Paly प्ले स्टोर डाउनलोड, Play Store Kaise Download Karen
Contents
प्ले स्टोर डाउनलोड
प्ले स्टोर डाउनलोड: आपके फोन में प्ले स्टोर एप पहले से ही हैं, आपको नया Play स्टोर डाउनलोड कैसे करें ये खोजने की कोई जरूरत नहीं हैं, Play स्टोर ऐप्लिकेशन उन Android डिवाइसों पर पहले से ही इंस्टॉल होता है, जिन पर Google Play Service काम करता है, Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन ढूंढना हैं तो
स्टेप 1. अपने मोबाइल पर ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं,
स्टेप 2. Google Play स्टोर पर Click करें,
स्टेप 3. इसके बाद, ऐप्प खुल जाएगा और आप डाउनलोड करने के लिए नया-नया ऐप्प्स को खोज सकते हैं और ब्राउज़ भी कर सकते हैं.
प्ले स्टोर फ्री फायर गेम
Paly प्ले स्टोर डाउनलोड फ्री फायर गेम: Free Fire, मोबाइल पर उपलब्ध दुनिया का एक लोकप्रिय सर्वाइवल शूटर गेम है. फ्री फायर का एक और प्ले स्टोर ऐप में ही मौजूद हैं Free Fire MAX बैटल रॉयल यह आपको प्रीमियम गेमप्ले का अनुभव देने के लिए विशेष रूप से बनाया गया है. तो फ्री फायर गेम को डाउनलोड करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर ऐप ओपन कीजिये और सर्च कीजिये Free Fire आपको सबसे पहले Garena International के अकाउंट में ये ऐप्प मिल जायेगा और आप यहाँ से फ्री फायर अपडेट भी कर सकते हैं और डाउनलोड भी.
Paly प्ले स्टोर डाउनलोड
प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए सबसे गूगल एप्प ओपन करें. सर्च बॉक्स पर टैप करें. सर्च बॉक्स में लिखे Google Play Store ApkMirror. सबसे पहला वेबसाइट पर क्लिक करना है. फिर थोड़ा निचे आना हैं. और ब्लू कलर वाले लिंक पर क्लिक करना हैं. इसके बाद अब आपके सामने डाउनलोड का बटन आ जायेगा तो आप यही से गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते है.
Play Store Download Karna Hai
Play Store Download Karna Hai: प्ले स्टोर ऐप एक ऐसा ऐप्प हैं जिसे हमे डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये हमारे phone में पहले से ही install होकर ही आती हैं. अगर आपके phone में play store नहीं हैं तो इसका मतलब आपका फोन एंड्राइड तो हैं लेकिन एक copy फोन हैं और ऐसा फ़ोन आपको इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए इससे आपके बैंक, ATM, PhonePe GooglePay ऐसे ऐप्प्स को use करना काफी रिस्की हो सकता हैं. लेकिन अगर आप फिर भी खोज रहे हैं की Paly स्टोर डाउनलोड कैसे करें तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े सबकुछ आप सिख जायेंगे।
गूगल में आना है सर्च करना है. Google Play Store ApkMirror. सबसे पहले वेबसाइट पर क्लिक करना है. ब्लू कलर वाले लिंक पर क्लिक कीजिए. अब आपके सामने डाउनलोड का बटन आ जायेगा तो आप यही से गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते है।
Play Store Kaise Download Karen
प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए. स्टेप्स को फॉलो करना है. फिर आपका problem प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें solve हो जायेगा.
स्टेप 1. इसके लिए सबसे पहले गूगल में आना है और आपको सर्च करना है Google Play Store ApkMirror
स्टेप 2. सबसे पहले आपको वेबसाइट जो आएगा उसपर क्लिक करना है,
स्टेप 3. अब आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है और आपके सामने गूगल प्ले स्टोर एप के सभी version दिखाई देगा तो आप सबसे नया वाला प्ले स्टोर ऐप के नीचे ब्लू कलर वाले लिंक पर क्लिक कीजिए
स्टेप 4. अब आपको सबसे ऊपर google play store apk दिख जायेगा आपको उसी पर क्लिक करना है
स्टेप 5. अब आपके सामने डाउनलोड का बटन आ जायेगा तो आप यही से गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते है।
Paly प्ले स्टोर डाउनलोड Kaise Kare
Google Play पर लाखों नए Android ऐप्लिकेशन, गेम, संगीत, फ़िल्में, टीवी, किताबें, पत्रिकाएं वगैरह का आनंद लेने के लिए Paly प्ले स्टोर डाउनलोड करना चाहते हैं. तो इसके लिए Google में जाए और Play Store ApkMirror खोजे. सबसे पहले वेबसाइट से Paly प्ले स्टोर डाउनलोड कर लीजिये.
FAQs
प्ले स्टोर डाउनलोड करना है तो आप गूगल से इसे डाउनलोड कर सकते है. लेकिन प्ले स्टोर आपके फ़ोन में नहीं है. इसका मतलब आपका फ़ोन गूगल का नहीं है. copy phone हैं. इसलिए आपके फ़ोन में प्ले स्टोर पहले से Downloaded नहीं हैं.
प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए आप ApkMirror वेबसाइट जाये. सर्च कीजिये प्ले स्टोर फिर जो वर्शन चाहिए उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिये. फिर आपका गूगल प्ले स्टोर आपके फोन में डाउनलोड हो जायेगा.
Conclusion
उम्मीद करते है की आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये सीखने को मिल गया होगा की कैसे गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड करे, और कहां से करना है एवम् कैसे।
यह पोस्ट भी पढ़े –गेन यूट्यूब: GenYouTube Download Youtube Video, जेन युटुब, gen यूट्यूब, GenYt
4 Comments