WhatsApp

WhatsApp Backup Chat – WhatsApp Delete होने पर भी Safe रहेंगे सारे Chat सिर्फ Settings बदलना है

WhatsApp Backup in Google Drive

आज मैं आप सभी को बताऊंगी की WhatsApp Backup Chat कैसे करेंगे और How to Stop a WhatsApp Backup, How to Restore WhatsApp Backup without Uninstalling, How to Restore WhatsApp Backup in Hindi.

दोस्तों कभी आपने सोचा है क्या होगा जब आपका Phone चोरी हो जाए? सबसे पहले ख्याल आता है हमारी personal chat का, आजकल chatting करने के लिए सबसे पसंदीदा App WhatsApp है, Important, personal हर तरह की बातें करते हैं,

लेकिन अगर आप किसी वजह से अपने जरूरी और personal chat को खो देंगे तो क्या होगा? बड़ा झटका लगेगा आपको, झटका ना लगे और ऐसे बड़े गलती से बचने के लिए समय रहते WhatsApp chat Backup Features के साथ अपने खुद के Important, personal डाटा को खोने से बचा सकता है,

WhatsApp Backup Chat

इस Features के जरिए User’s Chat History, Voice Message, Photos और Video का एक Private Backup Google Drive पर तैयार कर सकते हैं ताकि अगर आपका फोन खो जाए या किसी वजह से खराब हो जाए तो आप अपनी personal chat को बचा सकते हैं,

इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp के Chat History को Save करना होगा और यह कैसे करना है आइए मैं आपको आसान और Simple तरीके से बताती हूं,

WhatsApp Backup in Google Drive

Step 1. सबसे पहले अपने WhatsApp को Open कीजिए
Step 2. तीन Dot के Option पर Click कीजिए
Step 3. Settings Option पर Click कीजिए
Step 4. Chat Option पर Click कीजिए
Step 5. अब आपको Chat Backup एक Option दिखेगा उस पर Click कीजिए

Google Drive Settings के Option के नीचे आपको दो Option देखेंगे पहला ”Backup to Google Drive” और दूसरा “Google Account”
Step 6. ”Backup to Google Drive” के Option पर Click कीजिए
यहां पर आपको 5 Option दिखेगा

  1. Never
  2. Only When I Tap Back Up
  3. Daily
  4. Weekly
  5. Monthly

मैं यहां पर Daily का Option Select कर लेता हूं

अब आपका जितना भी Chat होगा सब की सब Daily आपकी Google Drive में Save हो जाएगा और अगर गलती से आपका फोन खो गया या फिर आपका फोन Formate हो गया या फिर किसी तरीके से आपका फोन खराब हो गया तो आप के जितने भी personal chat होंगे Important Chat होंगे वो सारे के सारे Photos Videos सब के सब आपके यहां पर Google Drive पर Save रहेंगे आपके Email Id के साथ।

यह Post भी पढ़े

Lock for Apps (WhatsLock) | WhatsLock App | Whats Lock apk

WhatsApp New Hidden Features 2019 – WhatsApp Fingerprint Lock

How to Stop a WhatsApp Backup

Step 1.  सबसे पहले अपने WhatsApp को Open कीजिए
Step 2. तीन Dot के Option पर Click कीजिए
Step 3. Settings Option पर Click कीजिए
Step 4. Chat Option पर Click कीजिए
Step 5. अब आपको Chat Backup एक Option दिखेगा उस पर Click कीजिए

Google Drive Settings के Option के नीचे आपको दो Option देखेंगे पहला ”Backup to Google Drive” और दूसरा “Google Account”
6. ”Backup to Google Drive” के Option पर Click कीजिए
यहां पर आपको 5 Option दिखेगा

  1. Never
  2. Only When I Tap ‘Back Up’
  3. Daily
  4. Weekly
  5. Monthly

आप Never का Option Select कर लीजिये
अब से आपका WhatsApp Backup Google Drive पर Stop हो जाएगी

How to Restore WhatsApp Backup without Uninstalling

Step 1. सबसे पहले Phone Settings मे जाये

Step 2.  Apps के option मे जाये

Step 3. यहा पर WhatsApp को खोजे और Tap करे

Step 4. Storage पर Click करे

Step 5. यहा पर आप WhatsApp का Storage Clear कर दिगिये ” Clear Storage ”

Step 6. अब आपका WhatsApp अपना Verify करने के लिए कहेगा

Step 7. अपना वही नंबर डालिए जिस नंबर को आप रीस्टोर करना चाहते हैं

Step 8. जैसे ही आप अपना नंबर को OTP से Verify कर लेंगे आपको backup का option आ जाएगा और आप वहां पर Restore पर क्लिक करके अपने सारे मैसेजेस को Restore कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपने WhatsApp को Uninstall करने की जरूरत नहीं पड़ेगी

Can I get Back Deleted Messages on WhatsApp?

Yes !
अगर आपने अपने सारे Chat को Backup करके रख लिया होगा तो आप अपने Deleted Messages को वापस Recover कर सकते हैं।

How to Restore WhatsApp Backup

अगर आपको अपना WhatsApp Chat वापस लाना हो तो आप अपना WhatsApp Account बनाने जाएंगे तो आप उसी Email Id से अपने Google Play Store में Login कर लीजिएगा and आप अपना नंबर डालिए गा WhastApp में तो आपको एक Option मिल जाएगा Backup/Restore करके तो आप अपने सारे Messages and Photos, Video को Restore कर सकते हैं।

यह Post भी पढ़े

WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare | Offline WhatsApp Kaise Chalaye

Mobile Me Ads Band Kaise Kare,मोबाइल से ads कैसे हटाए ?

Conclusion

अगर आपको इसी तरीके से और भी पोस्ट read करना हो तो आप techfdz.com search कर के बहुत सारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं  ऐसे ही आप Android Phone से जुडी tips and tricks, hidden features, settings,some cool tricks and secret tricks सीखने के लिए आप इस techfdz.com website पर आते रहिएगा और आपको इसी तरीके से आपको बहुत सारी ,जानकारियां मिलती रहेंगी। अगर आपको यह Article पसंद आया तोआप इसे Social Media पर Share करें जैसे : FacebookWhatsAppTwitterInstagram, Or Google+ पर Share कर सकते है और आप हमे Follow कर सकते है FacebookTwitterInstagram पर।

Ragini Mehta

Hey! this is Ragini Mehta writer at TechFdz.com ?

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button