1 Number Se 2 Mobile Me WhatsApp Kaise Chalaye | 1 WhatsApp 2 Mobile Me Kaise Chalaye | Ek WhatsApp Do Mobile Me Kaise Chalaye Same Number without WhatsApp Web?
1 Number Se 2 Mobile Me WhatsApp Kaise Chalaye – आपको नार्मल WhatsApp को ओपन करके आपको language को choose करके Agree and Continue पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक कर Link a Device पर क्लिक करना है. अब आपको अपने दुसरे मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना है जिसका WhatsApp आप अपने पहले मोबाइल में चलाना चाहते हो, इसके बाद आपको Linked Devices पर क्लिक Link a Device पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको पासवर्ड ऐड करके उसके बाद ok पर क्लिक करना है. अब आपको दुसरे फ़ोन के स्कैनर से पहले फ़ोन के barcode को स्कैन करके अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन कर लेना है.
Contents
1 WhatsApp 2 Mobile Me Kaise Chalaye
एक ह्वाट्सऐप दो मोबाइल में चलाने के लिए हमे दूसरे फ़ोन में ऑफिसियल ह्वाट्सऐप को डाउनलोड करने के बाद फिर दूसरे फ़ोन के ह्वाट्सऐप से स्कैन करना है. फिर आपका एक ह्वाट्सऐप दो मोबाइल में चला सकते है.
अक्सर हम सभी चाहते है की हम एक साथ अपने ही WhatsApp को 2 – 2 डिवाइस में चलाये या फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति के WhatsApp को अपने मोबाइल में चलाना चाहते हो, जोकि आपके दिल के बहुत पास हो और ऐसे में आपको लगता है की वो आपको चीट कर रह है. जिसके चलते ऐसे में आप उसके WhatsApp को अपने मोबाइल में चलाना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Ek Mobile Number Se 2 WhatsApp Kaise chalaye.
ऐसे में आपको पूरी जानकारी न होने के कारन आप गूगल पर एक व्हाट्सएप दो मोबाइल में कैसे चलाएं for Android & iPhone या फिर How to Use Same WhatsApp in Two Phone व् Ek WhatsApp Do Mobile Me Kaise Chalaye Same Number without WhatsApp Web आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है. जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में 1 Number Se 2 Mobile Me WhatsApp Kaise Chalaye के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ समझाएगें. इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे. जिससे की Ek WhatsApp 2 Mobile Me Kaise Chalaye Permanent को लेकर किसी भी प्रकार की आपको कोई भी समस्या न हो.
1 number se 2 mobile me whastapp kaise chalaye
यदि आप अपने 1 नंबर से 2 whatsapp चलना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Ek Number Se 2 Phone Me Whatsapp Kaise Chalaye तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो. जहाँ पर हम आपको Ek Number Se Do WhatsApp Kaise Chalayen इसके बारे में बारीकी से बताएगें.
- एक ही नंबर से दो मोबाइल में एक ही whatsapp चलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में नार्मल whatsapp को ओपन कर लेना है और उसके बाद आपको अपनी language को choose करके arrow यानि की next वाले बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Agree and Continue Button पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अब आपको यहाँ पर 3 डॉट वाले आप्शन पर क्लिक करना है और Link a Device वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अब आपके सामने एक barcode आ जायेगा.
Read more: WhatsApp Status Download App | WhatsApp Status Download Kaise Kare Hindi
Read more: GB WhatsApp Apk Download | GB WhatsApp Download Old Version | GB WhatsApp Pro V17.20 Update ?
i-Phone में आ जाना है
- अब आपको अपने i-Phone में WhatsApp को ओपन कर लेना है और उसके बाद settings वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको Linked Devices वाले आप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपको Link a Device पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल का पासवर्ड टाइप करके ok बटन पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके IOS में एक QR Scanner ओपन हो जायेगा. जिसको आपको अपने Android Phone के barcode को स्कैन करना है. इसके बाद आपका WhatsApp दुसरे फ़ोन में ओपन हो जायेगा वो भी किसी किसी थर्ड पार्टी app के. इस प्रकार आप अपने एक ही WhatsApp को 2 मोबाइल में चला सकते है.
निष्कर्ष:
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को 1 WhatsApp 2 Mobile Me Kaise Chalaye या फिर Ek WhatsApp Do Mobile Me Kaise Chalaye के बारे में अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में बता सकते है. हमे आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है.