PUBG Erangel 2.0 Update | 5 Features of PUBG Mobile Erangel 2.0 map
PUBG Erangel 2.0 Update जल्द आ रहा है PUBG Mobile Latest Update Erangel 2.0 Global version, इसके कुछ Secret Features और Erangle 2.0 Secret Location के बारे में शेयर किया हूँ, जैसे Ultra HD Graphics, UI theme, Secret Location, Route Planner Marker और भी बहोत कुछ है

दिल थाम के बैठ जाइये क्योंकि आ रहा है PUBG Mobile Latest Update Erangel 2.0 Global version में जैसे ही हमे पता चला की नई अपडेट आ रहा है तो हमने सोचा की क्यों न आपके साथ इसके कुछ Secret Features और Erangle 2.0 Secret Location के बारे में शेयर किया जाये क्युकी इस New Update में आपको बहोत सारे बदलाव देखने को मिलेगा जैसे Ultra HD Graphics, UI theme, Secret Location, Route Planner Marker और भी बहोत कुछ है तो आईये जानते है सबकुछ एक-एक करके,
Contents
PUBG Mobile Latest Update Erangel 2.0 Global version
हर महीने PUBG एक नया अपडेट लेकर आते रहता है लेकिन इस बार कुछ, बहुत ही खास अपडेट लेकर आ रहा है और वह है हमारा सबसे ज्यादा खेले जाने वाला map erangel ओर इसी को pubg new update में name दिया है erangel 2.0 ओर आज में आप सभी को इसी 2.0 के कुछ खास ओर secret features के बारे में बताने जा रहा हूं।
PUBG Mobile Erangel 2.0 Update Release Date
Erangel 2.0 pubg के Chinese beta version में ऐड हो चुका है और लोग इस अपडेट का मजा भी उठा रहे हैं तो दोस्तों इंडिया में यह अपडेट कब आएगा, इसकी अभी कहीं से भी कोई पुष्टि नहीं की गई है कि कब तक pubg के ग्लोबल वर्जन में हमें erangel 2 अपडेट दिया जाएगा।
यह भी देखे: How to Enable PUBG Mobile New Update Ultrasound 0.18.0
Pubg ने कुछ महीने पहले 2.0 map के कुछ वीडियो सैंपल शेयर किया था अपने ट्विटर हैंडल पर उस सैंपल को अगर आप देखना चाहे तो आप नीचे देख सकते हैं
Erangel is becoming more beautiful than ever before! Check out this first look at the upcoming Erangel revamp and let us know what you think! pic.twitter.com/Pc65gjhJCN
— PUBG MOBILE (@PUBGMOBILE) August 8, 2019
Top 5 Features of PUBG Mobile Erangel 2.0 map
1. New Map Selection UI
दोस्तों जब भी PUBG अपडेट लाता है तो आपने map सिलेक्शन के सेक्शन को चेंज करते रहता है लेकिन इस बार जो चाइनीस beta वर्जन में Erangel 2.0 का जो सिलेक्शन दिख रहा है वह है आपका Mylta Power का कवर इमेज दिख रहा है और नीचे Map का नाम दिया गया है ।
यह भी देखे: PUBG Mobile Ringtone,Download PUBG Mobile ringtone for 0.18.0 update
2. Route Planner Markers
पहले आप सिर्फ एक मार्क लगा पाते थे कि मुझे यहाँ जंप करना है लेकिन New Update में आप नए तरीके से रूट को mark कर सकते हैं प्लान कर सकते हैं जैसे ही आप Lobby में प्रवेश करेंगे तो मिनी map से आप अपने रूट को मल्टीपल टाइम प्लान कर सकते हैं और वह ऑटोमेटिक एक दूसरे से कनेक्ट हो जाएगा और उस रास्ते से आप अपने टीममेट्स को बुला भी सकते हैं और खुद भी जा सकते हैं अभी तक इस फीचर का कोई भी नाम नहीं दिया गया है।
3. Vehicle Controls Customization
दोस्तो pubg में हम सभी लोगो को एक चीज का customize करने का option नहीं था वो है, कि vehicle control को change नहीं कर सकते थे लेकिन इस न्यू अपडेट में आप कर सकते है जैसे: size बढ़ाना, opacity को कम ज्यादा करना ओर अपने हिसाब से बटन को जगह change करना तो अब आप ये सब new update में कर पाएंगे,
4. Secret Bunkers in Buildings
जिस तरह erangel 2.0 new अपडेट लेकर आ रहा है इसमें आपको बहुत कुछ एक्सप्लोर करना है और उनमें से एक खास चीज आपका बन जाता है वह है सीक्रेट जगह, वो भी बिल्डिंग के अंदर,
Yes दोस्तों आपको इस अपडेट में Bunkers देखने को मिलेगा बिल्डिंग्स के अंदर और आप उसे अपने बंदूक से जो लकड़ी का बना होगा दरवाजे जैसा उसे आप तोड़कर उसके अंदर सीढ़ियों के द्वारा जाकर छुप सकते हैं
लेकिन एक चीज को आप मत भूल जाइएगा कि आपके जो enemy होंगे वह भी इस तरीके से आपको वहां पर पहुंचकर kill भी कर सकते हैं।
5. Ultra HD Graphics settings
दोस्तों अभी आप PUBG के अंदर Ultra HD में Game नहीं खेल सकते, जब आप Ultra HD को सेलेक्ट करते हैं तो कहता है कि अभी यह कमिंग सून है, लेकिन फाइनली अब आपको नए अपडेट में Ultra HD ग्राफिक सेटिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा और आप उसे सेलेक्ट करके खेल सकते हैं।
यह चीज को मत भूलिए गा की आपका फोन भी Ultra HD को सपोर्ट करना चाहिए तभी आप pubg मोबाइल के लेटेस्ट अपडेट erangel 2.0 में Ultra HD ग्राफिक्स मे पब्जी को खेल पाएंगे।
जहां तक मुझे लगता है कि आप इस नए अपडेट का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे क्योंकि इस नए अपडेट में आपको बहुत कुछ चीजें एक्सप्लोर करने का, नए-नए चीजों को देखने को मिलेगा नीचे कमेंट करके आप मुझे बता सकते हैं।
अगर आपको यह Article पसंद आया तो निचे हमे Comment करके जरूर बताये और और आप हमे Follow कर सकते है Facebook, Twitter, Instagram पर।
Image Source: sportskeeda.com and LuckyMan