Top 10 money earning apps | Top 10 Money Earning Apps Without Investment | Online Money Earning Apps in Hindi ?
Top 10 Money Earning Apps: Online पैसे कमाने के लिए आपको Winzo, Ludo, Trading Apps, Google Opinion Rewards, फ्रीलांसिंग apps यूज़ कर सकते हो.
Top 10 Money Earning Apps – Online पैसे कमाने के लिए आपको Winzo, Ludo, Trading Apps, Google Openion Rewards, Missho और Fiver जैसे apps का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो. ये तो आप सभी को पता ही है की आज एक समय डिजिटल यूग हो चूका है और ऐसे में सभी लोग पूरा दिन घर बैठे ऑनलाइन सोशल मीडिया क्रॉल करते रहते है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते है जोकि ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है.
ऐसे में यदि आप भी उन्ही लोगो में से एक हो, जोकि आप Top 10 Money Earning Apps Without Investment के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Online Best Earning Apps कौन कौन से है, जिस कारन आप आय दिन गूगल पर Daily Earn Money App Online या फिर Online Money Earning Apps in Hindi आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Best Earning App for Students और Best Earning App by Playing Games के बारे में बारीकी से बताया है.
Contents
Top 10 Money Earning Apps ?
यदि आप Best Earning App के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Top 10 Best Earning App No Investment या फिर Real Money Earning Apps in India के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हमने आपको आसान शब्दों में Best Earning App for Students के बारे में बारीकी से बताया है.
पैसे कमाने वाले एप्स | लगभग रोजाना की कमाई | Payment Mode |
---|---|---|
Trading Apps (Olymp Trade) | कोई लिमिट नही है, आप जितना अधिक लगाओगे, उतना ही अधिक प्रॉफिट कमाओगें. | Visa, Master Card, JCB, Union Pay, Perfect Money, Skrill, Web Money, Bitcoin, Tether, ethereum आदि. |
Google Opinion Rewards | लिमिट निर्धारित नही की गयी है, जितना अधीक Opinion दोगे, उतना ही अधिक कमाओगे. | Only Paypal Account, यदि आप Taski Opinion Rewards Convert App का इस्तेमाल करते हो तो ऐसे में आप UPI, Bank, Wallet में भी ट्रान्सफर कर सकते हो. |
Missho | ये भी आपके उपर ही निर्भर करता है की आप कितना अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हो. | Credti + Debit Cards, Net Banking, Wallets, UPI, IMPS, और COD आदि. |
Freelancing (Fiverr) | इसमें भी कोई लिमिट नही है, की आप कितना अधिक कमाओगे, क्युकी आपको आपकी सर्विसेज के हिसाब से अलग अलग Clint से अलग अलग रेट मिलते है. | Paypal, Fiverr Revenue Card, Bank Transfer, Payoneer Account आदि. |
ShrtFyl – URL Shortner | आप जितना अधिक Link Short करके दुसरे को रेफेर करेगें, उसी के हिसाब से आपकी इनकम होगी लेकिन पैसे निकालने के लिए कम से कम 5 डॉलर की जरुरत होगी. इससे कम आप निकाल नही सकते है. | Paypal, PayTM, Payoneer, Payeer, Perfect Money, USDT और UPI आदि. |
Shutter Stock Contributor | इसमें भी पैसे कमाने के उपर कोई लिमिट नही निर्धारित की गयी है, बल्कि ये आपके मार्केटिंग के उपर निर्भर करती है की आप प्रतिदिन कितना अधिक पैसा कमा सकते हो. | Payoneer, Paypal और Skrill आदि. |
Paid Work : Make Money | 200 से 400 रूपये तक… | Bank Account |
MPL | 15 रूपये से लेकर 200 रूपये तक कमा सकते हो, बाकि आपके उपर निर्भार करता है की आप कितना निवेश कर रहे हो. | UPI, Paytm, Amazon Pay, Credit & Debit Card, Net Banking आदि. |
Winzo | 20 रूपये से 200 रूपये तक कमा सकते हो. | Paytm, Google Pay, PhonePe, UPI और Bank Account आदि. |
Ludo (Zupee) | 20 रूपये से लेकर 150 रूपए तक… | UPI, Debit & Credit Card, Wallets और Bank Account आदि. |
Trading Apps
यदि आपको ट्रेडिंग करनी आती है या फिर आपको मार्किट के बारे में अच्छे से जानकारी है की कब किस asstes की डिमांड बढेगी और कब कम होगी. तो ऐसे में ट्रेडिंग ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट है. जिसमे आपको prediction करना होता है की कब कौन सी कंपनी के share यानि की asstes उपर जायेगा या निचे. यदि आपके द्वारा बताई गयी prediction सही साबित होती है तो ऐसे मे आपको आपके द्वारा लगाये गये अमाउंट के हिसाब से आपको रिवॉर्ड प्रदान कर दिया जायेगा.
जिसको आप अपने बैंक अकाउंट, Paytm, UPI आदि के जरिये ट्रान्सफर कर सकते हो. ऐसे में फर्क नही पड़ता है की आप students हो या फिर कोई वर्क करते हो. इसमें हर एक व्यक्ति ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकता है. यदि हम बात trading apps की करे तो अभी की समय ट्रेडिंग करने के लिए Popular Apps Binomo और Olymp Trade ही है. आप अपने हिसाब से इनमे से किसी भी प्लेटफार्म को चुन सकते हो.
Note – Trading Apps का इस्तेमाल आप अपने जिम्मेदारी से करे, यदि आपको ट्रेडिंग की मदद से किसी भी प्रकार की वित्तीय हानि होती है तो हम या हमारी टीम इसके जिम्मेदार नही है. बल्कि आप स्वयं होंगे.
Google Opinion Rewards
Google Openion Reward गूगल का ही प्रोडक्ट है, जहाँ पर आपको कई सारे केटेगरी के टास्क दिए जाते है. जिसमे आपको अपनी पसंदीदा केटेगरी को सेलेक्ट करके उसके बाद आप उसमे दिए गये सवालों का जवाब देना होता है. यदि आपकी openion सही होती है तो ऐसे में आपको उसके बदले में डॉलर में मिलते है. आप जितनी अच्छी तरके से अपनी openion देते हो आप इसकी मदद से उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते है.
Missho
Missho एक ecommerce store है और साथ ही साथ re-selling फैसिलिटी भी प्रदान करता है, जहाँ पर आपको कई प्रकार के कपडे व् अन्य प्रोडक्ट देखने को मिलते है. ऐसे में आप चाहे हाउस वाइफ हो या फिर कोई स्टूडेंट्स. आप सभी इस app की मदद से इनके ही प्रोडक्ट को सेल करके उससे अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो. जिसके लिए आपको सबसे पहले अकाउंट बना कर उस प्रोडक्ट को अपने दोस्तों को share करना होगा. जिसको आप बेचना चाहते हो,
उसके बाद आपको उनके द्वारा दिए गये आर्डर को place करना होगा. जिसके लिए आपको MIssho App के अंदर आर्डर के समय एड्रेस वाले सेक्शन में आपको अपने सामने वाले व्यक्ति की डिटेल्स ऐड कर देनी है. जिसके बाद missho की तरफ से आपके दोस्त के घर पर आर्डर successfull भेज दिया जायेगा. जिसके बाद आपका मार्जिन आपके अकाउंट में ऐड कर दिया जायेगा.
नोट – आपको याद रहे की Net Price से अधिक आप जोभी प्राइस add करते हो, वोही आपका प्रॉफिट होता है. जोकि Order Successfull Complete होने के बाद ही आपके अकाउंट में ऐड किया जाता है. Example के लिए जैसे की मैंने अपने दोस्त को Re-Selling के लिए हैडफ़ोन Share किये है, जिसका Net Price 200 रूपये है और ऐसे में हम उस हैडफ़ोन को 350 लगा कर बेच रहे हो तो ऐसे में हमारा प्रॉफिट 150 रूपये है.
Freelancing
आज के समय फ्रीलांसिंग एक उभरता हुआ करियर है और ऐसे में आप फ्रीलांसिंग के जरिये पैसे कमा सकते हो और बहुत से लोग पैसे कमा भी रहे है. लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपके पास कोई एक ऐसी स्किल होनी चाहिये. जिसकी मार्किट में डिमांड हो. इसके बाद आप सामने वाले को approce कर सकते हो, और आप अपनी स्किल के अनुसार सामने वाले को सर्विसेज दे सकते हो. जिसके चलते आपको उसके लिए काम करना होगा और उसके बाद उस काम को अपने clint के पास सबमिट करना होगा. जिसके बदले में आपको आपका clint पैसे देगा. जिसके लिए आप fiver व् freelancer जैसी apps का इस्तेमाल कर सकते हो. जहाँ पर आपको हजारो clints आसानी से मिल जायेगें.
ShrtFyl – URL Shortner
ShrtFyl एक ऐसा app है जोकि किसी भी वेबसाइट का या विडियो का लिंक शोर्ट (छोटा) कर देता है. उसके बाद आपको उस लिंक को किसी थर्ड पार्टी के साथ share करना होता है. जिसमे आपको पर एक हज़ार view के हिसाब से पैसे मिलते है. ये एक तरीके से रेफेर का ही काम है, जिसमे आपको लिंक को शोर्ट करके दुसरो को सेंड करना होता है. यदि आप स्टूडेंट्स है और ऐसे में आपके पास ज्यादा टाइम है तो ऐसे में आप इसका इस्तेमाल कर अपने लिए एक्स्ट्रा इनकम बना सकते हो.
जिसके लिए आपको youtube की किसी भी विडियो का लिंक कॉपी करके इस ShrtFyl app की मदद से उस लिंक को शोर्ट करके किसी थर्ड पार्टी या किसी group में share कर देना है. इसके बाद जब भी आपके लिंक के उपर क्लिक करके कोई भी उस विडियो को देखेगा तो ऐसे में उसके सामने सबसे पहले ads ओपन होगी, तो ऐसे में आपको उसके बाद आपके view के हिसाब से पैसा मिलेगा. आप अपने इस app पर शोर्ट लिंक की मदद से जितना ज्यादा views लेकर आओगे. आपकी earning भी उतनी ही ज्यादा होगी.
Shutterstock Contributor
यदि आप एक स्टूडेंट हो या फिर आप अपने लिए एक पार्ट टाइम इनकम चाहते हो और आपको फोटो खीचने का भी शोंक है, तो ऐसे आपके लिए Shutterstock Contributor app सबसे बेस्ट है. जहाँ पर आप अच्छी अच्छी फोटो खीच कर उसको इस app में list कर सकते हो. इसके बाद आपके द्वारा खिची गयी images को लोग ज्यादा पैसे देकर खरीदते है. जिसके चलते ऐसे में आप कम टाइम देकर आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हो. लेकिन इसके लिए आपके पास एक कैमरा होना जरुरी है, जोकि आपकी फोटो को HD Quality के साथ खीच सके.
क्युकी आपकी Images को Shutterstock वेबसाइट की मदद से बड़ी बड़ी एजेंसी व् अन्य bussiness men अपने Bussiness Flyer, Article, Presentation या फिर विडियो के लिए images को खरीदते है. इसलिए इस काम को करने के लिए आपको थोडा professional होना पड़ेगा और आपको किस तरीके से कौन सी फोटो खीचते है इसके बारे में भी अच्छी खासी जानकारी होनी जरुरी है. जिसको आप Youtube से देखकर सिख कर सकते और उसके बाद आप Experiment कर कर के अच्छी फोटो खीचना शुरू कर सकते हो.
Read More: Disappearing Messages Meaning in Hindi, गायब होने वाले संदेश क्या है?
Watch Video and Earn Money App:
Paid Work : Make Money (Watch Ads)
Ads आज के समय काफी पोपुलर होती ही जा रही है, जिसकी मदद से लोग अपने business को ऑनलाइन प्रमोट करते रहते है. जिससे की उनके business में ज्यादा से ज्यादा सेल आ सके. जिसके चलते ऐसे में स्पेशल ads के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन आ चुके है, जोकि सिर्फ ads को देखने के बदले आपको पैसे देते है. ऐसे में अगर आपके पास कोई भी स्किल नही है या फिर आप कोई वर्क नही करना चाहते हो तो ऐसे में आप Paid Work : Make Money (Watch Ads) को इनस्टॉल कर सकते हो, जहाँ पर आपको सिर्फ ads देख कर ही नही, बल्कि आप गेम्स खेल कर भी पैसे कमा सकते हो.
इसके साथ ही साथ आपको यहाँ पर Survey आदि भी दिए जाते है, यदि आप चाहो तो Survey को भी फिल करके भी पैसे कमा सके हो. आप इस app में जितना अधिक एक्टिविटी करोगे, आपके पैसे भी उतने ही अधिक बनेगें. जिसको आप बाद में अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हो.
MPL – Top 10 Money Earning Apps
MPL एक गेमिंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर आपको एक ही apps के अंदर कई सारी गेम्स प्रदान की जाती है. यदि आप भी पूरा दिन गेम्स खेलते रहते हो या फिर आपको गेम्स खेलना पसंद है तो MPL आपके लिए एक बेस्ट विकल्प है. जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन दूसरी जगह पर बैठो लोगो के साथ गेम्स खेल सकते हो. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने MPL के वॉलेट में अमाउंट ऐड करना होता है. जिसके बाद ही आपको किसी गेम्स में एंट्री मिलती है. यदि आप उस गेम को जीतते हो तो ऐसे में आपको आपके द्वारा लगाया हुआ पैसा मिल जाता है और अगर वही हारते हो, तो ऐसे में आप लगाया हुआ पैसा खो देते हो.
Winzo
Winzo भी एक गेमिंग प्लेटफार्म है, जहाँ पर आपको एक साथ कई सारी गेम्स खेलने को मिल जाएगी. अगर आप भी चाहते हो की आपको गेम्स खेलने पर पैसे मिले तो ऐसे में आपके लिए winzo app सबसे बेस्ट है. जिसके चलते आपको गेम्स खेलने के लिए सबसे पहले पैसे लगाने होते है और उसके बाद अगर आप जित जाते हो तो ऐसे में आपके पैसे के दोगुना रिवॉर्ड दिया जाता है. जिसके बाद आप अपने उन जीते हुए पैसे को अपने बैंक अकाउंट और UPI के जरिये ट्रांसफर कर सकते हो.
Ludo – Top 10 Money Earning Apps
इंडिया का लोकप्रिय गेम लूडो ही है, जिसको आज के समय और आज से पहले से ही खेला जा रहा है. यदि आप एक स्टूडेंट्स को और आप चाहते हो की आप घर बैठे पैसे कैसे कमाए तो ऐसे में आपके लिए ludo king सबसे बेस्ट app है, जहाँ पर आप लूडो गेम खेल कर पैसा जीत सकते हो और जीते हुए पैसे को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो.
निष्कर्ष: Top 10 Money Earning Apps
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Top 10 Money Earning Apps या फिर Real Money Earning Apps in India के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.
One Comment