How to Apply for Duplicate Pan Card | Duplicate Pan Card ke liye Apply kaise kare ?
यदि आपका pan card गुम हो गया है. तो आपको उसके लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे-बैठे ही अपने फोन से या लैपटॉप से एक duplicate pan card घर मँगवा सकते है.
Contents
Introduction:-
Apply for Duplicate Pan Card:- यदि आप एक बिजनस मैन है तो आपके पास एक PAN Card जरूर से होगा. मगर यदि गलती से आपका वह पैन कार्ड गुम हो जाता है या फिर damage हो जाता है. जिसके बाद से आप दौबारा से मंगवाना चाहते है तो ऐसा आप चंद ही मिनटों मे कर सकते है. आज के इस खास लेख मे हम आपको “How to Apply for Duplicate Pan Card” या “Duplicate Pan Card ke liye Apply kaise kare ” के Process के बारे मे ही जानकारी देने जा रहे है. जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढे.
Duplicate Pan Card ke liye Apply kaise kare ?
इंटरनेट से भरे इस दौर मे अब सभी काम आपके online हो होते है. ऐसे मे यदि आपका pan card गुम हो गया है. तो आपको उसके लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे-बैठे ही अपने फोन से या लैपटॉप से एक duplicate pan card घर मँगवा सकते है. आपको इसके लिए कोई police complain करने की भी जरूरत नहीं है. इस प्रोसेस मे आपके 50 रुपए लगते है. और आपका pan card मात्र 15 दिनों के अंदर-अंदर आपके बताए गए अड्रेस पर पहुँच जाता है. इसके लिए आइए अब आपको प्रोसेस के बारे मे जानकारी देते है.
यह भी जाने:–
How to Apply For Voter ID Card | Voter ID Card Online New Process 2024 ?
How to Apply for Duplicate Pan Card
अब जो हम आपको duplicate pan card apply करने के प्रोसेस को बताने जा रहे है उसके लिए आपका जो नंबर है वह आपके pan card से लिंक होना जरूरी है या फिर कोई ईमेल आइडी तभी आप इस प्रोसेस को कर सकते है. अब यदि ऐसा है तो चलिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए और अपना duplicate pan card apply कीजिए.
1- इसके लिए आपको एक online portal जिस पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे. Click Here
2- जैसे ही आप इस दिए गए लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने एक पेज ओपन होता है, जहां पर आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. जैसे की आपका Pan card number, आधार नंबर, आपकी जन्म तिथि और यदि GSTIN नंबर है वह भी डाल सकते है. यह सब डालने के बाद आगे बढ़े.
3- इसके बाद यहाँ दिए गए box पर check करे और Captcha को भरे इसके बाद submit पर क्लिक करे.
4- अब इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जहा पर आपको कुछ सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी. यहाँ पर आपको एक OTP भेजा जाएगा, जिसके लिए आपको Mobile Number पर क्लिक करके generate otp पर क्लिक कर देना है.
5- अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक otp आएगा, उसे यहाँ पर दर्ज करे और आगे बढ़े.
6- अब आपको यहाँ पर 50 रुपए का भुगतान करना होगा, जो आप online ही करेंगे, उसके लिए आपको एक मेथड चुन लेना है.
7- भुगतान करने के बाद आपको एक भुगतान करने की receipt मिलती है, इसके बाद continue पर क्लिक करे.
8- इसके बाद आपका काम हो गया है. अब आपके द्वारा duplicate pan card बनने के request भेजी जा चुकी है.
इसके 15 दिनों के बाद आपका pan card आपके द्वारा दर्ज कीये गए अड्रेस पर भेज दिया जाएगा.
निष्कर्ष:-
आज के इस लेख मे हमने आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. जिसमे हमने आपको यदि आपका pan card गुम हो जाता है या पुराण या फिर टूट जाता है तो कैसे आप उसे फिर से मँगवा सकते है. की जानकारी दी है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.
One Comment