EducationTech News

Google Tum Pagal Ho | Google Kya Tum Pagal Ho (सही जवाब)

Google Tum Pagal Ho: गूगल पागल नहीं है बल्कि आप इससे उस समय ऐसे सवाल करते है, जब आपका टाइम पास नहीं होता है.

Google Tum Pagal Ho – बिलकुल नहीं, गूगल पागल नहीं है बल्कि आप खुद के एंटरटेनमेंट के लिए उससे उलटे पुल्टे सवाल पूछते रहते हो, जोकि उसके Data Base में मौजूद ही नहीं होता है. जिसके चलते वो आपको आपके जवाब के कोई खास Response नहीं दे पाती है और फिर वो आपसे सॉरी भी मांगती है. जिसका मुख्य कारन है की उसने आपको वो जानकारी नहीं प्रदान की है जोकि आप उससे चाहते थे.

लेकिन यहाँ पर मुद्दा ये आता है की क्या सच में गूगल पागल है या नहीं, ऐसे में लोग अक्सर अपने दिल को तस्सली के लिए Google Assistant से यही उट पटांग सवाल पूछते रहते है. जैसे की Google Tu Pagal Hai या फिर Google Tum Pagal Ho Kya आदि. तो चलो हम जानने की कोशिश करते है की Google Kya Tum Pagal Ho इसका गूगल अस्सिस्टेंट क्या जवाब देगा/देगी.

Google Tu Pagal Hai
Google Tu Pagal Hai

इसके अलावा हम ये भी जानेगें की गूगल अस्सिस्टेंट में आप गूगल अस्सिस्टेंट की voice को कैसे चेंज कर सकते है. यदि भाषा बदलना चाहते हो तो आपको उसके कैसे चेंज कर सकते हो, उसके बारे में भी बताएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे.

Google Tum Pagal Ho ?

क्या सच में गूगल पागल है, क्युकी अक्सर सभी लोगो के दिमाग में एक यही सवाल घूमता रहता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की गूगल पागल नहीं है बल्कि आप इससे उस समय ऐसे सवाल करते है, जब आपका टाइम पास नहीं होता है. जोकि गूगल के पास आपके इन सभी सवालों का जवाब नहीं होता है. जिससे की आपके सवाल “क्या गूगल तुम पागल हो” का सही जवाब नही दे पाती है, क्युकी गूगल अस्सिस्टेंट को आपके हेल्प के लिए बनाया गया है. जिससे की वो आपकी मदद कर सके.

जैसा की आप सभी को पता ही है की इसको किसी भी प्रकार के उट पटांग के कामो के लिए कोई भी डाटाबेस नहीं प्रदान किया है. जिस कारन ये आपको सही और सटीक जवाब नहीं दे पाती है और फिर आपके सवाल “गूगल तुम पागल हो” को लेकर इसको ये लगता है की इसने कोई गलती कर दी है. जिसके चलते वो आपसे सॉरी मांगती है और उसके साथ ही साथ आपसे फीडबैक भी मांगती है. जिससे की वो आपके सवालों के दिए गये जवाब को समझ कर उसको आपकी जरुरत के हिसाब से खुद को अपग्रेड कर सके.

सवाल: गूगल क्या तुम पागल हो?

जवाब: गलती के लिए माफ़ी, मैं अब भी सब सीख रही हूँ. आपकी मदद से और बेहतर हो जाउंगी, पक्का

Read More: HD Movies Hub South Hindi Dubbed | HD Movie Hub Download | HD Hub 300MB Movie Download?

Read More: Gmail Account Delete Kaise Kare | Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare ?

Google Aap Pagal Ho ?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है, की गूगल आपके इस प्रकार से सवालों को सही से समझ नहीं पाता है, क्युकी इस प्रकार के सवाल उसके data base में मौजूद ही नहीं है. इसलिए गूगल अस्सिस्टेंट आपको कुछ इस प्रकार से जवाब देता है “गलती के लिए माफ़ी, मैं अब भी सब सीख रही हूँ. आपकी मदद से और बेहतर हो जाउंगी, पक्का.” क्युकी इसको लगता है की इसने कोई गलती कर दी है जोकि आप उसको पागल बोल रहे हो. इसलिए वो आपसे सॉरी फील कर रही है.

Google Assistant Voice को कैसे चेंज करे?

Step 1. गूगल अस्सिटेंट में voice चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल अस्सिटेंट में आ जाना है

Step 2. और उसके बाद प्रोफाइल पर क्लिक करना है.

Step 3. आपको Assistant Voice & Sounds पर क्लिक करना है.

Step 4. आपके सामने 2 रंग दिखाई देंगे. यदि Orange रंग पर है तो आपके गूगल अस्सिटेंट में आदमी/लड़का बोलेगा.

Step 5. अगर आप लाल रंग चुनते हो तो गूगल अस्सिटेंट में लड़की की आवाज आनी शुरू हो जाएगी. इस प्रकार आप अपने गूगल अस्सिटेंट में आवाज बदल सकते हो.

Google Tum Pagal Ho Kya

Google Assistant Language कैसे बदले?

यदि आपके गूगल असिस्टेंट के लैंग्वेज (भाषा) बदल गयी है और उसको पुनः बदलना चाहते हो तो ऐसे में आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

Step 1. आपको Google Assistant में आकर प्रोफाइल पर क्लिक करना है.

Step 2. उसके बाद Languages पर क्लिक करना है.

Google Kya Tum Pagal Ho
Google Kya Tum Pagal Ho

Step 3. आपको जिस भी लैंग्वेज को सेट करना है, उसके उपर क्लिक करना है

Step 4. और बेक आ जाना है और आपके गूगल असिस्टेंट की भाषा बदल जाएगी.

Google Tum Pagal Ho
Google Tum Pagal Ho

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Google Tum Pagal Ho व् क्या सच में Google Tu Pagal Hai या फिर Google Assistant Voice को कैसे चेंज करे के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button