AndroidSettingsTips & Tricks

Mobile ka Sound Kaise Thik Kare : करे बस यह 3 काम बिल्कुल DJ जैसे बजेगा आपका फोन?

Mobile ka Sound Kaise Thik Kare:- हम आपको Mobile Sound को ठीक करने की 3 ऐसी ट्रिक्स या सेटिंग्स के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिसे यदि आप अपने फोन मे अप्लाइ कर देते है तो आपका फोन बिल्कुल Dj जैसा बजने लगेगा.

Introduction:-

Mobile ka Sound Kaise Thik Kare:- यदि दोस्तों आपके पास भी एक एंड्रॉयड फोन है जिसकी आवाज बहुत ही धीमी हो चुकी है. यानी की जब आपने शुरुआत मे फोन लिया था. तब उसकी आवाज बड़ी मस्त थी, मगर कुछ दिनों से अचानक ही उसकी आवाज मे कमी आई है. ऐसे मे यदि आप अपने फोन की Volume को Increase करना चाहते है. तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही होने वाली है. क्यूंकी आज की इस पोस्ट मे हम आपको Mobile Sound को ठीक करने की 3 ऐसी ट्रिक्स या सेटिंग्स के बारे मे जानकारी देने जा रहे है. जिसे यदि आप अपने फोन मे अप्लाइ कर देते है तो आपका फोन बिल्कुल Dj जैसा बजने लगेगा. तो अब क्या है साउन्ड बढ़ाने की ट्रिक्स और सेटिंग्स, जानने के लिए पोस्ट मे अंत तक जरूर बने रहे.

यह भी पढे:–

Kisi Ne Number Block Kar Diya to Unblock Kaise Kare

Mobile me Sound Nahi Aa Raha Hai

जब आप अपना नया फोन लाते है तब आप उसमे सब कुछ सही से चेक करते है. और खासकर Sound तो करते ही करते है. होता यह है की जब आप अपने फोन को लगातार इस्तेमाल करते रहते है तो फोन के स्पीकर कम बजने लगते है. याने की आवाज कम आने लगती है. कुछ फोन मे ऐसा होता है की जब आप earphone लगाकर सुनते है तब आपको सही आवल आती है, वरना नहीं आती है. कुछ मामलों मे ऐसा देखा गया है की earphone से सुनने पर कम आवाज आती है. तो कुछ इस तरह की साउन्ड प्रॉब्लेम आप सभी के एंड्रॉयड फोन मे देखने को मिलती है. जिसको ठीक करने की 3 सेटिंग है, जिसके बारे मे हम आगे चर्चा करेंगे.

सबसे पहले आपको बता दे की, कई बार ऐसा होता है की आपके फोन के स्पीकर मे धूल व मिट्टी आदि चली जाती है या कई बार पानी भी चला जाता है. जिसके कारण से आपके फोन का साउन्ड धीमा हो जाता है. तो सबसे पहले आपको उसे ठीक करना होगा.

फोन के स्पीकर की सफाई कैसे करे ?

अब यदि दोस्तों आप अपने फोन के स्पीकर की सफाई करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपने फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा. जो आपको बड़ी ही आसानी से Google Play store पर देखने को मिल जाएगी. इसे आप यहाँ पर दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है.

इस App को डाउनलोड करने के बाद अपने फ़ोन मे ओपन करे. उसके बाद आपको इसमे दिए गए बटन पर क्लिक करना है. और अपने फोन को 90 डिग्री के ऐंगल पर खड़े कर लेना है. आपका फोन थोड़ा वाइब्रैट करने लगेगा, जिससे आपके फोन के स्पीकर मे गया पानी, कचरा आदि साफ हो जाएगा. कुछ मामलों मे यही से ही फोन का साउन्ड सही हो जाता है. यदि आपका नहीं होता है तो अब आपको दूसरी सेटिंग को अप्लाइ करना होगा.

Mobile ka Sound Kaise Thik Kare

अब यदि आपने अपने फोन के स्पीकर को साफ कर लिया है. तो अब आपको अपने फोन मे कुछ सेटिंग को ऑन करना होगा. यह सेटिंग आपके फोन मे ही दी होती है. जो की बाय डिफ़ॉल्ट बंद होती है ताकि समय आने पर आप इन्हे ऑन करके फोन के साउन्ड को बढ़ा सके. आइए आपको बताते है.

1- सबसे पहले फोन की सेटिंग मे जाए.

2- यहाँ पर आपको Sound and Vibration की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं
फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं

3- इसके बाद आपको यहाँ पर Sound quality and effects की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

Phone volume setting
Phone volume setting

4- अब यहाँ पर आपको Dolby Atmos की सेटिंग को ऑन कर देना है, साथ ही Dolby Atmos for Gaming की सेटिंग को भी ऑन करे.

5- इसके बाद आपको नीचे यहाँ पर Adapt Sound की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

volume increase settings

6- अब यहाँ पर आपको सबसे नीचे Over 60 Years old की सेटिंग पर क्लिक कर देना है.

7- इसके बाद आपको यहाँ पर Adapt Sound for की सेटिंग मिलती है, क्लिक करे.

8- यहाँ पर आपको 2 विकल्प मिलती है, की यह सेटिंग आप Only Media, Only Calls या फिर Media and Calls दोनों पर चाहते है. यह आप अपने हिसाब से कर सकते है.

यदि आप अपने फोन मे इस दूसरी सेटिंग को कर लेते है तो आपके फोन की आवाज जरूर से बढ़ जाएगी. लेकिन कुछ मामलों मे देखा गया है की इस तरह से भी आपके फोन की आवाज नहीं बढ़ती है. तब आपको आखिर मे इस ट्रिक को इस्तेमाल करना है जो अब आगे हम आपको बताने जा रहे है.

Mobile ka Sound Kaise Badhaye

हमने आपको ऊपर 2 सेटिंग के बारे मे बताया है. यदि आपके फोन के speaker मे कुछ प्रॉब्लेम नहीं तब आप इन्ही दो सेटिंग की मदद से Mobile ka Sound badha सकते है. लेकिन यदि इससे भी काम नहीं बनता है. तब आपको आपके फोन मे एक App को डाउनलोड करना होगा. जिससे आप अपने फोन की आवाज को 600 गुना बढ़ा सकते है. इस App को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है.

इस एप को डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

1- सबसे पहले फोन मे Volume Booster App को डाउनलोड करे.

2- इसके बाद आपको इसे ओपन कर लेना है.

3- इसके बाद आपको यहाँ पर एक Setting का लोगों मिलता है, क्लिक करे.

volume booster setting
volume booster setting

4- इसके बाद आपको यहाँ पर Maximum allowed boost का बटन मिलता है, क्लिक करे.

Maximum allowed boost setting
Maximum allowed boost setting

5- अब इसके बाद आप यहाँ से जितना आवाज बढ़ाना चाहते है क्लिक करे.

phone ka sound badhaye
phone ka sound badhaye

6- वापस आने पर आपको एक slider मिलता है, इसे फुल करे.

7- इसके बाद आपके फोन की आवाज बढ़ चुकी है, आप एक बार चेक करके देख सकते है.

तो दोस्तों कुछ इसी तरह से आप अपने फोन की आवाज को बढ़ा सकते है बड़ी ही आसानी से.

निष्कर्ष:-Mobile ka Sound Kaise Thik Kare

हमने आपको आज के इस खास लेख मे फोन की आवाज को बढ़ाने की ट्रिक्स और सेटिंग के बारे मे जानकारी दी है. जिसकी मदद से आप अपने किसी भी एंड्रॉयड फोन की आवाज को बढ़ा सकते है. आशा करते है आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी, कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से जरूर बताए और आगे भी इसी तरह की ट्रिक्स एण्ड सेटिंग जानने के लिए आते रहिएगा, धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button