WhatsApp

WhatsApp Ki A to Z Account Settings, WhatsApp All Account Settings 2022

WhatsApp Ki A to Z Account Settings, WhatsApp All Account Settings 2022 - Privacy Settings, Security Settings Se Kya Hota Hai, WhatsApp security settings in Hindi, Two Step Verification WhatsApp Kya Hai, WhatsApp Par Two Step Verification karne se kya hota hai, Gmail kyu add karte hai, Change Number on WhatsApp account, Delete WhatsApp account, Request Account info WhatsApp kya hai, privacy settings in WhatsApp

WhatsApp Ki A to Z Account Settings, WhatsApp All Account Settings 2022 – दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आप सभी को बताया था WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings और आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताऊंगा WhatsApp Account Ki A to Z Settings के बारे में और आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि यहां पर आप सभी को हर एक चीज देखने को मिलेगा जो आप सभी व्हाट्सएप अकाउंट के अंदर चाह कर भी नहीं जान पाते हो तो बिना किसी देरी के हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं !

WhatsApp All Account Settings List 2022

क्र. संSETTINGS LIST
1.Privacy Settings
2.Security Settings
3.Two-Step Verification
4.Change Number
5.Request Account Info
6.Delete WhatsApp Account

1. Privacy Settings

Privacy settings in WhatsApp – दोस्तों अगर मैं शॉर्ट में कहूं तो इसी सेटिंग के ऊपर पूरा का पूरा व्हाट्सएप टिका हुआ है जी हां दोस्तों इस सेटिंग के अंदर एक सेटिंग नहीं है कई सारे सेटिंग आते हैं उन सभी सेटिंग का लिस्ट मैंने आपको नीचे दिखा दिया हूं एक-एक करके आप पढ़ लीजिएगा और दोस्तों इस सेटिंग के बारे में मैंने एक स्पेशल पोस्ट आप सभी के लिए लिखा है उसका भी लिंक यहां पर आपको मिल जाएगा उस लिंक पर क्लिक करके आप प्राइवेसी सेटिंग की ए टू जेड सेटिंग आराम से पढ़ लीजिए !

WhatsApp Ki A to Z Privacy Settings List 2022 Updated

क्र. संSETTINGS LIST
1.Last Seen
2.Profile Photo
3.About
4.Status
5.Read Receipts
6.Default message timer
7.Groups
8.Live Location
9.Blocked Contacts
10.Fingerprint Lock

2. Security Settings Se Kya Hota Hai – WhatsApp security settings in Hindi

WhatsApp security settings in Hindi –

व्हाट्सएप के अंदर सबसे important सेटिंग है इस सेटिंग से आप यह पता कर सकते हैं कि आपका जो चैटिंग हो रहा है क्या वह End-to-End Encrypted है और उस चैट का सिक्योरिटी कोड क्या है, यह Code बार-बार Change होते रहता है और जब भी चेंज होता है तो एक मैसेज Yellow Message अपना छोड़ जाता है उस Chat के अंदर।

और आप सभी ने एक न एक बार जरूर देखा होगा किसी ना किसी के चैट में की your security code is changed with someone tap to learn more इस तरीके का आपको आपके व्हाट्सएप के किसी न किसी दोस्त के चैट में देखने को मिला होगा और यह सिक्योरिटी कोड तब चेंज होता है जब कोई अपना व्हाट्सएप Uninstall करके वापस उसी नंबर से Install करता है या फिर अपना व्हाट्सएप किसी दूसरे फोन में यूज करना शुरू कर देता है या फिर अपना व्हाट्सएप multi-device features के मदद से किसी लैपटॉप में या दूसरे फोन में इस्तेमाल करना शुरू कर देता है

और दोस्त मैं आपको बता दूं कि यह Security Code इतनी जल्दी चेंज होता है कि व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों को भी पता नहीं चलता है क्योंकि यह बैकग्राउंड चेंज हो जाता है तो अब आप सभी WhatsApp security settings क्या है और WhatsApp security settings से क्या होता है आप अच्छे से समझ चुके होंगे।

3. Two Step Verification WhatsApp Kya Hai – WhatsApp Par Two Step Verification karne se kya hota hai

WhatsApp Par Two Step Verification karne se kya hota hai – व्हाट्सएप का टू स्टेप वेरीफिकेशन जो फीचर है वह व्हाट्सएप अकाउंट के सिक्योरिटी लेवल का सेकंड लेवल है अगर आपके व्हाट्सएप Number पर OTP आता है और उस OTP को डालकर आप अपने व्हाट्सएप को वेरीफाई कर लेते हैं उसके बाद जब तक आप अपना 6 डिजिट का Two-Step Verification Code Enter नहीं करते हो तब तक आपका व्हाट्सएप का जो भी चैटिंग है वह कोई नहीं पढ़ सकता है

तो मैंने अभी आपसे क्या कहा कि व्हाट्सएप के सिक्योरिटी का यह Two Step Verification दूसरा लेबल है और दूसरा लेवल पार करना इतना आसान नहीं है जितना OTP को क्योंकि आप खुद से बनाते हो 6 डिजिट का टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड आप खुद से बनाते हो और जब तक आप ही Two Step Verification Code किसी को बताओगे नहीं तब तक आपका व्हाट्सएप को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा !

Gmail kyu add karte hai

WhatsApp two step verification me Gmail kyu manate hai – जब आप अपने व्हाट्सएप के अंदर Two Step Verification इनेबल करने जाते हो तो आप सभी से Gmail मांगता है और आप जीमेल नहीं भी ऐड कर सकते हो लेकिन

अब सवाल आता है कि जीमेल डालने से क्या होता है दोस्तों अगर आप इसके अंदर WhatsApp Two Step Verification में Gmail ऐड कर देते हो तो अगर आप code भूल गए तो आपका Two Step Verification कोड बाद में आपको Recover करने में आपका जीमेल ही एकमात्र सहारा होगा

अदर वाइज आप सभी जो भी चैटिंग कर के रखे होंगे व्हाट्सएप के अंदर वह कुछ भी वापस नहीं आएगा जब तक आप अपना टू स्टेप वेरिफिकेशन कोड एंटर नहीं करोगे तो जीमेल का महत्व आपको बहुत ज्यादा है

4. Change Number on WhatsApp account

दोस्तों इस फीचर से आप सभी अपने व्हाट्सएप के अंदर जितनी भी चैटिंग किए होंगे जितने भी बातें किए होंगे फोटो वीडियो जो भी आप सभी ने इधर-उधर शेयर किये होंगे वह सब के सब रहते हुए आप अपने व्हाट्सएप के अंदर अपना नंबर चेंज कर सकते हो

और नंबर जब आप चेंज करोगे तो जो भी चैटिंग आपका होगा वह सब के सब वैसा का वैसा ही रह जाएगा और सिर्फ आपका नंबर बदल जाएगा तो इस फीचर से आप सभी अपने व्हाट्सएप के अंदर अपनी पुरानी नंबर की जगह पर नया नंबर यूज कर सकते हैं

Request Account info WhatsApp kya hai

Request Account info WhatsApp kya hai – इस फीचर से आप सभी अपने व्हाट्सएप के अंदर जो भी सेटिंग कर के रखे हो, जिसे भी आपने WhatsApp पर Block कर के दिए हो, आपने अभी अपने व्हाट्सएप में कौन सा प्रोफाइल पिक्चर यानि की DP लगा कर रखे हो या फिर अभी तक आपने कितने लोगों से बातें किया है यह सब आप अपने अकाउंट की डिटेल मैसेज को छोड़कर आप व्हाट्सएप के द्वारा मंगवा सकते हैं तो Request Account info का मतलब यही हुआ कि आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट की डिटेल डाउनलोड कर सकते हैं पर इस डिटेल को डाउनलोड करने के लिए आपको 3 दिन का समय देना होगा

यह भी पढ़े – Block Number Ko Unblock Kaise Kare, Block Number Par Call Kaise Kare – TechFdz Hindi

Delete WhatsApp account

दोस्तों इस फीचर की मदद से आप अपने व्हाट्सएप के अंदर जितने भी चैटिंग किए हो, जितने भी ग्रुप में जुड़े हुए हो, जो भी आपने अपने व्हाट्सएप के अंदर प्रोफाइल पिक्चर लगाया है या फिर आपकी व्हाट्सएप के अंदर जितने भी व्हाट्सएप की ट्रांजैक्शन है Payment Features के द्वारा वह सब के सब आपका एक क्लिक में ही डिलीट हो जाएगा

सिर्फ आपको यहां पर नंबर डालना है और उसके बाद आपका पूरा अकाउंट जो नंबर से आप ने बनाया है वह खत्म हो जाएगा वैसे आपको 30 दिनों का समय मिलता है उतने दिनों के अंदर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं

तो दोस्तों आज मैंने आप सभी को इस पोस्ट के अंदर WhatsApp Ki A to Z Account Settings के बारे में मैंने आपको बता दिया अगर आपके पास कुछ और सेटिंग के बारे में जानने की इच्छा है तो नीचे आप कमेंट जरूर कीजिएगा

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button