Mobile Number se Naam Aur Photo Kaise Nikale – आज के जमाने में यह कहना बड़ा ही गलत होगा कि सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी का भी नाम पता कर सकते हैं क्या ? दोस्तों आज कल की दुनिया काफी एडवांस हो चुका है और इस एडवांस दुनिया में बहुत सारे ऑप्शन आ चुके हैं आप सभी के लिए की किसी का भी मोबाइल नंबर डालकर उसका नाम पता कर सकते हैं और Mobile Number Se Naam Kaise Pata Kare Online इसके लिए सबसे ज्यादा फेमस है Apps वह है True Caller
True Caller – mobile number se kisi ka naam kaise pata kare या किसी का भी नंबर डालकर उसका नाम पता कर सकते हैं अगर उसने अपना TrueCaller में प्रोफाइल फोटो भी लगाया होगा तो वहां पर आपको उसका DP भी यानि की Photo भी देखने को मिल सकता है लेकिन यह तरीका इतना फेमस नहीं है जितना कि आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं क्योंकि TrueCaller के अंदर सिर्फ 200 मिलियन यूजर हैं लेकिन जिस ऐप के बारे में मैं आपको आज बताने वाला हूं उसके अंदर 1 बिलियन यूजर हैं तो वहां से आप सभी को मोबाइल नंबर से नाम पता करने में काफी आसानी होगी
यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp ko offline kaise chalaye, WhatsApp par online hokar bhi offline kaise dikhe
Mobile Number se Naam Aur Photo Kaise Nikale
इसके लिए आपको अपने फ़ोन में एक App डाउनलोड करना होगा क्युकी तभी आप सिर्फ Mobile Number Se Naam Ka Pata लगा सकते है।
Step 1. तो सबसे पहले Play store में जाए वह search कीजिये WAPro App
Step 1. इस App को अपने फ़ोन में Install कर लीजिये
Step 2. अब आप इस App को open कीजिये
Step 3. यहाँ पर आपको Direct Chat का एक फीचर मिलेगा उस Option पर क्लिक कीजिये
Step 4. अब यहाँ पर उसका Number डालिये जिसका आप सिर्फ Number Se Naam Ka Pata करना चाहते है
Step 5. अब आप Start Chat On WhatsApp पर क्लिक कीजिये
Step 6. अब आपके फ़ोन में WhatsApp खुल जायेगा और उस Mobile Number का नाम पता करने लगेगा
Step 7. अब आपको उस Phone Number में क्लिक करना है
Step 8. अब आपको उस Mobile नंबर का नाम पता चल चूका है
और दोस्तों कुछ इसी तरिके से आप अपने WhatsApp से किसी Unknown Number का Naam aur Photo पता कर सकते।
तो दोस्तों आप अपने ही WhatsApp से किसी भी Mobile Number se Naam Aur Photo Kaise Nikale यह आप अच्छे से सिख चुके होंगे बाकी अगर आपको और कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट कीजियेगा।
3 Comments