AndroidApps

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं | मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें | मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप है?

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं: आपको अपने फ़ोन में Speaker Cleaner app का इस्तेमाल करना होगा. जिसके लिए आपको frequency सेट करके test करना होगा.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं: आपको अपने फ़ोन में Speaker Cleaner App को ओपन करना है और उसके बाद Vibrate Cleaner पर क्लिक करना है. उसके बाद आपको Volume Full करके Strong Option को choose करना है और Play Icon पर क्लिक कर देना है. आपको पुरे 100% होने तक wait करना है. जिससे की आपके फ़ोन में वाइब्रेशन होने के कारन फ़ोन स्पीकर में फसी हुई सारी गंद निकल जाएगी और आवाज खुल कर आने लग जाएगी.

समय के साथ ही साथ हमारी सभी चीज़े धीरे धीरे पुरानी होने लगती है, ऐसे में फर्क नहीं पड़ता की वो कौन सा प्रोडक्ट है. ठीक इसी प्रकार जब हम फ़ोन लेते है तो उसकी आवाज काफी तेज़ होती और समय के साथ ही साथ कई बारी उसकी आवाज कम हो जाती है और फिर हमको नहीं पता लग पाता है की आखिरकार हमारे फ़ोन के स्पीकर को हुआ क्या है.

यदि आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है और आपके फ़ोन की आवाज कम हो गयी है लेकिन आपको नहीं पता है की फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं, जिसके चलते आप गूगल पर फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं या फिर मेरे मोबाइल की आवाज इतनी कम क्यों है? या फिर इसके अलावा मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप है? आदि लिख कर सर्च करने लगते हो.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं
फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं

और आपको बहुत सारे रिजल्ट भी मिल जाते है जोकि उनमे बताये हुए तरीके 100% Working नहीं होते है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले है. जिसकी मदद से आप Guarantee के साथ अपने फ़ोन की आवाज 100% बढ़ा सकते हो. तो चलते हम सीधे मुद्दे पर और जानने की कोशिश करते है की कैसे हम अपने फ़ोन की आवाज कैसे बढायें.

फ़ोन की आवाज क्यों कम हो जाती है?

फ़ोन की आवाज कैसे बढाए जानने से पहले हम ये जान लेते है की आखिरकार हमारे फ़ोन की आवाज कम क्यों हो जाती है तो इसका सीधा सा जवाब है की आप अपने फोन की सही से केयर नहीं करते हो. यानि की आप अपने फ़ोन को कही भी – कैसे भी छोड़ देते हो. जिस कारन आपके फ़ोन के स्पीकर में धुल मिट्टी जमने लगती है और धीरे धीरे आवाज कम होने लगती है या फिर आप अपने फ़ोन के उपर कभी गलती से पानी गिरा दिए हो. जोकि आपके फ़ोन के साथ ही साथ आपके फ़ोन के स्पीकर को भी डैमेज करता है और आपके फ़ोन की आवाज कम हो जाती है.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं ?

यदि आपके फ़ोन की आवाज कम हो गयी है और अब आप मोबाइल में आवाज कैसे बढाए के बारे में जानना चाहते हो तो आप निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सकते हो.

First Process: Auto Cleaner

Step 1. आपको Auto Cleaner पर क्लिक करना है.

Step 2. इसके बाद आपको Play Icon पर क्लिक कर देना है.

Step 3. अब आपके फ़ोन में Music (Long Beep) बजता रहेगा, जब तक 100% न हो जाता.

Step 4. और उसके बाद Volume Boos (Test) को फुल कर देना है

Step 5. और फिर प्ले आइकॉन पर क्लिक करना है.

मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें
मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें

Note: आपको ठीक इसी प्रकार अपने EAR वाले आप्शन को भी टेस्ट कर लेना है.

Optional: Manual Cleaner

यदि आप चाहो तो आप मैनुअली भी अपने फ़ोन स्पीकर को क्लीन कर सकते हो. जिसके लिए Manual Cleaner पर क्लिक करना है और अपने हिसाब से Frequency को सेट करना है. उसके बाद प्ले कर देना है. जिसको कम से कम 2 से 3 मिनट तक ऐसे ही छोड़ देना है.

Read More: HD Movies Hub South Hindi Dubbed | HD Movie Hub Download | HD Hub 300MB Movie Download?

Read More: Gmail Account Delete Kaise Kare | Mobile Se Gmail Account Kaise Delete Kare ?

Final Process: Vibrate Cleaner

Step 1. आपको Speaker Cleaner app को ओपन कर लेना है.

Step 2. और उसके बाद आपको Volume को Full कर देना है.

Step 3. उसके बाद Vibrate Cleaner पर क्लिक करके Strong को सेलेक्ट करना है.

Step 4. अब PLAY ICON पर क्लिक करना है.

फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं

Step 5. आपको पुरे 100% होने तक wait करना है.

Step 6. इसके बाद आपको Volume Boost (Test) को भी फुल कर देना है.

Step 7. और Play Icon पर क्लिक करना है.

Step 8. अब आपके फ़ोन में Music Play हो जायेगा. जिसको लगभग 1 मिनट तक बजने देना है.

मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप है
मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप है

मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें? (बोनस टिप्स)

  • आपको अपने फ़ोन को ज्यादा नमी वाली जगह नहीं रखना है, क्युकी ऐसा करने से जोभी आपके फ़ोन स्पीकर में धुल मिट्टी होगी, नमी के कारन आपके फ़ोन के स्पीकर में ही जम जाएगी.
  • आप अपने फ़ोन के लिए Volume Booster Apps का इस्तेमाल कर सकते हो.
  • अपने फ़ोन को कभी भी फेंके नहीं, क्युकी कई बार ऐसे करने से आपके फ़ोन के स्पीकर तार टूट जाते है और आवाज आनी बंद हो सकती है.
  • अगर आपके फ़ोन के स्पीकर सही है लेकिन आवाज कम है तो आप VLC, MX Player app का इस्तेमाल कर सकते हो. जिससे आपके फ़ोन की आवाज 2X Multiply हो जाएगी.
  • अपने फ़ोन को हमेशा के लिए वाइब्रेशन मोड ओन करके रखे. जिससे की कभी भी आपके फ़ोन के स्पीकर में धुल मिटटी ही नहीं जमेगी. अगर धुल मिटटी जमती भी है तो आपके फ़ोन में वाइब्रेशन on होने के कारन धुल मिट्टी निकल जाएगी.

F&Q in Hindi

मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें?

आपको अपने फ़ोन में Speaker Cleaner app से टेस्ट करना होगा. जिसके लिए आपको अपने हिसाब से frequency को सेट करके try करना होगा.

मोबाइल की आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा ऐप है?

आवाज बढाने के लिए वैसे तो बहुत सारे apps है लेकिन सबसे बेस्ट Speaker Cleaner है.

मेरे मोबाइल की आवाज इतनी कम क्यों है?

आपके फ़ोन के स्पीकर में धुल मिटटी जम गयी है, जिसके लिए आप अपने फ़ोन में Volume Booster का इस्तेमाल कर सकते हो.

आवाज बढ़ाने के लिए कौन सा बटन दबाएं?

आवाज बढाने के लिए Volume UP Key को प्रेस करना है, जबकि कम करने के लिए Volume Down Key को Press करना होता है.

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं या फिर मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे तेज करें? के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button