हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेगे की app hide kaise kare, क्युकी आज के समय हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन होता है, जिस कारन से आज कल हर किसी को मोबाइल फ़ोन चलाना आता है ! जिसके चलते हमारा मोबाइल फ़ोन कई बार छोटे अच्छो के हाथ भी आ जाता है ! बच्चो के हाथ में फ़ोन आने के बाद वो किसी भी फाइल या फोल्डर में घुस जाते है ! जिसके चलते उनके हाथो से कई बार बहुत ही important data भी डिलीट हो जाता है ! जिसे recover करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है !
जिस कारन से बहुत से लोग अपने मोबाइल फ़ोन में अपने apps को ही hide कर लेते है, और वही कुछ लोगो को ये ही नही पता होता है अपने mobile phone में app hide kaise kare, यदि आप भी उन्ही लोगो में से हो, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरु से लेकर अंत तक बने रहे, जहां पर हम आपको how to hide apps in samsung के साथ साथ how to hide apps in mi के बारे में भी सिखायेगे ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने Mobile Phone के apps को hide कर सकते है !
Contents
how to hide apps in samsung
यदि आपको samsung mobile phone में app hide kaise kare, नही पता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को follow करे ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपने samsung mobile phone में apps को hide कर सकते हो !
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Hide Last Seen Kaise Dekhe 2021 Android, iPhone
#1 Trick : samsung phone में app hide kaise kare
Samsung में app को hide करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित steps को फॉलो करे ! जिससे की आप अपने फ़ोन में भी आपस को आसानी से hide कर सको !
- सबसे पहले आपको apps menu पर click करना है, जैसे ही आप apps menu पर click करते है वैसे ही आपके सामने बहुत सारे apps आ जायेगे !
- Apps के top bar में right side में 3 dot दिखाई दे रहे है आपको उसके उपर click करना है !
- 3 dot पर click करते ही आपके सामने एक pop – up window open होगा ! जहां पर आपको सेटिंग का आप्शन दिखाई देगा, अब आपको setting पर click करना है !
- Setting पर click करते ही आपके सामने एक new पेज खुलेगा, जहां पर आपको Hide Apps पर click करना है !
- Hide App पर click करते ही आपके सामने फिर से बहुत सारे apps आ जायेगे ! अब आपको यहाँ उन सभी apps को select करना है, जिसको आप hide करना चाहते है !
- सभी apps को select करने के बाद right side में top में दिखाई दे रहे apply button पर click करना है !
- जैसे ही आप apply button पर click करते है वैसे ही आपके मोबाइल screen में दिखाई दे रहे apps अपने आप hide हो जायेगे !
#2 Trick : सेटिंग से apps को hide कैसे करे ?
दुसरे तरीके में हम सेटिंग की मदद से apps को hide करना सीखेगे ! app hide kaise kare पूरा जानने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करे !
- सबसे पहले आपको अपनी setting में जाना है, जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे !
- अब आपको यहाँ पर Home Screen पर click करना है, जैसे ही आप Home Screen पर क्लिक करते है आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेगे !
- यहां पर आपको Hide Apps पर click करना है ! जैसे ही आप Hide Apps पर click करते है आपके सामने एक new screen आ जायेगे ! जहां पर बहुत सारे apps दिखाई देंगे !
- अब आपको यहाँ उन apps को select करना है, जिन apps को आप hide करना चाहते है !
- सभी apps को select करने के बाद आब आपको निचे bottom में दिखाई दे रहे Done Button पर click करना है !
- Done पर click करते ही आपके Mobile Phone के apps Hide हो जायेगे !
how to hide apps in mi
Samsung की जगह यदि आप mi का मोबाइल फ़ोन चलाते है, और आप अपने mi mobile phone के apps को hide करना चाहते है और आपको नही पता की how to hide apps in mi, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित निम्नलिखित तरीको से apps को hide कर सकते है ! इसलिए mi phone के apps को hide करने के लिए निम्नलिखित बताये गये steps को step by step फॉलो करे ! जिससे की आप आसानी से mi phone के apps को hide कर सको !
- Apps को hide करने के लिए सबसे पहले आपको mi phone की setting में जाना है ! जहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे !
- यहाँ पर आपको apps पर click करना है apps पर click करते ही आपके सामने एक new screen दिखाई देगी ! जहां पर आपको app lock पर click करना है !
- App lock पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको Project your privacy with app lock को on करना है
- जैसे ही आप Project your privacy with app lock setting को on करते है, वहां पर आपको 4 digit का pin set करना होता है ! जिसे हम pasword के नाम से जानते है !
- इसके बाद next step में हम MI का Account add कर सकते है, अगर आप MI Account add नही करना चाहते है तो आप Not Now पर click कर दे !
- Not Now पर click करते ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, जहां पर आपको app lock की permission देनी होगी !
- Next Step में आपको Hidden app पर click करना होगा, जैसे ही आप hidden app पर click करते है आपके सामने बहुत सारे apps आ जायेगे !
- यहाँ पर आपको जिन जिन apps को hide करना चाहते हो, उनकी permission को on कर देना है ! permission on करने के बाद आपके app automatic hide हो जायेगे !
Other Mobile Phone ke App Hide Kaise Kare
यदि आपके पास MI व् Samsung के अलावा कोई और Mobile Phone है तो भी आप निम्नलिखित बताये गये app से app को बहुत ही आसानी से hide कर सकते है !
- सबसे पहले आपको अपने mobile phone में POCO Launcher 2.0 पर click करके app को download कर ले !
- App को डाउनलोड करने के बाद open कर ले और default launcher के रूप में set कर ले !
- अब आपको लगातार 2 बार swip कीजिये ! जैसे ही आप 2 बार swip करोगे, वैसे ही आपके सामने एक hide app icon page खुलेगा !और उसके ही निचे एक Set Password का button दिखाई देगा ! आपको Set password पर click करके अपना password set कर लेना है !
- Pasword set करके ही आपके सामने एक new screen खुलेगी, वहां पर आपको निचे bottom बार में Hide App पर click करके जिस apps को hide करना चाहते हो, उन apps को select कर लेना है !
- Apps को select करने के बाद right side में top में सही (ठीक वाले आइकॉन) पर click करना है !
- जैसे ही आप सही (ठीक वाले आइकॉन) पर click करते हो वैसे ही आपके द्वारा select किये हुए apps automatic hide हो जाते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी app hide kaise kare, how to hide apps in samsung कैसे करे इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके comments का जवाब देते हुए बहुत ही ख़ुशी होती है !
3 Comments