AppsHow ToTech News

App Ko Hide Kaise Kare | Kisi App Ko Hide Kaise Kare | Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare | Hide App Ko Unhide Kaise Kare?

Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare – App को हाईड करने के लिए आपको अपने मोबाइल में iManager app को Open करना है और उसके बाद Utility Tools पर क्लिक कर App Encryption पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको hide app पर क्लिक करके जिस भी app को हाईड करना है, आपको उसके उपर क्लिक करके app को हाईड कर देना है.

ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय सभी लोग पहले से कही ज्यादा समार्ट हो चुके है और ऐसे में लोग चुटकियो में दुसरे के फ़ोन की जानकारी को हासिल कर लेते है. अगर आपके घर में छोटे – छोटे बच्चे है तो ऐसे में अक्सर वे सभी आपके मोबाइल में गेम्स खेलते रहते है या फिर आपके मोबाइल को लेकर पूरा दिन YouTube आदि को देखते रहते होंगे. जिसके चलते ऐसे में आप आपने मोबाइल में app को हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की app hide kaise kare.

जिस कारन आप गूगल पर app hide karne wala app कौन सा है या फिर vivo phone me app hide kaise kare आदि लिख कर सर्च करते रहते हो, तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में kisi bhi app ko hide kaise kare के साथ ही साथ app ko hide karne wala app कौन कौन है. जिसकी मदद से आप बिना किसी समस्या के किसी के भी मोबाइल फ़ोन में app को हाईड कर सकते हो.  इसलिए ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Third Party App से Kisi App Ko Hide Kaise Kare ?

यदि आप caller hide app की मदद से app को हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की hide apps lock download कर kisi bhi app ko hide kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से app hide kaise kare in hindi के बारे में बारीकी से बता सके.

App Ko Kaise Chhupaye

किसी भी ऐप को छुपाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Dailer Lock या Nova Launcher ऐप को इनस्टॉल करना होगा. फिर नीचे बताये गये निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आप ऐप को हाईड कर सकते है.

  • आपको अपने मोबाइल में Dailer Lock – AppHider app को इनस्टॉल करके ओपन करना है, यदि आपके पास नही है तो आप इसको गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो.
  • अब आपको इस app को ओपन करने के बाद आपको अपना एक नया पासवर्ड ऐड करना है और उसके बाद Confirm Button पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अब आपको फिर से अपना वही जो पासवर्ड सेट किया है उसको dailer pad यानि की जो अपने app डाउनलोड किया है उसके dailer pad में enter कर देना है.
Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare
  • अब इसके बाद आपके सामने एक नयी स्क्रीन जाएगी. जहाँ पर आपको प्लस (+) आइकॉन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको जिस भी app को हाईड करना है, आपको उसके उपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको import (hide / dual) वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको app से बहार आ जाना है और आपने जिस app ही हाईड किया है, आपको उसके उपर long press करके उसको डिलीट कर देना है. अब आपका ये app बहार से डिलीट हो जायेगा लेकिन ये आपके app hider में already मोजूद रहेगा. जिसको आप बिना किसी समस्या के आसानी से यूज़ कर सकते हो. इस प्रकार आप अपने किसी भी app को हाईड कर सकते हो.
Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare

App Ko Unhide Kaise Kare

ऐप को Unhide करने के लिए वापस से Nova Launcher या Dailer Lock app में आ जाना है.

  1. यहाँ पर आपको वे सभी apps दिखाई देंगे,
  2. जिसे आपने अपने मोबाइल में हाईड कर रखे है.
  3. अब आपको app के उपर long press करके रखना है.
  4. और उसके बाद आपको remove वाले आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  5. इसके बाद आपका hide app unhide हो जायेगा.

Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare ?

यदि आपके पास vivo मोबाइल है और ऐसे में आप अपने vivo mobile में app हाईड करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की vivo me app hide kaise kare तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से विवो मोबाइल में app ko hide kaise karte hain इसके बारे में बारीकी से बता सके.

  • अपने vivo मोबाइल में app हाईड करने के लिए आपको मोबाइल के iManager app में आ जाना है और उसके बाद आपको Utility Tools वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको App Encryption वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपने मोबाइल का पासवर्ड ऐड करना होगा, जोभी आपने अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाया है.
  • इसके बाद अब आपको app से related कई सारी जानकारी देखने को मिलेगी, लेकिन हमे app हाईड करना है तो ऐसे में हम Hide App वाले आप्शन पर क्लिक करेगें.
  • अब आपके सामने आपके मोबाइल में इनस्टॉल सभी apps आपके सामने आ जायेगें. अब आपको जिस भी apps को हाईड करना है आपको उसके सामने दिए गये डिसएबल बटन को इनेबल कर देना है और उसके बाद आपको वापस बेक आ जाना है. इस प्रकार आप अपने विवो मोबाइल में किसी भी app को हाईड कर सकते हो.
Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare

Hide App kaise dekhe :-

यदि आप हाईड app को देखना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल में iManager app को ओपन करके आपको Utility Tool पर क्लिक करके App Encryption पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पासवर्ड को ऐड करना है. अब इसके बाद आपको View Hidden Apps वाले आप्शन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने आपके सभी हाईड app आ जायेगें. इस प्रकार आप अपने सभी hide app को देख सकते हो.

Read More: I will call you meaning in Hindi, I will call you later meaning

Read More: Gmail Mobile Number Kaise Change Kare | Gmail Account Me Mobile Number Kaise Change Kare ?

Hide App Ko Unhide Kaise Kare ?

यदि आपने app को अपने मोबाइल में हाईड कर दिया है अब आपको समझ नही आ रहा है की हाईड app को unhide कैसे करे तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जिससे की हम आपको आसानी से hide app ko unhide kaise kare के बारे में बारीकी से बता सके.

  • यदि आपने अपने vivo mobile में app को unhide करना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने मोबाइल में iManager app ओपन करना है और उसके बाद आपको Utility Tools वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको App encryption वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको अपना पासवर्ड ऐड करना है जोकि आपने अपना पासवर्ड बनाया हुआ है.
  • अब आपको Hide App वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने वे सभी apps आ जायेगें, जोकि आपने हाईड किये हुए है. आपको app को un-hide करने के लिए enable buton को disable कर देना है. अब आपका app unhide हो चूका है. इस प्रकार आप किसी भी app को un-hide कर सकते हो.

App Hide Karne Wala App कौन कौन सा है ?

यदि आप hide app download apk करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की best hide apps lock download कौन कौन से कर सकते है जोकि 100% working हो, तो ऐसे में आप निचे दिए गये apps को इस्तेमाल कर सकते हो.

  1. Dailer Lock – AppHider
  2. HideU: Calculator Lock
  3. Hide Apps Icon: App Hider
  4. C Launcher
  5. Notepad Vault -AppHider
  6. Nova Launcher App

निष्कर्ष: Vivo Phone Me App Hide Kaise Kare

Vivo मोबाइल में app हाईड करने के लिए आपको मोबाइल के iManager app को खोलें.

  • Utility Tools आप्शन पर टैप करें.
  • App Encryption पर क्लिक करना है.
  • अपना ऐप हाईड का पासवर्ड बना लीजिए.
  • जिस भी apps को हाईड करना है उसके सामने दिए गये डिसएबल बटन को इनेबल कर देना है. 
  • इस तरह आप विवो फ़ोन में ऐप हाईड कर सकते है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को app ko hide kaise kare व् किसी भी फ़ोन में kisi bhi app ko hide kaise kare या फिर app hide karne wala app के बारे में अच्छे से जानकारी मिल पायी होगी. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button