अगर आप चाहते हैं अपने mobile के अंदर application को छुपाना या आप चाहते हैं कि mobile में apps को कैसे छुपाएँ android में apps को कैसे hide करें तो आज मैं आप सभी को इस post के अंदर यही चीज़ बताने वाला हूँ कि phone के अंदर apps को कैसे hide करें in हिंदी
Contents
How to Hide Apps
To hide apps, go to the app drawer on your phone (by swiping up) Now swipe from left to right from the mobile. The setting to hide apps will open, then by clicking on add apps, you can hide apps.
How to Hide App
How to Hide App – App को hide करने के लिए या छुपाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर जाना होगा. फिर एक ऐप poco launcher app hide करने वाला डाउनलोड करना होंगा. इसके आलावा आप apex या nova भी बेस्ट android app है. यहाँ आपको बता दे की, poco launcher एक फ्री लांचर app है. तो वही nova के प्रीमियम version में यानी की पैसे से आपको How to Hide App वाला फीचर मिलेगा।
How to Hide Apps in Mobile
फ़ोन में apps को छुपाना बहोत ही आसन काम है लेकिन अगर आपके पास Samsung, Redmi, Mi, Vivo ओर oppo का मोबाइल है तो क्यूँकि इन सभी फ़ोन के अंदर Apps Hide करने का Option मोबाइल में ही रहता है , लेकिन अगर आपका फ़ोन कोई ओर company का है तो आपको डाउनलोड करना पड़ेगा एक App जिसका Download Link नीचे दिया हुआ है,
App Hide Karne Wala App
एप्प हाईड करने वाला अप्प Poco Launcher 2.0 और Apex Launcher App हैं. वैसे प्ले स्टोर में लाखो एप्प हैं. ऐप्प को छुपाने के लिए लेकिन ये दोनों ऐप्प बेस्ट है. किसी भी एप्प को हाईड करने के लिए.
How to Hide Apps in Samsung
सैमसंग मोबाइल में एप्प को हाईड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाए. फिर सर्च बॉक्स में लिखिए Hide Apps, अब हाईड ऐप्प्स पर क्लिक कीजिये. इसके बाद यहाँ से उन apps को सेलेक्ट कीजिये जिन्हे आप Samsung में hide करना चाहते है. फिर Done पर क्लिक कर दीजिये. आपका सैमसंग में Apps हाईड हो जायेंगे.
Hide App Download
हाईड एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल एप्प ओपन कीजिये। सर्च बॉक्स में लिखे. Poco Launcher यही वो एप्प हैं जिसे आप hide app download करना चाह रहें थे.
How to Hide apps in Redmi
Redmi में ऐप्स छिपाने के लिए प्ले स्टोर से poco लांचर या apex लांचर एप्प डाउनलोड कर लीजिये फिर आप रेडमी में ऐप्प्स को हाईड कर सकते हैं.
How to Hide Apps in Mi Phones without any App or Launcher
आज हमलोग इस पोस्ट में जानेंगे की How to Hide Apps in Phones और कैसे आप अपने फ़ोन में Applications को chhupa सकते है और कैसे How to Find Hide App in Phone in Hindi,
- सबसे पहले App को अपने Phone में इन्स्टॉल कीगिए
- अब उस App को अपने फ़ोन में Launcher के रूप में सेट कर डिजिए
- अब आपका काम हो गया
- फिर अपने Home screen पर long प्रेस करे यानी दबाए रखे आपको Hidden Apps का आप्शन दिखेगा आप उसपर क्लिक कीजिए
- अब आप Hide Apps के उपर click करे
- अपने Apps के लिस्ट में से उन ऐप्स को select करे जिन्हें आप हाइड करना चाहते है
- अब Hide Apps पर click करे
- अब आपका ऐप्स हाइड हो चुका है
Hide Apps को Unhide कैसे करें
- वापस से home स्क्रीन पर long press करें
- Hidden Apps के Option में जाए
- Unhide के ऊपर क्लिक करें
- आपका Hide ऐप unhide हो चुका है
दोस्तों उमिद करते है कि आप सिख चुके होंगे की mobile में ऐप्स को कैसे छुपाए ओर Apps को hide कैसे करें इन हिंदी
End
दोस्तों उम्मीद है आप अब अपने फ़ोन में apps को hide कर पाएंगे अगर आपको यह Article पसंद आया तो निचे हमे Comment करके जरूर बताये और और आप हमे Follow कर सकते है Facebook, Twitter, Instagram पर।
7 Comments