AppsHow ToInternet

Pinterest kya hai ? How to Delete Pinterest Account

हेलो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानगे की pinterest kya hai और how to delete pinterest account के बारे में जानगे, ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय सभी लोग अपने आप को viral करने के लिए कही भी फोटो अपलोड करते है या फिर कुछ ऐसे लोग भी होते है जो जाने अनजाने में pinterest अकाउंट तो बना लेते है लेकिन बाद में वे लोग इसे किसी न किसी कारन से बंद करना चाहते है लेकिन उनको नहीं पता होता है की pinterest account delete kaise kare और Pinterest Account kaise banaye ?

ऐसे में यदि आप भी लोगो में से एक हो जो pinterest account को डिलीट करना चाहते है लेकिन उनको पता नहीं होता है की pinterest account delete कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गए निम्नलिखित step by step को follow कर सकते है, जिससे की आपको आसानी से समझ आ सके की आप अपना delete pinterest account कैसे कर सकते है

How to Delete  Pinterest Account
How to Delete Pinterest Account

Pinterest kya hai ?

pinterest अकाउंट एक फोटो collection व् sharing app है, जहाँ पर आप अपनी फोटो को बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो pinterest एक ऐसा platform है, जहाँ पर आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी प्रकार की कोई भी फोटो आसानी से उठा सकते है ! पिंटरेस्ट account कहलाता है !

Pinterest Account kaise banaye ?

यदि आप अपना pinterest account बनाना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता की अपना pinterest account kaise banaye तो आप हमारे द्वारा बताये गए निम्नलिखित स्टेप को step by step को follow कर सकते हो ! जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Pinterest Account बना सकते हो !

  • सबसे पहले आपको pinterest account बनाने के लिए आपको sign up button पर click करना होगा ! sign up पर click करते ही आपके सामने एक new पेज open होगा !
  • जहाँ पर आपको अपना mail, password आदि fill करना है और उसके बाद आपको उसके निचे दिखाई दे रहे Continue button पर click करना है !
pinterest account kaise banaye
pinterest account kaise banaye
  • Continue button पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको निचे दिए हुए next button पर click कर देना है !
Pinterest kya hai
  • Next button पर click करते ही आपके सामने एक new page open होगा, जहाँ पर आपको अपनी identify यानि की आप female हो या male अपने gender को select करना है, gender select करर्ते ही आप एक new page पर redirect हो जाओगे !
  • new page पर आते ही आपके सामने language choose करने को कहा जायेगा ! अब आपको अपने हिसाब से अपनी पसंद की language को choose कर लेना है और फिर उसके बाद अपनी country को choose करके निचे दी हुई next button पर click के देना है !
delete pinterest account
  • Next button पर click करते ही आपके सामने एक बार फिर से एक popup screen open होगी, जहाँ पर आपको अपनी niche के अनुसार images category को चुन लेना है और उसके निचे दिखाई दे रहे done button पर click कर देना है ! done करते ही आपका pintrest account ban चूका है ! 
pinterest account delete kaise kare
pinterest account delete kaise kare

Read More : Browser History Delete kaise ?

Read More : Photo Ko PDF Kaise Banaye ?

How to delete pinterest account ?

यदि आप pintrest app का इस्तेमाल करते हुए बोर हो चुके हो और अब आप इस pintrest account को delete करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की pinterest account delete kaise kare तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित step को step by step follow कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से अपने pinterest bussiness Account को delete कर सकते हो !

  • सबसे पहले आपको अपने pintrest account में आ जाना है और उसके बाद आपको right side में दिखाई दे रहे profile वाले option पर click करना होगा !
  • Profile पर click करते ही आपके सामने कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको Account Settings वाले option पर click करना है !
pinterest account delete kaise kare
pinterest account delete kaise kare
  • Account Settings वाले option पर click करते ही आपके सामने एक new page खुलेगा जहाँ पर आपको left side में कई सारे option दिखाई देंगे ! जहाँ पर आपको Delete your Account and Account Data का option दिखाई देगा जिसके सामने Close Account का option भी दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click कर देना है !
pinterest account kaise banaya jate hain
  • Delete your Account and Account Data पर click करते ही आपके सामने एक popup screen open होती है, जहाँ पर आपको pintrest account delete का कारन पूछा जायेगा, यहाँ पर आपको अपना pintrest account delete करने का कारन points में से किसी भी एक कारन को select कर लेना है और उसके बाद उसके निचे दिए हुए next button पर click कर देना है !
instagram account kaise banaye
instagram account kaise banaye
  • Close Account पर click करते ही आपके सामने एक new popup screen open होगी, जहाँ पर आपको आपका mail inbox check करके को कहा जायेगा !
est bussiness account
est bussiness account
  • अब आपको अपने mail में आ जाना है और recent में आये हुए pinterest mail पर click करके open कर ले, अब आपको mail में एक Yes, Close Account का option दिखाई देगा ! आपको उसके उपर click कर देना है ! Yes, Close Account पर click करते ही आपका pinterest account delete हो जायेगा !
intrest bussiness account

QnA in Hindi

क्या pintrest account से पैसे कमाए जा सकते है ?

जी हाँ, pintrest का उपयोग करके अपने bussiness को प्रमोट करके उससे पैसे कमाए जा सकते है !

क्या pintrest account बिलकुल free है ?

जी हाँ, pintrest account बिलकुल free है, यहाँ आपको किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नही देना होता है !

pintrest bussiness account क्या है ?

pintrest bussiness account एक ऐसा account है जहाँ पर आप अपने प्रोडक्ट को सभी लोगो तक पहुचने में मदद करता है, जिससे की आपके प्रोडक्ट की reach बढती है ! जिससे की आपके selles बढ़ने लगती है ! pintrest bussiness account कहलाता है !

Q. pintrest account से आप क्या क्या कर सकते हो ?

pintrest account  से हम अपने product को प्रमोट, खुद की photo शेयर आदि कर सकते है ! इसके अलवा हम इसकी मदद से online पैसे भी कमा सकते है !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को pinterest account kaise banaye और pinterest account delete kaise kare के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमैंट्स में जरूर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालो जा`का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button