How ToInstagram

How to Turn off Active on Instagram Android | इंस्टाग्राम एंड्रॉइड पर एक्टिव को कैसे बंद करें ?

How to Turn off Active on Instagram Android: जैसा कि आप सभी को पता है आज के समय इंस्टाग्राम बहुत तेजी से ग्रो हो रहा है. जिसके चलते सभी लोग धीरे-धीरे ऑफलाइन से ऑनलाइन प्लेटफार्म की तरफ शिफ्ट हो रहे है, जोकि हमारे दूर रहते हुए भी हम सभी लोगो को आपस में कनेक्ट करके रखता है और उन्ही सभी प्लेटफार्म में से एक इंस्टाग्राम भी है.

अगर आप भी इंस्टाग्राम के ऊपर पूरा दिन ऑनलाइन रहते हो और आप नहीं चाहते हो, कि सामने वाले को पता लगे कि आप भी इंस्टाग्राम के ऊपर ऑनलाइन हो. जिसके चलते आप अपने इंस्टाग्राम के एक्टिव स्टेटस को हाइड करना चाहते हो, तो यह पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस कैसे हाईड करें.

How to Turn off Active on Instagram Android
How to Turn off Active on Instagram Android

जिससे कि आप आसानी से अपने इंस्टाग्राम का एक्टिव स्टेटस हाइड करके अपना इंस्टाग्राम को चला सको और सामने वाले को कानों कान खबर भी नहीं होगी, तो फिर आते हैं सीधे मुद्दे पर और जानते हैं कि कैसे अपना इंस्टाग्राम का एक्टिव स्टेटस हाइड करें.

How to Turn off Active on Instagram Android ?

यदि आप भी ऑनलाइन इंस्टाग्राम एक्टिव स्टैट्स हाईड करना चाहते हो, लेकिन आपको नही पता है की इंस्टाग्राम एंड्रॉइड पर एक्टिव को कैसे बंद करें, तो आप निचे दिए गये पॉइंट्स को पढ़ कर फॉलो कर Instagram Active Status बंद कर सकते हो.

1. ऑनलाइन हाइड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम में आ जाना है.

2. अब इसके बाद आपको प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है.

3. उसके बाद थ्री लाइन पर क्लिक कर दे.

4. इसके बाद आपको Massages and Story Replies के ऊपर क्लिक कर देना है.

इंस्टाग्राम एंड्रॉइड पर एक्टिव को कैसे बंद करें
इंस्टाग्राम एंड्रॉइड पर एक्टिव को कैसे बंद करें

यह भी पढ़े – Rajaram Prasad कौन है: Biography, Income, Wife, from Where, and YouTube First Payment.

यह भी पढ़े – Mobile ka Sound Kaise Thik Kare : करे बस यह 3 काम बिल्कुल DJ जैसे बजेगा आपका फोन?

How to Turn off Active on Instagram Android

5. अब आपको Who can see you’re online के नीचे शो एक्टिविटी स्टेटस पर क्लिक करना है.

6. और फिर आपको Show your active status इनेबल दिखाई देगा, उसको डिसएबल कर देना है

7. इसके बाद आपका Instagram Active Status Hide हो जायेगा.

कैसे अपना इंस्टाग्राम का एक्टिव स्टेटस हाइड करें
कैसे अपना इंस्टाग्राम का एक्टिव स्टेटस हाइड करें

FAQ in Hindi

क्या आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव दिखाना छुपा सकते हैं?

जी हाँ, इसके लिए आपको अपने Instagram में आकर 3 लाइन पर क्लिक करके Massages and Story Replies में Show Active Status पर क्लिक करके अपना एक्टिव स्टेटस हाईड कर सकते हो.

इंस्टाग्राम में कोई ऑनलाइन है या नहीं कैसे चेक करें?

अगर Instagram पर कोई व्यक्ति ऑनलाइन होगा, तो आपको उसके UserName के सामने ही एक Green Dot देखने को मिलेगा.

क्या कोई देख सकता है कि मैं इंस्टाग्राम पर कब सक्रिय हूं?

जी हाँ, यह तभी देखना संभव है, जब तक सामने वाले ने अपने Instagram का Active Status Hide नही किया है. अतः आप उसके ऑनलाइन होने का पता कभी नही लगा सकते हो.

निष्कर्ष: इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस कैसे हाईड करें

हमें उम्मीद है कि आपको कैसे अपना इंस्टाग्राम का एक्टिव स्टेटस हाइड करें के बारे में अच्छे से जानकारी समझ आई होगी. अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो, तो आप हमसे कमेंट्स में पूछ सकते हो. हम आपके सभी सवालों को जवाब देने में आपकी मदद करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button