AppsHow ToWhatsApp

How to Enable Incognito Mode in WhatsApp 2022 (Hindi)

How to Enable Incognito Mode in WhatsApp – आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे आप सभी अपने व्हाट्सएप में Incognito Mode On कर सकते हैं दोस्तों यह जो फीचर है वह आप सभी के व्हाट्सएप के अंदर तो नहीं है लेकिन आप सभी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं अपने व्हाट्सएप में इनेबल कर सकते हैं इस फीचर को कैसे इनेबल करना है और इनेबल करने से या ऑन करने से क्या होगा सब कुछ मैं आपको बताऊंगा इसी पोस्ट में तो आप इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते रहे

WhatsApp Incognito Mode Kya Hai

व्हाट्सएप में Incognito Mode ऑफीशियली नहीं आया है मैं आपको एक ऐप की मदद से बताऊंगा कि कैसे आप सभी व्हाट्सएप में Incognito Mode ऑन कर सकते हैं

अब बात आती है कि इनकॉग्निटो मोड है क्या ? दोस्तों यह एक फीचर है जो आपको एक ऐप को इंस्टॉल कर के अपने व्हाट्सएप के लिए इसे इनेबल करना होगा और इससे क्या होगा कि जब भी आप इस फीचर की मदद से बात करोगे यानी Incognito Mode फीचर तो कोई भी आपको यह नहीं जान पाएगा कि आप व्हाट्सएप पर कब ऑनलाइन आए और कब ऑफलाइन गए मतलब कि आप पूरी दुनिया के लिए WhatsApp Offline Mode में चले गए व्हाट्सएप में

तो उम्मीद करते हैं कि आप सभी समझ चुके होंगे कि व्हाट्सएप के अंदर इनकॉग्निटो mode क्या है और इससे क्या होता है यह आप समझ चुके होंगे।

यह पोस्ट भी पढ़े – WhatsApp Par Delete Message Kaise Dekhe, डिलीट मैसेज कैसे देखते हैं

How to Enable Incognito Mode in WhatsApp 2022

अगर आप सभी अपने व्हाट्सएप के अंदर Incognito Mode ऑन करना चाहते हो तो आपको इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा तब जाकर आप सभी अपने व्हाट्सएप में इनकॉग्निटो मोड ऑन कर सकते हो

  • तो सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा जिसे आप निचे दिए गए डाउनलोड लिंक से आप डाउनलोड कर सकते है।
  • अब आपको उस ऐप को ओपन करना है
  • ओपन करने के बाद आपको यहां पर नीचे एक मैसेज का आइकन दिखेगा उस ऑप्शन पर क्लिक कीजिए
  • और आपके फोन के अंदर जितने भी आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट होंगे उन सब का लिस्ट आपके सामने आ जाएगा आप जिन से बात करना चाहते हैं Incognito Mode ऑन करके आप उनके चैट नेम के ऊपर क्लिक कर दीजिए
  • और बस आपकी व्हाट्सएप के अंदर इनकॉग्निटो मोड इनेबल हो चुका है

अब जब भी आप इस कांटेक्ट से बातें करेंगे तो होगा क्या कि आपको कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप अपने व्हाट्सएप पर कब ऑनलाइन आए और कब ऑफलाइन गए और आप किसी को कुछ मैसेज टाइप भी करके भेजोगे भी तो उसको आपका Typing भी सो नहीं होगा ( Hide Typing in WhatsApp ) यहां तक कि अगर आपके पास किसी का मैसेज आता है व्हाट्सएप का तो अगर आप उस मैसेज को पढ़ भी लेते हो तो भी उसको पता नहीं चलेगा कि आपने उसके मैसेज को पढ़ लिया है क्योंकि उसके पास ब्लू टिक नहीं जाएगा ( Hide Blue Tick in WhatsApp )

तो अब आप सभी सीख चुके होंगे कि कैसे व्हाट्सएप के अंदर इनेबल करें Incognito Mode तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो जरूर से इस पोस्ट को शेयर कीजिएगा

और अगर आपको इनकम नहीं तो मौत के बारे में पूरा डिटेल में देखना है तो नीचे मैंने एक वीडियो का लिंक दे दिया हूं उस वीडियो को देखकर आप सीख सकते हो।

 

Rajaram Prasad ( Owner )

It's me Rajaram Prasad Founder and CEO of TechFdz.com and Tech YouTuber with 2.9M Subscribers at Sikhe All In Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button