Bihar Board 12th Result 2023 Check Kaise Kare
Bihar Board 12th Result 2023 Check Kaise Kare – बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए Bihar School Examination Board की official वेबसाइट जिसका Direct लिंक ये biharboardonline.bihar.gov.in है. यही से आप अपना 12th result 2023 bihar board का चेक कर सकते है.
Bihar Board 12th Result 2023 Check Kaise Kare – आज दिनांक 21.03.2023 दोपहर 02:00 बजे bihar board 12th result जारी कर दिया है. bihar board 12th result 2023 check करने के लिए Bihar School Examination Board की official वेबसाइट जिसका लिंक ये है: biharboardonline.bihar.gov.in यही से आप अपना 12th result 2023 bihar board का चेक कर सकते है.
Contents
Bihar School Examination Board Official Tweet
इस चीज़ को कन्फर्म करते हुवे Bihar School Examination Board की official twitter हैंडल में एक tweet करके बताया है. बताया गया की “श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा.”
Bihar Board 12th Result 2023 Check Kaise Kare
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए Bihar School Examination Board की official वेबसाइट जिसका Direct लिंक ये biharboardonline.bihar.gov.in है. यही से आप अपना 12th result 2023 bihar board का चेक कर सकते है.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस.
- बिहार बोर्ड की Official वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना है.
- होम पेज पर इंटर के Result देखने का लिंक लिंक पर क्लिक करना है.
- इस लिंक को खोलें और मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद लॉगिन करें.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें.
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 चेक करने का दूसरा तरीक़ा
- सबसे पहले गूगल में जाना है आपको सर्च करना है TechFdz.com.
- फिर सर्च बार में लिखना Bihar Result
- पहला पोस्ट आएगा उसपर क्लिक करना है.
- अब आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
- फिर आपको अपना Roll Code और Roll Number डालना है और Catch डालना है और View पर क्लिक करना है.
- अब आपका रिजल्ट आ जाएगा.
Bihar Board Result Official Website: | Click Here |
यह पोस्ट भी पढ़े – Patna Junction Viral Video Without Blur मिल गया लिंक जल्दी Download करें
Bihar Board 12th Toper List (Arts, Science, Commerce)
बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट जारी
- साइंस में कुल 83.93 प्रतिशत छात्र पास
- आर्ट्स में कुल 82.74 प्रतिशत छात्र पास
- कॉमर्स में कुल 93.95 प्रतिशत छात्र पास
निष्कर्ष: Bihar Board 12th Result 2023 Check Kaise Kare
उम्मीद करते हैं कि आप सभी आज इस पोस्ट के माध्यम से सीख चुके होंगे, कि बिहार बोर्ड का 12th या Inter का एग्जाम रिजल्ट हम कैसे देख सकते हैं. इसे देखने के लिए आपको बिहार के एग्जामिनेशन बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट जिसका डायरेक्ट लिंक ये biharboardonline.bihar.gov.in है. यहां पर जाना है और यही से आप सभी अपना रिजल्ट आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स तीनों का देख सकते हैं. यह रिजल्ट आज 21 मार्च 2023 को दोपहर 2:00 बजे जारी किया गया है.
4 Comments