EducationHow To

Online Jameen Rasid Kaise Kaate | ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे?

Online Jameen Rasid Kaise Kaate: कई बार हमें लोन की जरुरत पड़ती है या फिर हमे अपने जमीन का बटवारा ही क्यों न करना हो, तो ऐसे में हमे अपने जमीन के रसीद की भी जरुरत पड़ती है. जोकि कई बार हमारे पास नहीं होती है जिसके चलते हमे अपने जमीन की रसीद कटवाने के लिए कई सारे दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते है.

अगर आप भी अपने जमीन की रसीद काटना चाहते हो, लेकिन आपके पास इतना समय नहीं है की आप बाहर दूकान जा सको या फिर आपके आस – पास साइबर कैफ़े ही नहीं है. जिससे आप ऑनलाइन जमीन रसीद कटवा सको.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

ऐसे में अगर आप खुद से ही घर बैठे ऑनलाइन रसीद काटना चाहते हो, तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको Step by Step ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे उसके बारे में बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate ?

यदि आप ऑनलाइन जमीन रसीद काटना चाहते हो, लेकिन आपको नहीं पता है की Online Jameen Rasid Kaise Kaate तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कर सकते हो.

1. आपको गूगल में आकर Bhu Lagan लिख कर सर्च करके भू लगान की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

2. इसके बाद “ऑनलाइन भुगतान करे“ बटन पर क्लिक करे.

नोट : यहाँ पर आपको पहले से ही एक नोटिस देखने को मिल जाएगा, जोकि आपको बताएगा कि अगर आप ऑनलाइन भुगतान लगान करते हो (ऑनलाइन भूमि रसीद काटते हो) तो आपको पहले बिहार भू-लगान की ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करना होगा.

3. आपको Ok के ऊपर क्लिक करना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

4. फिर Registration Button पर क्लिक करना है.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

ध्यान रहे – आप जिसकी भी जमीन रसीद काटते हो, आपको उसी के नाम से registration करना होगा.

User Registration:-

5. आपको यूजर का नाम , जेंडर, जन्म तारीख आदि ऐड कर लेना है.

6. इसके बाद Category Section में आवेदक किस केटेगरी में आता है, (जैसे SC, ST, BC1, BC2 आदि) ऐड कर देना है.

7. अब आधार नंबर वाले सेक्शन में आधार नंबर और आवेदक का पर्सनल मोबाइल नंबर क्या है वो भी ऐड कर देना है.

8. यदि आवेदक के पास कोई Alternative Number है तो आप उसको भी ऐड कर सकते हो.

9. यदि आपने Alternative Mobile Number ऐड किया है तो आपको Relation with Alternative Mobile Number वाले सेक्शन में ये बताना होगा कि आवेदक का उस व्यक्ति के साथ क्या रिलेशन है. जिसका नंबर ऐड किया गया है.

10. यदि आपके पास Mail ID है तो आप उसको भी ऐड कर सकते हो, अन्यथा इसको ऐसे ही छोड़ दे.

Address Details:-

11. अब आपको आवेदक का प्रॉपर एड्रेस ऐड करना है , जिसके लिए उसका City, Village, State और District आदि ऐड करना है.

12. अब Pin Code ऐड करके उसके बाद CAPTCHA CODE ऐड करना है.

13. और Register Now के ऊपर क्लिक कर देना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

14. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा, जिसको ओटीपी सेक्शन में ऐड करके Confirm पर क्लिक कर देना है. 

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

15. अब आपको Go for Login पर क्लिक कर देना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

Login:-

16. अब आपको Mobile Number सेक्शन में वही नंबर डालना है, जोकि आपने registration के समय मोबाइल नंबर इस्तेमाल किया था.

17. उसके बाद Captcha Code ऐड करके Sign in के ऊपर क्लिक कर देना है और आप इसी भू-लगान के पोर्टल में लॉगिन हो जाओगे.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

18. इसके बाद आपको “ऑनलाइन लगान भुगतान करे” के ऊपर क्लिक करना है.

19. फिर आपको “जिला का नाम” वाले सेक्शन में अपने जिला का नाम बताना है, लेकिन यहां आपको वही जिला बताना है, जिस जिले में आपकी जमीन आती हो.

20. उसके बाद “अंचल का नाम” ऐड करके “आगे बढ़े” बटन पर क्लिक करना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

21. फिर उसके बाद आपको “हल्का नाम, मौजा नाम, भाग वर्तमान संख्या और पृष्ठ संख्या वर्तमान” ऐड करके खोजे के ऊपर क्लिक कर देना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

22. इसके बाद आपको पुनः “जिला” और “अंचल” को ऐड कर लेना है और फिर Proceed Button पर क्लिक करना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

23. इसके बाद आपको कई सारे आप्शन प्रदान किये जायेगें, अब आप अपने हिसाब से किसी भी आप्शन के उपर क्लिक करके रसीद देख सकते हो, लेकिन हम “रैयत का नाम खोजे” के सेक्शन में जमीन के मालिक का नाम डालना है, जिसके नाम से आप जमीन की रसीद काटने वाले है.

24. अब “सुरक्षा कोड” के सामने अपना काप्त्चा कोड ऐड कर लेना है.

25. फिर Search Button पर क्लिक करना है.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

26. खोजे के उपर क्लिक करने के बाद आपको आपकी सभी बेसिक जानकारी देखने को मिल जाएगी.

27. फिर उसके बाद आपको “देखे” के उपर क्लिक करना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate

28. आपके खेत से जुड़ी सारी जानकारी आपको देखने को मिल जाएगी.

29. उसके बाद Remitter Name के सेक्शन में आपको आवेदक का नाम डालना है, यानि के जमीन के मालिक का नाम.

30. और Mobile Number सेक्शन में उसी आवेदक का नंबर ऐड कर देना है.

31. Address Section में आवेदक का पूरा एड्रेस ऐड कर देना है और Terms and Condition को Accept कर लेना है.

32. फिर “ऑनलाइन भुगतान करे” के उपर क्लिक करना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

यह भी पढ़े – Email Attachment Kya Hai | What is Email Attachment

यह भी पढ़े – How to Apply for CAA in Hindi | What is CAA in Hindi?

Payment

33. अब आपको पेमेंट करने के कहा जायेगा, आपको e-Payment के उपर क्लिक करना है.

34. उसके बाद Select Bank में अपने बैंक का नाम ऐड करना है.

35. फिर Submit के उपर क्लिक कर देना है.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

36. इसके बाद आपके सामने कई सारे आप्शन आ जायेगे. आपको अपने हिसाब से किसी भी एक आप्शन को choose कर लेना है. लेकिन हम Cards को सलेक्ट करेगें.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate

37. उसके बाद पेमेंट करने के लिए Confirm के उपर क्लिक करना है.

38. अब अपने Card की सभी डिटेल्स जैसे की Card Number, Expiry Date, CVV No और Captcha Code ऐड करना है.

39. Pay के उपर क्लिक करना है.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

40. उसके बाद आपकी पेमेंट हो जाएगी और आपको “रसीद लगान” के उपर क्लिक करना है.

Online Jameen Rasid Kaise Kaate
Online Jameen Rasid Kaise Kaate

41. आपके सामने आपके जमीन की रसीद आ जाएगी. जिसको आप Save Button पर क्लिक करके अपने फ़ोन में सेव कर सकते हो.

ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे
ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

निष्कर्ष – ऑनलाइन जमीन रसीद कैसे काटे

हमे उम्मीद है की आपको Online Jameen Rasid Kaise Kaate के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते हो. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button