नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से बात करने वाले हैं सैमसंग के टीवी (Samsung QA82Q900RBK 82 Inch QLED 8K UHD TV) के बारे में। सैमसंग के स्क्रीन के बारे में हम सभी ने सुना है और देखा भी है की सैमसंग शायद दुनिया की बेहतरीन स्क्रीन बहन बनाती है। तो चलिए देखते हैं और पता करते हैं कि असल में सैमसंग कितनी अच्छी स्क्रीन बनाती है।
Samsung QA82Q900RBK 82 Inch QLED 8K UHD TV Specs and Features
Display
तो चलिए शुरुआत करते हैं इसकी डिस्प्ले से। यहां पर आपको QLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। दुर्भाग्यपूर्ण यहां पर आपको कर्व स्क्रीन देखने को नहीं मिलती है। अगर रेजोल्यूशन की बात करें तो यहां पर आपको 8K UHD की रेजोल्यूशन देखने को मिलती है। अगर पिक्सल्स काउंट की बात करें तो यहां पर आपको 7680 x 4320 Pixels की पिक्सेल काउंट देखने को मिलती है। व्यूइंग एंगल कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको 178 डिग्री के व्यूइंग एंगल देखने को मिलती है। और साइज और एस्पेक्ट रेशों कि अगर हम बात करें तो यहां पर आपको बेरासी इंच की डायग्नल साइज देखने को मिलती है और साथ ही 16:9 की aspect ratio।
Connectivity
कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो सबसे पहले बात कर लेते हैं यूएसबी पोर्ट के बारे में जो कि सबसे इंपोर्टेंट चीज होती है। तो यहां पर आपको 3 यूएसबी पोर्ट देखने को मिलती है। दूसरी अगर हम एचडीएमआई पोर्ट की बात करें तो यहां पर आपको 4 एचडीएमआई पोर्ट देखने को मिलती है। आपको यहां पर 1 इथरनेट पोर्ट भी देखने को मिलती है। एनएफसी की बात करें तो दुर्भाग्यपूर्ण यहां पर आपको एनएफसी पोर्ट देखने को नहीं मिलती। और एक खुशखबरी की बात यह है कि यहां पर आपको एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी देखने को मिलती है।
Supported format
अडियो सपोर्ट कि अगर हम बात करते यहां पर आपको ढेर सारी ऑडियो सपोर्टेड मिलेंगी। जैसे कि AC3(Dolby Digital), MP2, MP3, MPEG, WMA इत्यादि। अगर हम वीडियो फॉर्मेट की बात करें तो यहां पर आपको ढेर सारी वीडियो फॉर्मेट भी देखने को मिलेंगी जैसे कि SUPPORTEDAC3(Dolby Digital), MP2, MP3, MPEG, WMA इत्यादि।
अगर हम इमेज सपोर्ट की बात करें तो यहां पर आपको jpeg इमेज सपोर्ट मिलती है।
Audio
यहां पर आपको चार स्पीकर देखने को मिलते हैं जो कि हर एक स्पीकर बस 10 वाट की एनर्जी कंज्यूम करते हैं। यानी कि कुल मिलाकर 40 वाट। यह आपको स्टीरियो साउंड की सुविधा भी देखने को मिलती है।
Pricing
कीमत की अगर बात करें तो यह टीवी आपको ₹1,310,430 मैं देखने को मिल सकती है।
Samsung QA82Q900RBK 82 Inch QLED 8K UHD TV Specifications :
General
Brand
Samsung
Model
QA82Q900RBK 82 inch QLED 8K UHD TV
Series
Q
Box Contents
Television(TM1990C), Batteries, Samsung Smart Control, No Gap Wall-mount, Vesa Wall Mount, Power Cable, Slim Gender Cable, User Manual & Warranty Card
Display
Type
QLED
Size(Diagonal)
82 Inch
Resolution
8K UHD, 7680 x 4320 Pixels
Local-Dimming
Aspect Ratio
16 : 9
Horizontal Viewing Angles
178 Degrees
Vertical Viewing Angles
178 Degrees
3D TV
No
Curved TV
No
Ultra Slim TV
Other Display Features
Quantum Processor 8K, Analog Clean View, Digital Clean View, Eco Sensor, Micro Dimming, Quantum Dot Color