How To

How to Remove Feviquick from Plastic – जाने कुछ घरेलू और आसान तरीके?

Introduction:-

Remove Feviquick from Plastic:- घर मे जब कभी भी कोई प्लास्टिक की चीजें टूटती है तब उसे जोड़ने के लिए जो पहला नाम दिमाग मे आता है वह Feviquick है. जो की आसानी से आपके किसी भी नजदीकी जनरल स्टोर पर मिल जाती है. और आप बड़ी ही आसानी Feviquick की मदद से अपनी उस टूटी चीज को जोड़ लेते है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया या फिर होता है की जब हम Feviquick की मदद से कुछ भी जोड़ते है तो उसके प्रोसेस मे वह Feviquick कुछ अन्य भाग पर लग जाता है. या फिर आपके हाथ पर भी लग जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की Feviquick ऐसे कैमिकल से बना होता है जिससे यह बहुत ही जलनशील होता है. यदि यह किसी कपड़े पर गिर जाए तो उसे जला देता है. और हाथ पर लगने बाद इससे आपकी स्क्रीन पर काफी ज्यादा इफेक्ट पड़ सकता है.

जब कभी आपके साथ ऐसा होता है तब आप उसे हटाने के लिए या तो किसी कपड़े से पूछने लगते है. या फिर उसके सूखने के बाद आपने दांतों से उसे उखाड़ते है जिससे Feviquick के साथ हाथ की खाल भी निकल आती है. इसलिए आपको ऐसा नहीं करना है. इसके लिए हमने आपको इस लेख मे 3 घरेलू तरीके बताए है जिससे आप बड़ी ही आसानी से Remove Feviquick from Plastic कर सकते है. जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक बने रहे.

How to Remove Feviquick from Plastic
How to Remove Feviquick from Plastic

How to Remove Feviquick from Plastic

अब जैसा की हमने आपको ऊपर जानकारी देते हुए बताया है की आज हम आपको इस लेख मे “How to Remove Feviquick from Plastic” या “Feviquick ko Plastic se Remove kaise kare” के लिए 3 तरीकों के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिनमे से पहला तरीका कुछ इस प्रकार है.

यह भी पढे:–

आप घरेलू उद्योग के विषय में क्या जानते हैं? | Aap Gharelu Udyog Ke Vishay Me Kya Jante Hai?

पहला तरीका- Remove Feviquick from Plastic

यदि आप एक महिला है और आपको मेकप करने का बेहद ज्यादा शोक है तो आपने अपने नैल पैंट को उतारने के लिए जरूर से नैल पैंट रिमूवर को रखा होगा. यह अक्सर हर किसी के घर मे देखने को मिल जाता है. यदि आपके किसी प्लास्टिक या फिर हाथ पर Feviquick लग गई है तब आपको उसे हटाने के लिए नैल पैंट रिमूवर की जरूरत पड़ेगी.

1- सबसे पहले एक छोटे से बर्तन मे 1 या 2 चम्मच नेल पैंट रिमूवर को रख लीजिए.

2- अब इसे रुई द्वारा भिगोकर Feviquick वाली जगह पर एक से दो बार लगाएं.

3- इससे Feviquick सॉफ्ट हो जाएगी.

4- इसके बाद यदि वह प्लास्टिक पर है तो किसी बारीक चीज से खुरच कर आप आसानी से उसे हटा सकते है. जिससे की प्लास्टिक पर भी कोई नुकसान न हो.

5- इसके अलावा यदि Feviquick आपके हाथ पर है तब आप अपनी उंगलियों को उसमे डुबोकर भी Feviquick उतार सकते है.

तो कुछ इस तरह से भी आप नैल पैंट रिमूवर की मदद से Feviquick को रिमूव कर सकते है. आइए अब आगे बढ़ते है.

दूसरा तरीका- Remove Feviquick from Plastic

नमक और सिरका लगभग आप सभी के घर मे रहता है. आप नमक और सिरके की मदद से भी किसी प्लास्टिक या फिर हाथ पर लगी Feviquick को रिमूव कर सकते है. वो कैसे आइए स्टेप्स द्वारा जानिए.

1- सबसे पहले आपको थोड़ा स नमक और सिरके का एक मिश्रण तैयार कर लेना है.

2- अब इस मिश्रण को Feviquick लगे हिस्से पर लगा दें.

3- अब इसे ब्रश की मदद से रगड़ें.

4- ऐसा करने के बाद उस हिस्से से Feviquick remove हो जाएगी.

तो कुछ इस तरह से भी आप बड़ी ही आसानी से Feviquick को remove कर सकते है. आइए अब अपने तीसरे तरीके की ओर बढ़ते है.

तीसरा तरीका- Remove Feviquick from Plastic

नींबू, Feviquick को हटाने मे सबसे बड़िया घरेलू तरीकों मे से एक है. आप नींबू के रस की मदद से भी प्लास्टिक या हाथ पर लगे Feviquick को हटा सकते है. इसलिए आपको सबसे पहले एक नींबू का रस निकाल लेना है. उसके बाद आपको इसे उस जगह पर कुछ समय के लिए छोड़ देना है जहां पर Feviquick लगा हुआ है. कुछ समय के बाद आप इसे किसी ब्रश की मदद से रगड़ कर हटा लीजिए. आप देख सकते है की Feviquick अब हट चुका है.

तो कुछ इस तरह से भी आप Feviquick को प्लास्टिक से रिमूव कर सकते है.

निष्कर्ष:-

हमने आपको आज के इस लेख मे कुछ ऐसे गरेलू तरीके बताए है जिससे आप बड़ी ही आसानी Feviquick यदि वह हाथ या प्लास्टिक पर लगी है उसे हटा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button