NewsTech NewsWhatsApp

WhatsApp की बड़ी कमी आई है Hack हो सकता है ,आपका Data: New WhatsApp Bug

New WhatsApp Bug May Steal Files, Photos, Videos Messages with GIFs

Instant messaging App WhatsApp में security Bug मिलने की खबर सामने आई है । इस New WhatsApp Bug  को कहा जा रहा है कि Hackers Gif File जरिए Device को access कर रहे थे।

WhatsApp पर GIF File से Hack हो सकता है Photos, Videos तुरंत करें WhatsApp Update

आपने अपना WhatsApp अभी तक Update नहीं किया है तो दोस्तों अभी कर लीजिए क्योंकि security Researchers एक Bug का पता लगाया है जो कि आपके Phone में मौजूद Photos, Message or Video को चुरा लेता है।

क्या कर रहे हैं Hackers?

Hackers Virus को Gif file के जरिए Push कर रहे हैं ऐसा करने के लिए आपको एक Infected Gif File भेजी जाती है और उसी के जरिए Hackers आपके Data का Access पा लेते हैं।
Gif के जरिए कोई Malsian Code आपके Android Phone में दाखिल होकर आपको परेशान कर सकता है The Next Web,TNW में छपी खबर के मुताबिक Security Researcher Awakned ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह खतरा Double Free Bug के कारण है। यह Bug Email या Third party App के जरिए भी आ सकता है लेकिन इसका सबसे ज्यादा खतरा WhatsApp Gif के जरिए आने का है।

यह Post भी पढ़े

WhatsApp Me Bina Online Aaye Chat Kaise Kare | Offline WhatsApp Kaise Chalaye

Mobile Me Ads Band Kaise Kare,मोबाइल से ads कैसे हटाए ?

WhatsApp New Update Bug Kya Hai?

जब कोई WhatsApp Users अपने Android Phone पर कोई Gif Download करता है और उससे दोबारा WhatsApp की Gallery में ओपन करता है तो Hackers को Phone का Access मिल जाता है इसी के कारण Android Phone Hack हो जाता है।

WhatsApp Announced WhatsApp New Bug Fixed

हालांकि WhatsApp ने इस पर कहा है कि से पिछले महीने ही इसे Fix कर लिया गया है इसलिए Users को परेशान होने की जरूरत नहीं है साथ ही एक बयान में यह भी कहा गया है कि किसी का नुकसान नहीं पहुंचा है But खुद के Data को Safe रखने के लिए WhatsApp को Update करने को कहा गया है।

पुराने Android Version को है खतरा,

Report के मुताबिक यह Bug WhatsApp के Gallery View भी छिपा रह सकता है और इसकी मदद से है Hackers Users के Phone में मौजूद Photos , videos और Gif को preview करते थे। Recarcher ने बताया कि यह Bug WhatsApp Version 2.19.230 तक बिल्कुल सही तरीके से काम कर रहा था।

यह Post भी पढ़े

Lock for Apps (WhatsLock) | WhatsLock App | Whats Lock apk

WhatsApp New Hidden Features 2019 – WhatsApp Fingerprint Lock

If You Download WhatsApp Gif your Phone Can Be Hacked

इतना ही नहीं यह Bug Android 8.1 और Android 9.0 के लिए खतरा बना हुआ था।
वही Android 8.0 और उससे नीचे के पुराने Version इस Bug से सुरक्षित थे।
पुराने Version में Double free Bug अभी भी Activate हो सकते हैं।

इसी लिए दोस्तों आप सभी को अपने फ़ोन को or फ़ोन में जितने भी Apps है उनको अभी के अभी Update करने की आवश्कता है। अगर आपको यह Article पसंद आया तो निचे हमे Comment करके जरूर बताये और और आप हमे Follow कर सकते है FacebookTwitterInstagram पर।

Ragini Mehta

Hey! this is Ragini Mehta writer at TechFdz.com 😊
Back to top button