Best Android Apps September 2020: आज मैं आपको इस पोस्ट के अंदर चार ऐसे एप्लीकेशन शेयर करने वाला हूं जो आप सभी के लिए आपके मोबाइल के लिए बेस्ट एप्लीकेशन होने वाली है,
Contents
1. YASAN Launcher – Powered by AI
यह एक AI Launcher है और इस लांचर में आपको सिर्फ 9 एप्लीकेशन आपके होम पेज में देखने को मिलेगा और 3 बटन देखने को मिलेगा पहला जो बटन है वह आपका डैशबोर्ड है दूसरा जो आपका Search बटन है और तीसरा जो आप का बटन है वह आपका एप ड्रॉवर का है जिससे आपका सारे एप्लीकेशन का एक्सेस कर सकते हैं,
2. Actuflow
दोस्तों इस एप्लीकेशन की मदद से आप जब भी अपने फोन को अनलॉक करोगे तो वहां पर आपसे यह पूछेगा कि क्यों आप अपने फोन को अनलॉक कर रहे है
यानी कि आप अपने साथ एक इमानदारी और सत्य बन सकते है कि मैं जो फोन अनलॉक कर रहा हूं इस काम के लिए अनलॉक कर रहा हूं
इससे जो आपकी बार-बार फोन अनलॉक करने की हैबिट है वह भी आप छुटकारा पा सकते हैं और इससे आप अपने फोन को ज्यादा सिक्योर महसूस कर सकते हैं क्यों क्योंकि अगर कोई अनलॉक करेगा और वहां पर डिसमिस कर देगा तो इस आपके अंदर एक ऑप्शन है कि यहां पर आपको यह बता देगा कि इतने टाइम में आपका जो फोन अनलॉक हुआ है वह डिसमिस के द्वारा अनलॉक हुआ है तो इससे आप पता लगा सकते हैं कि कौन आपका फोन अनलॉक कर सकता है
3. Zone Launcher – One Swipe Edge Launcher and Drawer
जॉन लांचर से आप अपने फोन के राइट और लेफ्ट साइड में एक स्वाइप बटन लगा सकते हैं जिससे कि आप अपने फोन के जितने भी एप्लीकेशन है उन्हें आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं बिना होम पेज में App Drawer में जाए बिना
इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आप यहां पर एक अलग Zone बना सकते हैं Category बना सकते हैं और उन्हें भी आप कलर वॉयस एक्सेस कर सकते हैं
इसे भी पढ़े: 5 New Secret Apps Not on Play Store 2020
4. FilterBox – Pro Notification Manager
फिल्टर बॉक्स एप से आप अपने फोन की जितने भी नोटिफिकेशन है उन्हें आप category-wise देख सकते हैं और अगर आप किसी नोटिफिकेशन को डिसमिस कर देते हैं तो बाद में आप फिल्टर बॉक्स एप्लीकेशन के अंदर में आकर डिसमिस के सेक्शन में जाकर आप उस नोटिफिकेशन को वापस देख सकते हैं इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आप यहां पर नोटिफिकेशन Analysis कर सकते हैं कि आपका कौन सा ऐप का कितना नोटिफिकेशन आया है और मैं आपके फोन में हैं total कितना नोटिफिकेशन आया है।
Best Android Apps September 2020