status Saver और इस option से आप अपने किसी भी फ़ोन में WhatsApp के Status डाउनलोड कर सकते है। इस app में और भी कई सारे फीचर्स है लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको ये भी बताने जा रहा हु की Android 11 और Android 12 के अंदर भी WhatsApp के Status डाउनलोड कर सकते हो और आप सभी को Android 11 WhatsApp Media Folder Path या Location खोजने की जरूरत नहीं है क्युकी आपकी इस Problem का समाधान है Wapro App.

4. Temp Mail – Free Instant Temporary Email Address

इस ऐप से आप सभी अपने फोन के अंदर एक ( Temporary Email Address ) टेंपरेरी ईमेल आईडी जनरेट कर सकते हो और उस मेल आईडी पर जो भी Email या OTP या कोई भी मेल भी आता है तो उसे आप इसी App के अंदर आकर पढ़ सकते हो और उस Temporary Email Address के ऊपर जो भी ओटीपी भी आएगा उसे भी आप रीड कर सकते हो, यह एप्लीकेशन वहां पर आपके लिए यूज़फुल होगा जहां पर सिर्फ एक बार ही आपको लॉगइन करना होता है और आप अपना पर्सनल डिटेल नहीं डालना चाहते हो वहां पर यह टेंपरेरी ईमेल आईडी काम कर सकता है

5. Floating Notes – Swipe Note – Quick Notes Reminder

यह एक Floating Notes – Swipe Note – Quick Notes Reminder है जिससे आप अपने फ़ोन में किसी भी App को इस्तेमाल करते करते ही उस app से कोई भी note pic करके इस floating note app के अंदर note के रूप में save कर सकते हो और यह एक ऐसा Floating Notes है जो आपको कही से भी Swipe करके एक नया Note बनने का मौका देता है यह Quick Notes आपको आपके दिये हुवे time पर आपको Reminder भी देगा जिससे आप उस काम को कम्पलीट कर सके।

उम्मीद है की आप सभी को 5 Ghatak Apps 2022 का ये पोस्ट काफी अच्छा लगा होगा और आप सभी Hidden Apps on Play Store में कौन कौन से है ये भी जान चुके होंगे और ये सभी App जो है वो आपके लिए बहोत important है दोस्तों तो इन apps को एक बार जरूर से try कीजियेगा फिर मिलते है कुछ नए apps के साथ।

WhatsApp VIP Tricks 2022, 5 Ghatak Apps 2022, Hidden Apps on Play Store 2022

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button