आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप कैसे अपने Private Photos, Videos और Files को Google Search Bar में छुपा सकते हैं,
Contents
How to Hide Photos, Videos and Files into Google Search Bar
Google मे अपने Photos, Videos और Files को कैसे छुपाये यानी की अपने Private Photos, Videos और Files को How to Hide into Google Search Bar आज मै इस Post मे बताऊंगा,
Google मे अपने Photos, Videos और Files को कैसे छुपाये?
Google search bar मे अपने Photos, Videos और Files को छुपाना बहुत आसान है इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन Install करनी होगी और उस Apps का नाम है Secret Gallery – Hide Photos and Videos इस एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करना है आइए मैं आपको इस Post में बताता हूं,
यह भी पढे?
How to Lock WhatsApp with Lock for Apps ( WhatsLock )
Secret Gallery – Hide Photos and Videos क्या है?
दोस्तों Secret Gallery – Hide Photos and Videos इस एप्लीकेशन से आप अपने Android Phone के सभी प्राइवेट फोटो वीडियो और फाइल्स को इस में छुपा सकते है और Secret Gallery – Hide Photos and Videos App की मदद से आप अपना प्राइवेट एल्बम बनाकर गूगल सर्च बार Window में छुपा सकते हैं दोस्तों यह एप्लीकेशन आपके प्राइवेसी को मेंटेन करने में आपको बहुत ज्यादा है हेल्प करती हैं,
Secret Gallery – Hide Photos and Videos कैसे Use करें?
Step 1. App Install करने के बाद आपको सबसे पहले Skip बटन पर क्लिक करना होगा,
Step 2. आप Select कर लीजिए कि कौन सा Web Browser window रखना चाहते हैं जैसे Google, Bing, Yahoo,
Step 3. Secret Gallery – Hide Photos and Videos App मे आपको अपना Password रख लिगिये, कोई भी Password आप रख सकते है जैसे अपना नाम रख सकते हैं चाहे आप कुछ भी पासवर्ड रख सकते हैं उसके बाद आप Confirm Password भी डाल लीजिए,
Step 4. Next button click किगिये, और Secret Gallery – Hide Photos and Videos App आपका Activate हो गया।
Step 5. आप अपना जो Password रखे थे वह ऊपर सर्च Window में लिखिए और सर्च कीजिए फिर आपका Secret Gallery खुल जाएगा,
Step 6. अब आप Add New Album पर क्लिक करके आप अपना Secret एलबम बना सकते हैं
Step 7. नीचे Plus (+) पर क्लिक करके आप अपने गैलरी से फोटो वीडियो और फाइल्स को इस Secret एल्बम में छुपा सकते हैं
How to Find Photos Videos and Files from Secret Gallery – Hide Photos and Videos App
अगर आपको आपका प्राइवेट फोटो देखना हो तो आप कैसे देखेंगे
इसके लिए आपको इस एप्लीकेशन को Open करना होगा, Open करने के बाद आपको ऊपर सर्च बार में जो आपके पासवर्ड लिख कर search किगिये
उसके बाद आपका जो भी प्राइवेट एल्बम आपने बनाया होगा वह आपका Open हो जाएगा और उसके बाद आप अपना जो भी प्राइवेट फोटो वीडियो फाइल्स देखना चाहे उसे आप देख सकते हैं
Secret Gallery – Hide Photos and Videos App se Photo Wapas Kaise laye
अगर आपको इस Secret Gallery – Hide Photos and Videos App में से अपना फोटोस वीडियोस or फाइल को वापस करना हो यानी कि वापस आपके पुराने वाले फाइल मैनेजर में रिटर्न करना हो तो आप कैसे करेंगे इसके लिए आपको जो भी आपका फोटो वीडियो और फाइल है उसे आप सबसे पहले सेलेक्ट कर लीजिए और आपको बॉटम में जो पहला Icon दिखेगा उस पर आप क्लिक कीजिए और उसके बाद आप अपने सारे फोटोस वीडियोस और फाइल्स को अपने फाइल मैनेजर में से वापस कर सकते हैं,
यह भी पढे?
How to chat offline on WhatsApp and WhatsApp Online Tracker in Hindi
अगर आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना हो तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप इस पोस्ट को सभी दोस्तों के पास share कीजिए और Comments करके आप अपने बिचार हमारे साथ शेयर कर सकते हैं तो आते रहिएगा ठीक है Bye
https://youtu.be/u5gloHYC7Kw